*कल रिहा हो सकते हैं नवजोत सिंह सिद्धू, रोड रेज केस में 10 महीने से पटियाला जेल में हैं बंद*
#navjot_singh_sidhu_will_come_out_of_jail_tomorrow
नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार कल पटियाला जेल से नवजोत सिंह सिद्धू की रिहाई होने जा रही है। सिद्धू ने अपने ट्विटर हैंडल से इस बारे जानकारी दी है। बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू रोड रेज मामले में पिछले 10 महीने से पटियाला जेल में बंद हैं। पिछले साल सुप्रीम कोर्ट ने 1988 के रोड रेज केस में 1 साल की सजा सुनाई थी।
रोडरेज के 34 वर्ष पुराने मामले में सुप्रीम कोर्ट ने 19 मई 2022 को सिद्धू को एक वर्ष की बामुशक्कत सजा का फैसला सुनाया था और 20 मई को सिद्धू ने पटियाला कोर्ट में सरेंडर किया था।इससे पहले 26 जनवरी 2023 को भी सिद्धू के रिहा होने की चर्चा थी लेकिन गणतंत्र दिवस से पहले पंजाब कैबिनेट में रिहा होने वाले कैदियों का प्रस्ताव ही नहीं रखा गया था। सिद्धू की रिहाई न होने से उनके समर्थकों को मायूस होना पड़ा था। यहां तक की सिद्धू की पत्नी डॉ. नवजोत कौर सिद्धू ने ट्वीट करके पंजाब सरकार पर हमला बोला था।
बता दें कि, पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी कैंसर से जूझ रही हैं। उन्होंने हाल ही में ट्वीट कर यह जानकारी दी थी। सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर स्टेज-2 कैंसर से पीड़ित हैं। उन्होंने ट्वीट कर लिखा था, वह (नवजोत सिंह सिद्धू) ऐसे अपराध के लिए जेल में बंद हैं, जो उन्होंने किया ही नहीं। इस मामले में शामिल सभी लोगों को माफ कर दिया है। हर दिन बाहर आपका इंतजार करना शायद आपसे ज्यादा कष्टदायक है।
Mar 31 2023, 15:15