*थाना दुर्गागंज पुलिस टीम को मिली सफलता*
भदोही। कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने व जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी के रोकथाम के दृष्टिगत डॉ0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा पुरस्कार घोषित/वारंटी/वांछित व आपराधिक घटनाओं में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सख्त निर्देश दिए गए हैं।
उक्त निर्देश के क्रम में थाना दुर्गागंज पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान चपरिया तिराहे के पास से थाना का टॉप-टेन व हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त हरिकेश सिंह पुत्र अवधनारायण सिंह निवासी ग्राम भण्डा थाना दुर्गागंज जनपद भदोही को एक झोले में 20 शीशी देशी नाजायज शराब के साथ गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-16/2023 धारा-60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए चालान मा0 न्यायालय किया गया।
गिरफ्तारशुदा टॉप-10/ हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त के विरुद्ध हत्या के प्रयास, गुंडा, आबकारी व आयुध अधिनियम सहित गम्भीर अपराधों के लगभग डेढ़ दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं।
गिरफ्तारशुदा टॉप-10/ हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त हरिकेश सिंह का आपराधिक इतिहास-
01.मु0अ0सं0-166/99 धारा-60 आब0अधि0 थाना दुर्गागंज जनपद भदोही
02.मु0अ0सं0- 111/2000 धारा-307/394/411 भा0द0वि0 थाना दुर्गागंज जनपद भदोही
03 .मु0अ0सं0-05/01 धारा-25 A. ACT. थाना दुर्गागंज जनपद भदोही
04 .मु0अ0सं0-226/01 धारा-3(1) गुण्डा अधि0 थाना दुर्गागंज जनपद भदोही
05.मु0अ0सं0-243/02 धारा-110 जी थाना दुर्गागंज जनपद भदोही
06.मु0अ0सं0- 246/02 धारा-25 A ACT. थाना दुर्गागंज जनपद भदोही
07. मु0अ0सं0-190/03 धारा- 3(1) गुण्डा अधि0 थाना दुर्गागंज जनपद भदोही
08 .मु0अ0सं0-128/07 धारा-25 A ACT. थाना दुर्गागंज जनपद भदोही
09.मु0अ0सं0-64/07 धारा-110 जी थाना दुर्गागंज जनपद भदोही
10.मु0अ0सं0-363/07 धारा-60 आब0अधि0 थाना दुर्गागंज जनपद भदोही
11.मु0अ0सं0- 09/19 धारा-110 जी थाना दुर्गागंज जनपद भदोही
12.मु0अ0सं0-27/2010 धारा-110 जी थाना दुर्गागंज जनपद भदोही
13.मु0अ0सं0-297/07 धारा-223/224 भादवि थाना ज्ञानपुर जनपद भदोही
14.मु0अ0सं0-16/2023 धारा-60 आबकारी अधि0 थाना दुर्गागंज जनपद भदोही
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम
उ0नि0 हरिवंश प्रताप, हे0कां0 वीरेंद्र कुमार तिवारी थाना दुर्गागंज जनपद भदोही
Apr 04 2023, 11:27