/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz जहरखुरानी गिरोह ने युवक को बनाया निशाना की लूटपाट सड़क किनारे फेंका Farrukhabad1
जहरखुरानी गिरोह ने युवक को बनाया निशाना की लूटपाट सड़क किनारे फेंका


नवाबगंज /फर्रुखाबाद । जहरखुरानी गिरोह के सदस्यों ने एक युवक को अपना निशाना बनाकर लूटपाट करने के बाद युवक को बेहोशी हालत में में सड़क के किनारे फेंक कर चले गए । राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी कि मौके पर पहुंची, पीआरवी ने अचेत अवस्था में युवक को सीएचसी में ले जाकर भर्ती कराया जहां युवक का इलाज कराया जा रहा है ।

थाना क्षेत्र के कस्बा मंझंना सूर्य कुमारी इंटर कॉलेज के पास सोमवार की सुबह किसी राहगीर ने डायल 112 पुलिस को सूचना दी कि कस्बा मंझना में एक व्यक्ति बेहोशी की हालत में रोड के किनारे पड़ा है । सूचना पाकर थाने की पीआरबी 26 60 के चालक पिंकू तथा कांस्टेबल राजपाल सिंह सत्येंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और बेहोशी की अवस्था में पड़े युवक को अपनी सरकारी कार में लेकर के आए और युवक को सीएचसी नवाबगंज मे भर्ती कराया गया,जहां युवक को डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है ।

कुछ होश आने पर युवक ने बताया कि वह जनपद बदायूं के कस्बा मुगर्रा निवासी कृष्ण पाल सिंह का पुत्र रायसिंह है । वह हरियाणा के करनाल में एक निजी कंपनी में नौकरी करता है ।वापस आ रहा था तभी रास्ते में किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसको पेप्सी ठंडा पिला दिया जो बेहोश हो गया उसके पास दो मोबाइल और नगदी सहित सारा सामान गायब हो गया था । युवक बेहोशी हालत में कस्बा मंझना में स्थित सूर्य कुमार इंटर कॉलेज के पास पड़ा हुआ था । उसको यह नहीं मालूम कि वह यहां पर कैसे आया है खबर लिखे जाने तक युवक का प्राथमिक उपचार किया जा रहा था ।

विहिंप ने पौराणिक शिवालय को अवैध कब्जे से मुक्त कराने की मांग, डीएम को सौंपा ज्ञापन


फर्रुखाबाद। विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर 4 सूत्री ज्ञापन जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह को सौंपा है जिसमें परिषद के पदाधिकारियों ने कहा है कि मुस्लिम समाज द्वारा रमजान माह का बहाना लेकर लाउडस्पीकर पुनः चालू कर लिए हैं ।

उन्होंने कहा कि मजारों के नाम पर अतिक्रमण शुरू किया गया है जहां एक बीघा कब्रिस्तान है वहां वहां 6 बीघा जमीन घेरकर नया निर्माण कराया जा रहा है l उन्होंने कहा कि कुछ स्थानों पर प्राचीन मंदिरों पर मजार बनाकर अवैध कब्जे किए गए हैं ।

उन्होंने कहा कि जिले की कायमगंज तहसील क्षेत्र के शिवराई मठ गांव में स्थित पौराणिक शिवालय पर ऐसे ही मजार बनाकर कब्जा कर लिया गया है ऐसे मामलों की तत्काल जांच कराई जाए और अवैध कब्जे को मुक्त करा कर स्थानीय समाज को सौंपा जाए ।

उन्होंने कहा कि काहना गौशाला सकवाई में जांच करने पर कमी पाई गई 6 गाय मरी और 7 गाय दम तोड़ने की कगार पर हैं lपरिषद के पदाधिकारियों ने मामलों की जांच कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है ।

सरस्वती इंटर कॉलेज की प्रवेश परीक्षा में हुईं सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में


फर्रुखाबाद । सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में रविवार को प्रवेश परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में आयोजित की गई इस दौरान 223 विद्यार्थियों ने प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित हुए । विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के तहत भारतीय शिक्षा समिति कानपुर द्वारा संचालित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में रविवार को प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया ।

