खतरनाक हुआ कोरोना, दोगुनी रफ्तार से बढ़ रहा संक्रमण, देशभर में एक दिन में आए कुल 3,095 मामले
#coronavirus_cases_increased
देश में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से कोरोना के दैनिक मामलों में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है। आज लगातार दूसरा दिन है, जब एक दिन में सामने आए नए मामलों का आंकड़ा तीन हजार के पार पहुंचा है। आज के आंकड़ों की बात करें तो बीते 24 घंटों में देशभर में कोरोना के कुल 3,095 मामले सामने आए हैं। बता दें कि इससे पहले गुरुवार को 3,016 कोरोना मामले आए थे।आज के आंकड़े के साथ ही भारत में कोरोना का एक्टिव केसलोड 15,208 हो गया है।
बीते 24 घंटे में देश में कोरोना की वजह से पांच लोगों की मौत भी हुई है। इसमें गोवा-गुजरात में एक-एक और केरल में तीन मरीजों की मौत शामिल है। इसी के साथ अब तक 5.30 लाख लोगों की कोरोना की वजह से जान गई है। दैनिक सकारात्मकता 2.61 प्रतिशत दर्ज की गई, जबकि साप्ताहिक सकारात्मकता 1.91 प्रतिशत आंकी गई। देश में कोरोना के कुल मामले 4.47 करोड़ (4,47,15,786) हो गए हैं।
10-15 दिन पहले की ही बात है जब रोजाना 500 से कम केस आ रहे थे, लेकिन अब तस्वीर तेजी से बढ़ रही है।आंकड़े भी इस बात की तस्दीक कर रहे हैं।देश में 6 महीने बाद वायरस के इतने मामले दर्ज किए गए थे।
केस बढ़ने की बड़ी वजह एक्सपर्ट्स ओमिक्रॉन के नए एक्सबीबी.1.16 वेरिएंट को मान रहे हैं। देश भर में इस वेरिएंट के 600 से ज्यादा केस आ चुके हैं। ये कोविड के खिलाफ बनी इम्यूनिटी को भी बाइपास कर रहा है और इससे मौतें भी हो रही है। अब सवाल यह उठता है कि क्या ओमिक्रॉन का एक्सबीबी.1.6 वेरिएंट भी डेल्टा की तरह खतरनाक तो नहीं बन जाएगा? आइए जानते हैं इस बारे में एक्सपर्ट्स क्या कहते हैं।
Mar 31 2023, 12:01