राजनीति से संन्यास की चर्चा पर नितिन गडकरी का बड़ा बयान, जानें क्या कहा
#nitin_gadkari_says_i_have_no_intentions_of_retiring_from_politics
केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को उन अटकलों पर विराम लगा दिया जिनमें कहा जा रहा था कि वह राजनीति से सन्यास लेने वाले हैं।उन्होंने महाराष्ट्र के रत्नागिरी में मीडिया से बात करते हुए कहा, मेरा राजनीति से संन्यास लेने का कोई इरादा नहीं है। साथ ही मीडिया को अपनी जिम्मेदारी निभाने की भी नसीहत दे डाली।
केन्द्रीय मंत्री गडकरी मुंबई-गोवा राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-66) की प्रगति पर मीडिया से बातचीत कर रहे थे, जब उनसे राजनीति से उनकी सेवानिवृत्ति की अटकलों के बारे में पूछा गया तो ने उन्होंने कहा है कि राजनीति से संन्यास लेने का मेरा कोई इरादा नहीं है। मीडिया को रिपोर्टिंग करते वक्त ऐसे मामलों में जिम्मेदार पत्रकारिया को बनाए रखना चाहिए। मैंने लोगों से कहा था कि आपको अगर मेरा काम पसंद आया होगा तो वे उन्हें वोट देंगे। यह बात कही से भी मेरे रिटायरमेंट की प्लानिंग को स्पष्ट नहीं करती है।
दरअसल, बीते दिनों नितिन गडकरी ने कहा था कि उन्होंने अपने करियर में बहुत काम किया है और यह ठीक होगा अगर लोग उन्हें वोट न दें क्योंकि वह मिट्टी संरक्षण, जलवायु परिवर्तन से संबंधित कार्यों पर अधिक समय देना चाहते हैं। इसके बाद नागपुर में एक पुरस्कार समारोह में बोलते हुए, मंत्री ने कहा कि जल संरक्षण, जलवायु परिवर्तन और बंजर भूमि के उपयोग जैसे क्षेत्रों में प्रयोगों की बहुत गुंजाइश है। गडकरी ने कहा था कि मैं उन्हें करना पसंद करता हूं और कभी-कभी उन्हें जबरदस्ती करता हूं। मैंने लोगों को पहले ही बता दिया है कि अब बहुत हो गया; गडकरी ने कहा, अगर आप सहमत हैं तो मुझे वोट दें और अगर आप अन्यथा सोचते हैं तो मुझे वोट मत दें।
उनके इस बयान को राजनीति में उनके सन्यास की घोषणा से जोड़ा गया। लेकिन जब यह मामला बढ़ा तो खुद केंद्रीय मंत्री ने गुरुवार को इस बारे में सफाई दी।बता दें कि गडकरी को पिछले साल भाजपा के शीर्ष निर्णय लेने वाले निकाय से हटा दिया गया था, जबकि उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को कुछ अन्य लोगों के साथ केंद्रीय चुनाव समिति में लाया गया था। तभी से गडकरी के राजनीति से संन्यास लेने की अटकली तेज हो गई थीं।
Mar 31 2023, 13:30