इस परीक्षा में कक्षा 6, 9 और कक्षा 11 की कक्षाओं में प्रवेश के लिए 223 विद्यार्थियों ने परीक्षा में प्रतिभाग किया । कॉलेज के प्रधानाचार्य ओम प्रकाश शुक्ल ने बताया कि परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी छात्रों का चयन मेरिट के आधार पर होगा । उन्होंने कहा कि कक्षा 11 में प्रवेश के लिए स्थान सीमित है अभिभावकों के आग्रह पर यह परीक्षा कराई गई है जो इस परीक्षा में सफल नहीं होंगे उनका प्रवेश नहीं लिया जाएगा ।

उन्होंने कहा कि प्रवेश परीक्षा का मकसद छात्रों की प्रतिभा को परखने और उसका परीक्षण करने के लिए किया गया है उन्होंने कहा कि प्रवेश परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र एवं मूल्यांकन कोडिंग की व्यवस्था की गई है प्रवेश परीक्षा प्रभारी श्रीमती मानसी तिवारी ने परीक्षा को शांतिपूर्ण वातावरण संपन्न कराई गई ।

इस मौके पर ओमप्रकाश तिवारी कुलदीप बाजपेई अमित शर्मा सुनील कुमार कटिहार पुष्पेंद्र दीक्षित मानसी जितेंद्र प्रांजल ओंकार ईश्वरी रानी प्रीति लक्ष्मी चेतना प्रतीक नेहा अरुण सत्य प्रकाश एवं समस्त कर्मचारी बंधु का परीक्षा में पूर्ण सहयोग रहा ।

दरिंदों ने युवती की हत्या करने के बाद, उसके चेहरे पर केमिकल डालकर शिनाख्त मिटाने का किया प्रयास


फर्रुखाबाद। दरिंदों ने युवती की हत्या करने के बाद उस के शव को सड़क किनारे फेंकने से पहले उसके चेहरे पर केमिकल डालकर शिनाख्त मिटाने का पूरा प्रयास किया गया l सड़क किनारे युवती का झुलसा हुआ शव देखकर क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

थाना कंपिल पुलिस को रविवार की सुबह सूचना मिली की अटेना मार्ग से कारव रोड पर कुछ ही दूरी पर एक युवती का चेहरा झुलसा हुआ शव पड़ा है। कंपिल थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर आरके सिंह एवं हल्का इंचार्ज मोहम्मद सरताज ने मौके पर पहुंच कर देखा और पड़ताल की तो युवती का शव उल्टा पड़ा हुआ था युवती सलवार कुर्ता पहने हुए है l थानाध्यक्ष ने फॉरेंसिक टीम एवं सर्विलांस टीम को तत्काल सूचना दी l

पुलिस को घटनास्थल के निकट प्लास्टिक की खाली बोतल पड़ी मिली जिसमें केमिकल की दुर्गंध आ रही थी। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि इसी केमिकल को चेहरे पर डालकर युवती के चेहरो को झुलसाया गया जिससे उसकी शिनाख्त ना हो सके। शव को देखने के लिए आस पास के लोगों की काफी भीड़ लग गई लेकिन भीड़ के चलते युवती की शिनाख्त नहीं हो सकी।

पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, उपनिरीक्षक मोहम्मद सरताज ने बताया की पोस्टमार्टम के दौरान युवती के साथ दुष्कर्म की आशंका में स्लाइड बनाकर जांच किए जाने का उल्लेख किया गया है।

युवती के शव का पैनल से पोस्टमार्टम कराने एवं पीएम के दौरान वीडियोग्राफी कराए जाने की सिफारिश की है। उन्होंने बताया कि लगभग 28 वर्षीय युवती सफेद रंग का शूट कडाईदार व काले रंग की पजामी पहने हुए है उसके गले में गुलाबी रंग का दुप्पटा, बाए हाथ में कांच का पीले रंग का कड़ा था। गले में लाल पीले रंग की मोती की माला व बालों में सफेद रंग का क्लेचर लगा था।

