*सवाल का जवाब न देकर सरकारी एजेंसियों का प्रयोग कर आवाज दबाना चाहती है केंद्र की मोदी सरकार - सुरेश चंद उपाध्याय*
भदोही- पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा अडानी मामले में उठाए गए सवालों पर प्रधानमंत्री व केंद्र सरकार की चुप्पी चिंताजनक तथा दुर्भाग्यपूर्ण है। यह बात शनिवार को तहसील कार्यालय में ज्ञापन देने जाते समय पूर्व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य सुरेश चन्द्र उपाध्याय ने पत्रकारों से बात चीत में कही। उन्होंने कहा कि अडानी मामले से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए केंद्र सरकार तथा भाजपा के नेता अनर्गल प्रलाप कर रहें हैं।
सुरेश चंद उपाध्याय ने कहा कि हम राहुल गांधी द्वारा उठाए गए सवालों का जवाब चाहते है। जबकि देश के प्रधानमंत्री तथा सरकार जवाब न देकर विपक्ष की आवाज दबाने के लिए जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। जिसके खिलाफ हमारा संघर्ष जारी रहेगा। इसके बाद महामहिम राष्ट्रपति जी को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष डा राजेंद्र कुमार दूबे राजन,सुरेश चंद्र मिश्र, सत्येंद्र प्रकाश तिवारी, माबूद खां, हरिश्चंद दूबे,गुलाजरी लाल, जान मोहम्मद, महेश मिश्र,मनोज जायसवाल, दीपक पाण्डेय,नरेश मिश्र,विमल मालवीय, अशोक मिश्र,पप्पू पांडेय, धीरज मिश्र आदि लोग मौजूद रहे।
Apr 01 2023, 15:02