*जिले के विद्युत ढ़ांचे में होगा सुधार, 110 करोड़ स्वीकृत*
भदोही। जिले में आरडीएसएस योजना के तहत बिजली व्यवस्था में व्यापक सुधार किया जाएगा। इसके लिए पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम की ओर से 110 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की जा चुकी है। योजना के तहत नलकूपों के संचालन के लिए फीडर निर्माण के साथ ही 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्रों की क्षमता वृद्धि और 11 केवी फीडरों का विभक्तिकरण का कार्य होगा। इससे जिले के लगभग सवा दो लाख उपभोक्ताओं को राहत मिलेगा।
जिले में लगभग सवा दो लाख विद्युत उपभोक्ता तक विद्युत विभाग बिजली का आपूर्ति करता है। इन तक आपूर्ति के लिए लगभग दो दशक पूर्व लगाए गए विद्युत उपकरणों में तमाम ऐसे हैं, जो जर्जर हो चुके हैं। जिसके कारण अक्सर दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। शार्ट सर्किट के साथ जर्जर तार और खंभे गिरने की घटनाएं कई बार जानलेवा भी साबित हो जाती हैं। ऐसे में पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम ने विद्युत आपूर्ति व्यवस्था में सुधार करने की कवायद शुरू की है। इसके लिए विंध्याचल मंडल के लिए 350 करोड़ की कार्ययोजना को स्वीकृति की गई है।
जिसमें 110 करोड़ की लागत से जिले की विद्युत व्यवस्था सुधारी जाएगी। अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार ने बताया कि विंध्याचल मंडल अंतर्गत भदोही, मिर्जापुर, सोनभद्र के लिए कुल साढ़े तीन सौ करोड़ की योजना लक्षित है। इनमें 110 करोड़ भदोही जनपद को स्वीकृत हो चुका है।
जिससे 33 केवी के 86 किलोमीटर, 11 केवी के 355 किलोमीटर जर्जर तार, एक हजार से अधिक पुराने हो चुके खंभे, लोवर टेंशन के 1376 किलोमीटर लाइनों में एरियल बंच कंडक्टर और सौ केवीए से लेकर उससे अधिक क्षमता वाले विद्युत वितरण परिवर्तकों पर 1049 नग कैपेसिटर बैंक लगाने का कार्य होगा। बताया कि प्रथम चरण के सर्वे के बाद कार्य भी शुरू कर दिया गया है।
Apr 02 2023, 18:11