/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz *सम्पूर्ण समाधान दिवस में आए 131 में से 19 शिकायतों का निस्तारण, गौवंश के लिए अतिरिक्त पशु सेड का निर्माण कराने का निर्देश* Farrukhabad1
*सम्पूर्ण समाधान दिवस में आए 131 में से 19 शिकायतों का निस्तारण, गौवंश के लिए अतिरिक्त पशु सेड का निर्माण कराने का निर्देश*


फर्रुखाबाद- शनिवार को तहसील कायमगंज में मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्र की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी कायमगंज, क्षेत्राधिकारी कायमगंज, खण्ड विकास अधिकारी-नवाबगंज, कायमगंज, तहसीलदार-कायमगंज व अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

सीडीओ द्वारा समस्त अधिकारियों से वार्ता कर विभागों में चल रही योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली गई। उन्होंने प्राप्त शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। सम्पूर्ण समाधान दिवस पर 131 शिकायतें प्राप्त हुई हैं जिनमें से 19 शिकायतों का निस्तारण मौके पर किया गया, शेष 112 शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराने के निर्देश दिए गए।

शिकायत पंजिका का अवलोकन करने पर पंजिका अपडेट करने के निर्देश दिए तथा 10 प्रतिशत शिकायतों की निस्तारण आख्या का फोन पर फीडबैक लेने के निर्देश पटल सहायक को दिए गए। सम्पूर्ण समाधान दिवस के बाद गौवंश आश्रय स्थल सुल्तानपुर पलनापुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय खण्ड विकास अधिकारी, कायमगंज उपस्थित रहे। खण्ड विकास अधिकारी, कायमगंज को निर्देशित किया गया कि गौवंश के लिए अतिरिक्त पशु सेड का निर्माण करायें। गौशाला में 313 गौवंश बताये गए, भूसा लगभग 3 कुंतल होना बताया गया, जो 313 गौवंश के लिए पर्याप्त मात्रा में नहीं है, खण्ड विकास अधिकारी द्वारा बताया गया कि आज भूसा आ रहा है। गौशाला की साफ सफाई ठीक प्रकार से कराने के निर्देश दिए गए तथा गौशाला में गर्मी से बचाव के लिए पानी का छिड़काव कराने के भी निर्देश दिए गए।

प्रधान पुत्र चन्द्र शेखर जो गौशाला में गौपालक के रूप में कार्य कर रहा है, उससे गौशाला का रिकॉर्ड मांगने पर बताया गया कि रिकॉर्ड ग्राम सचिव अपने साथ ले गए हैं, जबकि रिकॉर्ड गौशाला में रखा पाया गया। खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि गौपालक को गौशाला से हटा कर किसी अन्य गौपालक को लगाया जाए। गौशाला में 4 गौपालक कार्य कर रहे हैं। गौवंश की चरही देखने पर चरही में भूसा नहीं पाया गया, गौपालक द्वारा बताया गया कि भूसा सुबह खिलाया गया था। खण्ड विकास अधिकारी कायमगंज जो कि गौशाला सुल्तानपुर पलनापुर के नोडल अधिकारी भी हैं, गौशाला का ठीक प्रकार से संचालन करने के निर्देश दिए गए।

परीक्षा परिणाम के बाद किए गए पुरस्कार


फर्रुखाबाद । सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में शुक्रवार को परीक्षा परिणाम घोषित करने के बाद पुरस्कार वितरित किए गए पुरस्कार वितरण के समय मुख्य अतिथि नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किए l करते हुए कहा मुख्य अतिथि ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में उत्तरोत्तर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया ।

