*थाना सुरियावां पुलिस को मिली महत्वपूर्ण सफलता*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। थाना सुरियावां क्षेत्र अंतर्गत ग्राम विजयीपुर स्थित ग्राहक सेवा केंद्र पर बाइक सवार अज्ञात बदमाश केंद्र संचालिका को तमंचे से धमका कर काउंटर में रखा कैश लेकर भाग गए थे।
सूचना पर तत्समय ही आरोपियों के विरुद्ध मु0अ0सं0-21/2023 धारा-392 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत करते हुए जनपदीय पुलिस द्वारा लूट की घटना का सफल अनावरण किया गया। पूर्व में पुलिस द्वारा लूट की घटना में शामिल 03 शातिर लुटेरों को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार करते हुए कब्जे से लूट का नगदी व तमंचा कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद किया गया।
लूट की घटना में शामिल प्रकाश में आए एक शेष वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु डॉ0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा 25 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया। पुरस्कार घोषित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा था। आज दिनांक 02.04.2023 को स्थानीय पुलिस द्वारा उक्त अभियोग से सम्बंधित प्रकाश में आए 25 हजार रुपये पुरस्कार घोषित वांछित अभियुक्त धर्मेंद्र कुमार बिंद पुत्र बंशीधर बिंद निवासी तुलापुर बयांव थाना ऊंज जनपद भदोही उम्र करीब 30 वर्ष को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है।
लुटेरे के कब्जे से एक अदद तमंचा मय जिंदा कारतूस व ग्राहक सेवा केंद्र लूट का ₹5,000/- नगद बरामद किया गया है। उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर पंजीकृत अभियोग में धारा 411 भा0द0वि0 की बढ़ोतरी करने सहित अवैध शस्त्र बरामदगी के संबंध में लुटेरे के विरुद्ध मु0अ0सं0-57/23 धारा-3/25 आयुध अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही के उपरांत चालान मा0 न्यायालय किया गया।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के अन्य आपराधिक घटनाओं में संलिप्तता की जांच सहित आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
गिरफ्तारशुदा पुरस्कार घोषित लुटेरे का नाम व पता
धर्मेंद्र कुमार बिंद पुत्र बंशीधर बिंद निवासी तुलापुर बयांव थाना ऊंज जनपद भदोही
बरामदगी
1.एक अदद तमंचा 315 बोर मय जिंदा कारतूस
2.ग्राहक सेवा केंद्र लूट का ₹5,000/- नगद
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
निरीक्षक अपराध श्री अजय कुमार राय, उ0नि0 महेंद्र कुमार, हे0कां0 पंकज कुमार व हे0कां0 प्रदीप कुमार सरोज थाना सुरियावां जनपद भदोही
![]()
Apr 03 2023, 12:21