युवती के दाहिने पैर में काले रंग का धागा बधा था चेहरा बुरी तरह जला था। उन्होंने कहा कि यदि किसी को युवती के बारे में कोई जानकारी हो या पहचानते हो तो थाना कंपिल के मोबाइल नंबर 9454403323 अथवा 7862009600 पर सूचितकरे।

इस दौरान सीओ सोहराब आलम ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों को बताया कि जल्द ही युवती की शिनाख्त करने के बाद घटना का खुलासा किया जाएगा।

*स्कूल चलो अभियान का आज से शुभारंभ, गली मोहल्लों में निकाली गई रैली*


फर्रुखाबाद- स्कूल चलो अभियान का शासनादेश के अनुसार शनिवार को शुभारंभ हुआ है। अभियान के तहत छात्र छात्राओं को पुस्तक वितरण नामांकन से सभी विद्यालय गुलजार हुए। विकासखंड क्षेत्र के सभी विद्यालयों में शासनादेश के अनुसार शनिवार को स्कूल चलो अभियान तथा पुस्तक वितरण अभियान खंड शिक्षा अधिकारी अमर सिंह राणा के निर्देशन में खंड शिक्षा कार्यालय के समस्त कर्मचारियों ने विद्यालय वार विद्यालय पुस्तकों का वितरण करवाया जिसमें जिसमें क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय सिर मौरा बांगर खंड शिक्षा अधिकारी अमर सिंह राणा ने अपने समस्त कर्मचारियों के साथ पहुंचकर पुस्तक वितरण करवाया जिसमें उन्होंने मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष को बनाया पुस्तक वितरण अभियान में खंड शिक्षा अधिकारी ने सभी शिक्षकों से अपील की कि वह शत प्रतिशत छात्रों का नामांकन करा कर अच्छे ढंग से पढ़ाई करने का कार्य करें।

शिक्षक एक छात्रों के लिए कोरी किताब जैसे हैं उसमें जैसा लिखा जाएगा वैसे ही छात्र बन जाएंगे इसलिए सभी शिक्षक अपने-अपने विद्यालयों में सभी छात्र छात्राओं को अच्छे ढंग से पड़ा है जिससे कि विद्यालय का नाम रोशन हो आगे चलकर वहीं छात्र देश का भाग्य तय करेंगे इसलिए कोई एक शिक्षक पढ़ाई के मामले में कथित आना इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी ए आर पी पंकज यादव प्रधानाध्यापक उत्तर माध्यमिक विद्यालय नवनीत कुमार प्रधानाध्यापक चांदपुर सुरेश चंद्र यूटा ब्लाक अध्यक्ष सत्यबीर सिंह यादव प्रतिमा संगीता शिवानी अर्चना सहाना परवीन अभय गंगवार आदि लोग मौके पर मौजूद रहे।

प्राथमिक विद्यालय कस्बा नवाबगंज प्रधानाध्यापक संजीव रंजन विद्यालय को सजा सजा करो आज लगभग आधा सैकड़ा से अधिक बच्चों का नामांकन कराया सहायक अध्यापक प्रशांत कटियार संजीव रंजन घर-घर जाकर बच्चों को बुलाने का कार्य किया तथा उनका नामांकन करवाया वहीं प्राथमिक विद्यालय जाफर नगर में प्रधानाध्यापक इंचार्ज प्रधानाध्यापक सुनील कुमार बच्चों का नामांकन कराया उच्च प्राथमिक विद्यालय नगला बारग में प्रधानाध्यापिका किताब श्री विद्यालय में पहुंचे बच्चों का सत प्रतिशत नामांकन करा करो सभी अध्यापकों ने अपने-अपने विद्यालयों में छात्रों को पुस्तक वितरण किया गया।

एसपी ने किया मेरापुर थाने का निरीक्षण


फरुखाबाद lपुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा द्वारा थाना मेरापुर का औचक निरीक्षण किया इस दौरान महिला हेल्प डेस्क/थाने के अभिलेखों एवं अपराध रजिस्टर को चेक किया तथा संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना मेरापुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रसीदपुर में हुई चोरी की घटना के संबंध में मौके पर जाकर घटनास्थल की जांच की गई एवं संबंधित को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