उन्होंने अंग्रेजी विषय में सानिया यादव प्रथम आकाश कनौजिया द्वितीय आदित्य तृतीय स्थान पर रहे हिंदी में अशिका सक्सेना प्रथम मानवी दुबे द्वितीय सुहानी तृतीय स्थान पर रहे lमुख्य अतिथि ने छात्र छात्र छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया l इसी तरह कक्षा 7 मानवी यादव प्रश्न अजूबा दुतीय अदीबा द्वितीय ईशान तृतीय स्थान पर रहे कक्षा 8 में अक्षत प्रथम उत्तम आयुष द्वितीय आरोही तीसरे स्थान पर है कक्षा 9 में जानवी यादव प्रश्न श्रेष्ठ द्वितीय अंजली राजपूत तृतीय स्थान पर रहे कक्षा 10 में प्रतीक राजपूत प्रश्न प्रथम अजय कुमार द्वितीय सौम्या यादव तीसरे शांत कर रही जूनियर वर्ग में अक्षत और सीनियर वर्ग में जहान्वी आदरणीय प्रथम स्थान प्राप्त किया।

 बस्ता प्रतियोगिता में उत्तम तिवारी खुशबू सूर्यांश अवस्थी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया देश प्रतियोगिता में विशेष देश प्रतियोगिता में शगुन शगुन प्रांशु दिव्यांशी पाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया संपूर्ण विद्यालय में जहां यादव प्रथम स्थान पर रही विद्यालय के प्रबंधक ओम प्रकाश त्रिपाठी ने विद्यालय परिवार की ओर से आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया विद्यालय के प्रधानाचार्य ओम प्रकाश शुक्ला आए हुए अतिथियों का परिचय किराया मानसी द्वारा मुख्य अतिथि का बेस लगाकर एवं अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत किया विद्यालय व्यवस्थापक द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।

इस दौरान ओमप्रकाश प्रभारी ने कार्यक्रम अध्यक्ष राजेंद्र चतुर्वेदी विशिष्ट प्रवीण मोहनलाल वर्मा तथा प्रधानाचार्य को वेज अनुकरण कर एवं प्रतिष्ठित किया इस मौके पर ओम कुलदीप बाजपेई अमित शर्मा सुनील कटिहार देश चतुर्वेदी पुष्पेंद्र दीक्षित मानसी नितिन जितेंद्र प्रांजल ओमकार पायल ईश्वरी रानी प्रीति लक्ष्मी चेतना निर्देश नेहा अरुण सत्य प्रकाश सहित समस्त कर्मचारी एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन घनश्याम बाजपेई ने किया ।

कार की टक्कर लगने से बाइक सवार एलआईसी एजेंट की मौत


फर्रुखाबाद l भारतीय जीवन बीमा निगम के अभिकर्ता की बाइक में एक राजनेता की कार ने टक्कर मार दी जिससे उनकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई l 

फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के बुढनामऊ निवासी रामजीलाल पाल उम्र 65 वर्ष अपनी बाइक से

छिबरामऊ से वापस आ रहे थे तभी एक राजनेता की कार ने पीछे से टक्कर मार दी , टक्कर लगते एलआईसी एजेंट की मौके पर ही मौत हो गई l 

मृतक एलआईसी एजेंट के पुत्र ने विजय प्रताप ने पुलिस को तहरीर दी है कि पिता रामजीपाल छिबरामऊ एलआईसी की किस्त लेकर अपनी बाइक से घर वापस लौट रहे थे ,तभी बहोरीकपुर थाना जहानगंज के पास कार ने टक्कर मार दी जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गई l 

घटना की सूचना परिजनों को मिलते ही कोहराम मच गया है l पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है l

बीसी सखियों ने मांगों को लेकर ब्लॉक पर किया प्रदर्शन, नहीं मिले बीडीओ


फर्रुखाबाद l विकास खंड राजेपुर की दर्जनों बीसी सखियों ने शासनादेश का सत प्रतिशत अनुपालन ना किए जाने के विरोध में ब्लॉक कार्यालय पर प्रदर्शन किया l खंड विकास अधिकारी कौशल कुमार को ज्ञापन देने के लिए उनके कार्यालय पर पहुंची लेकिन खंड विकास अधिकारी के न मिलने पर मायूस होकर वापस लौट गई।

