23 आरओ और 47 एआरओ कराएंगे निकाय चुनाव
भदोही। निकाय चुनाव की आरक्षण सूची जारी होते ही तैयारी तेज हो गई है। अभी चुनाव की तिथि तय नहीं हुई, लेकिन नामांकन से लेकर अन्य कार्य को पारदर्शी एवं सकुशल ढंग से पूर्ण कराने के लिए आरओ और एआरओ नामित हो गए। इसके लिए 23 आरओ (रिटर्निंग ऑफिसर) और 47 एआरओ (सहायक रिटर्निंग ऑफिसर) लगाए गए हैं।
261 बूथों में 99 अति संवेदनशील एवं अति संवेदनशील प्लस चिह्नित है। जिले की दो नगर पालिका भदोही और गोपीगंज के अलावा पांच नगर पंचायत सुरियावां, घोसिया बाजार, खमरिया, नई बाजार और ज्ञानपुर में चुनाव होना है। दिसंबर 2022 में मामला कोर्ट में जाने से चुनाव नहीं हो सका। शासन के निर्देश पर सभी निकायों में प्रशासकों को जिम्मेदारी दे दी गई। पिछड़ा वर्ग सर्वे के बाद गत बृहस्पतिवार को नगर पालिका, नगर पंचायत अध्यक्ष और सभासद के वार्डों की आरक्षण सूची जारी कर दी गई। एक तरफ भावी उम्मीदवार अपनी तैयारियों को पुख्ता कर रहे हैं। दूसरी तरफ निर्वाचन विभाग भी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगा हुआ है।
जिले में सकुशल चुनाव कराने के लिए कुल 98 मतदान केंद्र और 261 मतदेय स्थल बने है। इसमें 40 संवेदनशील, 29 अतिसंवेदनशील और 13 अति संवेदनशील प्लस सहित कुल 99 बूथ ऐसे हैं। जहां पर विशेष सुरक्षा के इंतजाम होंगे। इन बूथों की निगरानी ड्रोन कैमरे से कराई जाएगी। साथ ही इन केंद्रो की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। इसके साथ ही 23 रिटर्निंग और 47 सहायक रिर्टनिंग ऑफिसर नामित हैं।
सहायक निर्वाचन अधिकारी पंचस्थनीय डीएस शुक्ला ने बताया कि निकाय चुनाव निर्वाचन को लेकर तैयारियां पहले से पूर्ण है। संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण का अंतिम प्रकाशन होने से मतदाता भी तय हो गए हैं। दो लाख 34 हजार मतदाता चुनाव में वोट डालेंगे। अधिसूचना जारी होते ही अन्य प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
Apr 03 2023, 13:18