*सीडीपीओ ने लगाया कोटेदारों पर आरोप, पूर्ति निरीक्षक के लिए 22 कोटेदारों के खिलाफ किया नोटिस जारी*


फर्रुखाबाद- बाल विकास परियोजना अधिकारी राजेपुर संजय सचान द्वारा अनुपूरक पोषाहार 2022-23 के संदर्भ में 10 फरवरी 2022 के द्वारा पूर्ति निरीक्षक को नोटिस जारी करते हुए कहा कि मेरे द्वारा कोटेदारों की जांच की गई, जिसमें पाया गया कि उनके द्वारा आंगनबाड़ी के लाभार्थियों का आवंटित पोषाहार का वितरण 2 वर्षों से नहीं किया जा रहा है।राशन के दुरुपयोग की संभावना है।

सहायक परियोजना अधिकारी ने 5 अप्रैल 2022 को स्पष्टीकरण की मांग की जिसमें खंडोली,चचुपुर जटपुरा, सरहा,अमृतपुर, कोलासोता,करनपुर दत्त,निविया, तेरा अकबरपुर, महमदगज,भरखा ,नगला केवल,उजरामऊ, कनका पुर,बदनपुर आतर,अलादपुर भटौली,अंबरपुर,भरेहपुर, किराचन,हुसैनपुर हड़ई , कड़क्का, अमैयापुर शामिल है जबकि अमैयापुर कोटेदार जय देवी कठेरिया द्वारा बताया गया कि हमें आज तक आंगनवाड़ी केंद्रों का कोई राशन प्राप्त नहीं हुआ। कनकापुर का विभाग से राशन ही नहीं मिल रहा है। अमृतपुर में केवल 2 केंद्रों का राशन सुखेंद्र कोटेदार ही उठा रहे हैं। जबकि सीडीपीओ राजेपुर संजय सचान द्वारा मनगढ़ंत नोटिस जारी किया जा रहा है। दर्जनों कोटेदारों द्वारा बताया गया कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा कभी भी वितरण स्लिप नहीं दी जाती है अन्य आंगनबाड़ियों द्वारा राशन वितरण भी नहीं किया जा रहा है।

जिस पर जिला पूर्ति अधिकारी सुरेंद्र यादव ने सीडीपीओ को राशन वितरण स्लिप ब सूची उपलब्ध कराने के लिए कहा। लाभार्थियों के बयान के आधार पर लिफ्ट अधिकारियों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए। पूर्ति निरीक्षक ने गांव में पहुंचकर लाभार्थियों से जानकारी की। लाभार्थियों द्वारा बताया गया कि पोष्टाहार (तेल दलिया दाल) तो दूसरे से तीसरे महीने में वितरित हो जाती है लेकिन चावल आंगनबाड़ियों द्वारा कभी भी नहीं दिया जाता है। इससे आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों में हड़कंप मचा हुआ है पूर्ति निरीक्षक नेहा गुप्ता ने बताया सीडीपीओ संजय सचान द्वारा नोटिस जारी किया गया है अगर दोष सिद्ध हुआ तो।दोषी कोटेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी यदि इसमें कोई आंगनबाड़ी या संबंधित अधिकारी इसमें लिप्त पाए गए तो उन पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

*डीएम ने कोटेदारों की शिकायत पर बीडीओ को लगाई फटकार, दी निलंबन की चेतावनी*


फर्रुखाबाद- संपूर्ण समाधान दिवस का तहसील अमृतपुर सभागार में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजन किया गया। इस दौरान उन्होंने फरियादियों की शिकायतें सुनी सुनकर समय से अधिकारियों को निस्तारण करने के निर्देश दिए, साथ ही परियोजना अधिकारी राजेपुर संजय सचान ने तहसील के लगभग 2 दर्जन कोटेदारों के खिलाफ आंगनबाड़ी का राशन न देने की शिकायत की तो गूजरपुर पमारान में आवास धारकों की मनगढ़ंत आख्या देने के आरोप में जिलाधिकारी ने बीडीओ राजेपुर कौशल कुमार गुप्ता को कड़ी फटकार लगाते हुए तहसील सभागार से बाहर का रास्ता दिखा दिया और निलंबन की चेतावनी दे डाली।

