रामनवमी पर इंदौर में मंदिर का कुआं धसने से श्रद्धालुओं के गिरने की घटना के बाद पीएम मोदी ने जताया दुख, सीएम से ली जानकारी, राहत बचाव कार्य जारी
मध्यप्रदेश के मिनी मुंबई कहे जाने वाले शहर में रामनवमी पर बड़ा हादसा हो गया। रामनवमी पर भक्तों की भीड़ बढ़ने के कारण श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर परिसर में पाटे गए कुएं पर बनीं बावड़ी के ऊपर की छत धंस गई जिससे करीब दो दर्जन लोग गिरकर मलबे में दब गए हैं जिसमें दो बच्चियां भी हैं। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे और राहत कार्य तेजी से कराया जा रहा है। हादसे की खबर मिलने पर पीएम नरेंद्र मोदी ने घटना पर दुख जताया और सीएम शिवराज चौहान से बात करके राहत कार्यों की जानकारी ली है।
राहत कार्य में जुटा सरकारी अमला
बताया जाता है कि स्नेह नगर के पास पटेल नगर में स्थित श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर परिसर में बावड़ी के ऊपर की छत धंस गई। बताते हैं कि बावड़ी पर हवन किया जा रहा था। तंग गलियों में मंदिर होने के कारण राहत कार्यों में देरी हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस, फायर बिग्रेड, एंबुलेंस और 108 गाड़ियां पहुंच गई हैं। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि 25 से अधिक लोग बावड़ी में गिर गए थे। जिसमें अधिकांश को निकाल लिया गया है। घायलों को आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। कलेक्टर इलैय्या राजा टी राहत कार्यों की निगरानी में लगे हैं। जानकारों का कहना है कि मंदिर के पास टीनशेड में बावड़ी पर निर्माण है जिसपर श्रद्धालु रामनवमी पर हवन कर रहे थे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने घटना पर दुख जताया और सीएम शिवराज सिंह चौहान से बात कर रेस्क्यू आपरेशन की जानकारी भी ली है। महापौर समेत तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। मौके पर क्षेत्र के नेताओं का भी जनमावड़ा हो गया है।
चालीस फीट गहरा है कुआं
निगम टीम का कहना है कि मंदिर के पास टीनशेड में बावड़ी पर निर्माण है जिसपर हवन हो रहा था। बावड़ी 40 फीट गहरी बताई गई है जिसपर लोहे की जाली डाली गई थी। कमरे के बराबर चौड़ाई है बावड़ी की। लोहे की जाली पर स्लैब डालकर निर्माण किया गया। हवन के दौरान बावड़ी की छत पर ज्यादा लोगो के होने से जाली टूटी और हादसा हुआ। बावड़ी की जानकारी निगम के अफसरों को नहीं थी। हादसे के बाद अफसरों को पता चला कि यहां बावड़ी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना का संज्ञान लिया है। सीएम ने कलेक्टर व कमिश्नर से फोन पर चर्चा कर रेस्क्यू आॅपरेशन को तेज करने के निर्देश दिए हैं।
Mar 30 2023, 16:10