 ग्राम पंचायत बदनपुर की सखियां एकत्र होकर खंड विकास अधिकारी के कार्यालय पर पहुंची।

 बीसी सखियों ने बताया है कि शासनादेश हुआ है कि नरेगा मजदूरों का भुगतान बीसी सखियों के द्वारा किया जाए। लेकिन उस शासनादेश का पालन नहीं किया जा रहा है l कर्मचारियों द्वारा शासनादेश की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। जिसके चलते हम लोग खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन देने आए हैं। 

उन्होंने बताया कि हम लोग वीडियो को ज्ञापन देते हुए मांग करेंगे कि शासनादेश को शत-प्रतिशत लागू किया जाए।

जिसे हम बीसी सखियों की आमदनी मैं कुछ वृद्धि हो सके जिससे हमारा काम सुचारू रूप से चल सके। लेकिन वीडियो मौके पर नहीं मिले।जिसेसे सभी सखियां मायूस होकर वापस अपने घर लौट गई। 

आपको बताते चलें कि लगातार बीते 2 दिनों से प्रधान और वीडियो के बीच हो रहे विवाद के कारण वीडियो बीते दिन भी अपने कार्यालय पर नहीं पहुंचे थे। बीते दिन विकासखंड राजेपुर के प्रधान खंड विकास अधिकारी के कार्यालय पर अपना कब्जा जमा हुए थे।

 प्रधानों का आरोप है कि खंड विकास अधिकारी ने मनरेगा कार्य में घोटाला किया है। अपने चहतें प्रधानों को ही कार्य दिया गया है व अन्य प्रधानों को नकार दिया गया है। जिस कारण प्रधान कार्यालय में ही डेरा डाले हुए हैं। जिस कारण खंड विकास अधिकारी अपने कार्यालय में नहीं पहुंचते हैं।

संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप


फर्रुखाबाद ।संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत हो गई। मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाया है। कोतवाली कायमगंज पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के ग्राम अताईपुर जदीद में रहने वाले उमेश पुत्र राम अवतार उम्र लगभग 25 वर्ष की पत्नी अंजलि 20 वर्ष की बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मायके वालों के पहुंचने पर परिजनों का आरोप है कि महिला को मारपीट कर मौत के घाट उतार दिया। महिला अंजलि की मां रीना देवी पत्नी राम किशोर निवासी सरैया थाना मिर्जापुर जिला शाहजहांपुर ने बताया कि बीती शाम मेरी बेटी का फोन आया था कि उसके पति ने उसके साथ मारपीट की है उसकी हालत खराब है तुम लोग यहां आ जाओ सुबह जब हम लोग गाड़ी करके जिला अस्पताल फर्रुखाबाद पहुंचे तो यह लोग वहां नहीं मिले इसके बाद हम लोग अताईपुर पहुंचे तो मेरी बेटी की लाश कमरे में पड़ी हुई थी।

 घटना के बाद लोगों का भारी जमावड़ा घर के बाहर लग गया , तभी किसी व्यक्ति ने कोतवाली को घटना की सूचना दी गई मौके पर एसआई शिव कुमार चौधरी फोर्स के साथ पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इधर मृतक महिला की सास सुमन देवी पत्नी राम अवतार का कहना था कि शाम उसके पेट में दर्द हुआ था l उसे एक निजी डॉक्टर को दिखाया गया लेकिन उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ तो परिजन जिला अस्पताल लेकर गए जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया l इसके बाद शव को घर ले आए। महिला की मौत के बाद ससुराल पक्ष के आए लोगों का रो रो कर बुरा हाल था घर के बाहर कोहराम मचा है। लोगो में तरह-तरह की चर्चा है कि मृतक महिला के परिजनों ने लिखित तहरीर कोतवाली पुलिस को दी है। घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोतवाली पुलिस सक्रिय दिख रही है l पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।