चाचू पुर निवासी धर्मवीर ने अपनी पुत्री को मारने पीटने दहेज की मांग करने की दामाद के खिलाफ शिकायत दी। तो सालनी, सुनील कुमार ,कीर्ति ने सहायक बाल विकास परियोजना अधिकारी राजेपुर संजय सचान पर मनमानी कर शासन के आदेशों को अनदेखा कर समूह को राशन (पोष्टाहार) न देकर सीधे आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को दे देते है वहां पोष्टाहार वितरण नहीं करती है और रुपए लेने का आरोप लगाते हुए शिकायत पत्र दिया। रामदेवी ने प्रधानमंत्री आवास धर्मेंद्र एडवोकेट ने तहसील बिस्तर से कुर्सी चोरी होने की शिकायत की। सविता देवी ने आवास दिलवाने। राकेश नगला उसने विरासत दर्ज करवाने रामसहाय चपरा ने पुलिस उत्पीड़न रोकने। पूजा पत्नी आदर्श आशीष प्रताप निवासी रतन दिव्यांग दिलवाने की मांग की सर्वेंद्र यादव निवासी अमृतपुर में होली की भूमि से अतिक्रमण हटाने की शिकायत की।

इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा जिला पूर्ति अधिकारी सुरेंद्र यादव जिला कार्यक्रम अधिकारी भारत प्रसाद समाज कल्याण अधिकारी रविता यादव जिला पंचायत राज अधिकारी एसडीएम पदम सिंह तहसीलदार संतोष कुमार कुशवाहा तहसीलदार रविंद्र पाल सिंह थानाध्यक्ष अमरपाल सिंह थाना अमृतपुर थानाध्यक्ष प्रकाश उपाध्याय विद्युत विभाग से जेई होरीलाल शिक्षा विभाग से अनूप कुमार विद्युत विभाग से एक्सियन मत्स्य शिक्षा स्वास्थ्य पंचायत विद्युत सहित सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

*सम्पूर्ण समाधान दिवस में आए 131 में से 19 शिकायतों का निस्तारण, गौवंश के लिए अतिरिक्त पशु सेड का निर्माण कराने का निर्देश*


फर्रुखाबाद- शनिवार को तहसील कायमगंज में मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्र की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी कायमगंज, क्षेत्राधिकारी कायमगंज, खण्ड विकास अधिकारी-नवाबगंज, कायमगंज, तहसीलदार-कायमगंज व अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

सीडीओ द्वारा समस्त अधिकारियों से वार्ता कर विभागों में चल रही योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली गई। उन्होंने प्राप्त शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। सम्पूर्ण समाधान दिवस पर 131 शिकायतें प्राप्त हुई हैं जिनमें से 19 शिकायतों का निस्तारण मौके पर किया गया, शेष 112 शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराने के निर्देश दिए गए।

शिकायत पंजिका का अवलोकन करने पर पंजिका अपडेट करने के निर्देश दिए तथा 10 प्रतिशत शिकायतों की निस्तारण आख्या का फोन पर फीडबैक लेने के निर्देश पटल सहायक को दिए गए। सम्पूर्ण समाधान दिवस के बाद गौवंश आश्रय स्थल सुल्तानपुर पलनापुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय खण्ड विकास अधिकारी, कायमगंज उपस्थित रहे। खण्ड विकास अधिकारी, कायमगंज को निर्देशित किया गया कि गौवंश के लिए अतिरिक्त पशु सेड का निर्माण करायें। गौशाला में 313 गौवंश बताये गए, भूसा लगभग 3 कुंतल होना बताया गया, जो 313 गौवंश के लिए पर्याप्त मात्रा में नहीं है, खण्ड विकास अधिकारी द्वारा बताया गया कि आज भूसा आ रहा है। गौशाला की साफ सफाई ठीक प्रकार से कराने के निर्देश दिए गए तथा गौशाला में गर्मी से बचाव के लिए पानी का छिड़काव कराने के भी निर्देश दिए गए।

