साढ़े चार करोड़ से जिले में बनेगा गेस्ट हाउस
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जिले में जल्द ही तीसरा गेस्ट हाउस बनकर तैयार होगा। इसके लिए कवायद शुरू कर दी गई है। गेस्ट हाउस पुरानी तहसील परिसर में बनाने की योजना है। इसके लिए लोक निर्माण विभाग ने चार करोड़ 61 लाख की कार्ययोजना बनाकर शासन को भेज दी है। बजट की स्वीकृति मिलते ही निर्माण की प्रकिया आगे बढ़ेगी। इससे जिले में बाहर से आने वाले अधिकारियों के साथ ही जनप्रतिनिधियों को सहूलियत मिलेगी।
जिले में अब तक दो गेस्ट हाउस और एक राही पर्यटक आवास गृह है। पहला गेस्ट हाउस ज्ञानपुर, दूसरा वाराणसी, प्रयागराज हाइवे पर लालानगर टोल प्लाजा के पास है। मुख्यालय के पास होने के कारण पहले गेस्ट हाउस में बाजार से आने वाले जनप्रतिनिधियों या फिर अधिकारी ठहराते हैं। वहीं दूसरा न्यायिक अधिकारियों के लिए सुरक्षित रहता है। कई बार गेस्ट हाउस में किसी के ठहरने होने के जिले में आने वाले प्रभारी मंत्री, जांच टीम, चुनाव भ्रमण को आने वाले जनप्रतिनिधियों से लेकर उद्यमी होटल रेस्टोरेंट, ढाबा में शरण ले पाती है।
पर्वतपुर - लालानगर स्थित राही पर्यटक आवास के रखरखाव में उपेक्षा होने से कोई ठहरने को तैयार नहीं होता। ऐसे में एक गेस्ट हाउस का निर्माण होने से काफी हद तक यह समस्या दूर होगी। अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग एसबी राव ने बताया कि जिले में तीसरा गेस्ट हाउस पुरानी तहसील परिसर में बनाने की तैयारी में हैं। इसके लिए 4.61 करोड़ की कार्य योजना शासन को भेज गई है ।
Apr 03 2023, 14:48