घरों की पूजा सामग्री और खंडित मूर्तियां डालने से गंगा का जल होता है प्रदूषित


फर्रुखाबाद । नमामि गंगे परियोजना के तहत "गंगा स्वच्छता पखवाड़ा" कार्यक्रम गंगा के पांचाल घाट पर आयोजन किया गया | जिला गंगा समिति एवं नेहरू युवा केंद्र के संयुक्त के तत्वाधान में गंगा घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया |इस दौरान गंगा घाट पर वृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें गंगा के किनारे निवास कर रहे लोगों ने प्रतिभाग किया |कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी योगेंद्र पाठक जी ने कहा कि गंगा नदी हमारी संस्कृति हमारा मान है | हम सबको मिलकर इसका सम्मान करना चाहिए |हमें स्वयं से गंगा नदी को स्वच्छ रखने के लिए प्रण लेना चाहिए |

 नगर मजिस्ट्रेट श्रीमती दीपाली भार्गव ने कहा कि गंगा के किनारे आने वाले लोगों के द्वारा गंगा घाट पर बहुत सी गंदगी फैला दी जाती है |आमतौर पर देखा गया है कि त्यौहार पर लोग अपने घरों से बहुत सी मात्रा में पूजा की सामग्री,खंडित मूर्ति इत्यादि लेकर आते हैं एवं गंगा घाट पर छोड़ देते हैं जिस से गंगा नदी का जल दूषित होता है अतः आप सभी को अभियान चलाना चाहिए एवं प्रत्येक नागरिक को इसके लिए जागरूक करना चाहिए कि गंगा नदी में कोई भी अपशिष्ट वस्तु ना विसर्जित करें |सभी अतिथियों ने मिलकर स्वच्छता अभियान में सहयोग किया एवं वहां पर उपस्थित लोगों को गंगा घाट पर स्वच्छता के लिए जागरूक किया |गंगा किनारे रहने वाले लोगों को भी समय-समय पर स्वच्छता अभियान चलाने के लिए जागरूक किया| 

प्रभागीय निदेशक राम सुरेश यादव ने कहा कि गंगा घाट पर प्रत्येक व्यक्ति को साफ सफाई का ध्यान रखना चाहिए एवं समय-समय पर अन्य लोगों को भी जागरूक करना चाहिए |जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे निहारिका पटेल ने उपस्थित लोगों को गंगा स्वच्छता एवं संरक्षण के बारे में अवगत कराया | गंगा संरक्षण से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला |कार्यक्रम में क्षेत्रीय वनाधिकारी ओम प्रकाश, एस के श्रीवास्तव, राजकुमार,जिला स्काउट मास्टर सुधीर कुशवाहा, गंगादूत शांतनु कटियार, निशू कटियार, विकास यादव, संचित, अंशु एवं अन्य युवा साथी उपस्थित रहे |

शॉर्ट सर्किट से आग लगने पर कन्या भोज की तैयारी धरी की धरी रह गई


अमृतपुर /फर्रुखाबाद । थाना तहसील अमृतपुर की ग्राम पंचायत पिथनानापुर, के मजरा गनुआपुर, निवासी जागन लाल पुत्र सुंदर लाल के घर रात लगभग 12:00 बजे विद्युत की शॉर्ट सर्किट के कारण घर में आग लग गई जिससे घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।

परिजनों ने बताया कि बेड ,अलमारी कपड़े आदि पूरा घरेलू सामान जलकर राख हो गया।घर पर रखी नगदी भी जल कर राख हो गई। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। जहां परिवार सुबह कन्या भोज की तैयारी कर रहा था। वही रात अचानक आग लगने से मंसूबों पर पानी फिर गया ।

आग लगने की सूचना लेखपाल को दी गई सूचना मिलते ही लेखपाल गौरव यादव ने मौके पर पहुंचकर आग से हुए नुकसान का आकलन कर पीड़ित की हर संभव मदद करने का भरोसा दिया। ग्राम प्रधान अभय राजपूत ने आग से पीड़ित के घर पर पहुंच कर उनकी मदद की और आगे भी मदद का भी आश्वासन दिया है।