प्रधान पुत्र चन्द्र शेखर जो गौशाला में गौपालक के रूप में कार्य कर रहा है, उससे गौशाला का रिकॉर्ड मांगने पर बताया गया कि रिकॉर्ड ग्राम सचिव अपने साथ ले गए हैं, जबकि रिकॉर्ड गौशाला में रखा पाया गया। खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि गौपालक को गौशाला से हटा कर किसी अन्य गौपालक को लगाया जाए। गौशाला में 4 गौपालक कार्य कर रहे हैं। गौवंश की चरही देखने पर चरही में भूसा नहीं पाया गया, गौपालक द्वारा बताया गया कि भूसा सुबह खिलाया गया था। खण्ड विकास अधिकारी कायमगंज जो कि गौशाला सुल्तानपुर पलनापुर के नोडल अधिकारी भी हैं, गौशाला का ठीक प्रकार से संचालन करने के निर्देश दिए गए।

परीक्षा परिणाम के बाद किए गए पुरस्कार


फर्रुखाबाद । सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में शुक्रवार को परीक्षा परिणाम घोषित करने के बाद पुरस्कार वितरित किए गए पुरस्कार वितरण के समय मुख्य अतिथि नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किए l करते हुए कहा मुख्य अतिथि ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में उत्तरोत्तर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया ।

उन्होंने अंग्रेजी विषय में सानिया यादव प्रथम आकाश कनौजिया द्वितीय आदित्य तृतीय स्थान पर रहे हिंदी में अशिका सक्सेना प्रथम मानवी दुबे द्वितीय सुहानी तृतीय स्थान पर रहे lमुख्य अतिथि ने छात्र छात्र छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया l इसी तरह कक्षा 7 मानवी यादव प्रश्न अजूबा दुतीय अदीबा द्वितीय ईशान तृतीय स्थान पर रहे कक्षा 8 में अक्षत प्रथम उत्तम आयुष द्वितीय आरोही तीसरे स्थान पर है कक्षा 9 में जानवी यादव प्रश्न श्रेष्ठ द्वितीय अंजली राजपूत तृतीय स्थान पर रहे कक्षा 10 में प्रतीक राजपूत प्रश्न प्रथम अजय कुमार द्वितीय सौम्या यादव तीसरे शांत कर रही जूनियर वर्ग में अक्षत और सीनियर वर्ग में जहान्वी आदरणीय प्रथम स्थान प्राप्त किया।

 बस्ता प्रतियोगिता में उत्तम तिवारी खुशबू सूर्यांश अवस्थी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया देश प्रतियोगिता में विशेष देश प्रतियोगिता में शगुन शगुन प्रांशु दिव्यांशी पाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया संपूर्ण विद्यालय में जहां यादव प्रथम स्थान पर रही विद्यालय के प्रबंधक ओम प्रकाश त्रिपाठी ने विद्यालय परिवार की ओर से आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया विद्यालय के प्रधानाचार्य ओम प्रकाश शुक्ला आए हुए अतिथियों का परिचय किराया मानसी द्वारा मुख्य अतिथि का बेस लगाकर एवं अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत किया विद्यालय व्यवस्थापक द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।

इस दौरान ओमप्रकाश प्रभारी ने कार्यक्रम अध्यक्ष राजेंद्र चतुर्वेदी विशिष्ट प्रवीण मोहनलाल वर्मा तथा प्रधानाचार्य को वेज अनुकरण कर एवं प्रतिष्ठित किया इस मौके पर ओम कुलदीप बाजपेई अमित शर्मा सुनील कटिहार देश चतुर्वेदी पुष्पेंद्र दीक्षित मानसी नितिन जितेंद्र प्रांजल ओमकार पायल ईश्वरी रानी प्रीति लक्ष्मी चेतना निर्देश नेहा अरुण सत्य प्रकाश सहित समस्त कर्मचारी एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन घनश्याम बाजपेई ने किया ।