*पारा पुलिस व क्राइम टीम ने फायरिंग मामले में वांछित को धर दबोचा*
लखनऊ- पारा पुलिस व क्राइम टीम ने जानलेवा हमला के मामले में वांछित चल रहे आरोपित को शनिवार सलेमपुर पतौरा से गिरफ्तार किया। पारा इंस्पेक्टर श्रीकांत राय के मुताबिक बीते 8 मार्च को सलेमपुर पतौरा प्राथमिक विद्यालय के पास गांव में वर्चस्व बनाने व दिखाने के लिए रमेश गौतम उर्फ बबली गौतम, राम बक्श, आकाश गौतम, शैलेन्द्र गौतम उर्फ राजा, राजेन्द्र कुमार, रविन्द्र कुमार व अन्य ने प्रभात शुक्ला व जितेंद्र यादव को जान से मारने की नियत से लगातार फायरिंग की थी। गोली प्रभात शुक्ला के पेट व जितेंद्र यादव के बायें बाजू में लगी थी।
घटना को लेकर घायल प्रभात शुक्ला के भाई प्रशांत शुक्ला ने बीते 9 मार्च को मामला दर्ज कराया था। जिस पर पारा पुलिस ने बीते 10 मार्च को आरोपित सलेमपुर पतौरा निवासी राजेन्द्र कुमार, रविंद्र कुमार व शैलेन्द्र गौतम उर्फ राजा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था और अन्य आरोपितों की तलाश में दबिश दे रही थी। जिसपर आज पारा पुलिस व क्राइम टीम ने काकोरी रसूलपुर निवासी अमन गौतम उर्फ मन्नू गौतम को सलेमपुर पतौरा से गिरफ्तार किया और विधिक कार्रवाई कर जेल भेज दिया। साथ साथ ही बताया कि अमन गौतम वर्तमान में सलेमपुर पतौरा बबली गौतम के मकान में रहता था।घटना में शामिल अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है।
Apr 01 2023, 20:04