नवदुर्गा व्रत कन्या भोज और हवन पूजन के साथ संपन्न


फर्रुखाबाद । मां दुर्गा के नौ स्वरूपो की 9 दिन तक लगातार भक्त अपने घरों और मंदिरों में पूजा अर्चना करते हैं । गुरुवार को सुबह से ही घरों और मंदिरों में कन्या भोज के साथ ही हवन पूजन के कार्यक्रम आयोजित किए गए ।

इस दौरान मंदिरों में भक्तों की माता के दर्शन करने के लिए भीड़ रही साथ ही प्रसाद लेने वालों की भी लंबी-लंबी लाइनें लगी हुई थी । गुडगांव देवी बढ़पुर देवी मंदिर काली दुर्गा मंदिर माता वैष्णो देवी और मठिया देवी मंदिर में भक्तों की काफी भीड़ उमड़ती रही । मंदिरों में दर्शन के साथ-साथ श्रद्धालुओं को प्रसाद लेने के लिए भी काफी मशक्कत करनी पड़ रही थी जबकि पुलिस प्रशासन जगह की जगह मुस्तैद रहा ।

रामनवमी की शोभायात्रा को पुलिस ने रोका


फर्रुखाबाद । रामनवमी के उपलक्ष में निकाली जा रही शोभायात्रा को पुलिस ने रोका और डीजे लगी पिक अप को चौकी में खड़ा कराया। डीजे बजा रहे युवक को पुलिस ने हिरासत में लेकर फतेहगढ़ कोतवाली में बैठाया ।

फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र में रामनवमी की शोभायात्रा में बज रहे डीजे संचालक को पुलिस ने हिरासत में लेकर कोतवाली में बैठाया ।डीजे लगी पिकअप को याकूत गंज चौकी पुलिस ने चौकी में खडी करवाई । आयोजकों का कहना है कि परमिशन होने के बावजूद भी पुलिस ने श्रीराम शोभायात्रा को रुकवाया । शोभायात्रा रोके जाने पर रथ पर सवार राम लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न के स्वरूप बने बच्चे परेशान नजर आए।

आयोजकों का कहना है कि अगर डीजे की परमिशन न होती तो उसे रोक लेते और श्रीराम की शोभायात्रा नहीं निकालने दी जाती । कुछ भाजपा नेताओं द्वारा मामले में दखल देकर रफा-दफा करने का प्रयास किया गया लेकिन पुलिस ने एक ना सुनी,श्री राम भव्य शोभायात्रा छोटे हनुमान मंदिर कानपुर रोड से प्रारंभ होकर बड़ा चौराहा, कचहरी, छोटी जेल, फतेहगढ़ होते हुए भोलेपुर हनुमान मंदिर पर समाप्त होनी थी लेकिनपुलिस द्वारा शोभा यात्रा रोके जाने से आयोजक परेशान नजर आए, उन्होंने कहा कि शोभायात्रा की परमिशन नगर मजिस्ट्रेट से ली थी ।

60 वर्षीय वृद्धा की पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर स्वास्थ्य महकमा में हड़कंप


फर्रुखाबाद । जनपद में कई महीनों बाद कोविड 19 संक्रमण की कमालगंज सीएचसी में जांच के दौरान 60 वर्षीय वृद्धा की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर स्वास्थ्य महकमा में हड़कंप मच गया है ।

आनन फानन में वृद्धा को दवाइयां प्रदान करने के बाद स्वास्थ्य टीम ने होमआइसोलेट किया है । जिले में कॉविड 19 की जांचे न के बराबर होने के कारण ही सही आंकड़े सामने नहीं आ पा रहे हैं ।जिले का स्वास्थ्य विभाग जांचों के नाम पर खानापूर्ति में व्यस्त है।