/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz शॉर्ट सर्किट से आग लगने पर कन्या भोज की तैयारी धरी की धरी रह गई Farrukhabad1
शॉर्ट सर्किट से आग लगने पर कन्या भोज की तैयारी धरी की धरी रह गई


अमृतपुर /फर्रुखाबाद । थाना तहसील अमृतपुर की ग्राम पंचायत पिथनानापुर, के मजरा गनुआपुर, निवासी जागन लाल पुत्र सुंदर लाल के घर रात लगभग 12:00 बजे विद्युत की शॉर्ट सर्किट के कारण घर में आग लग गई जिससे घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।

परिजनों ने बताया कि बेड ,अलमारी कपड़े आदि पूरा घरेलू सामान जलकर राख हो गया।घर पर रखी नगदी भी जल कर राख हो गई। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। जहां परिवार सुबह कन्या भोज की तैयारी कर रहा था। वही रात अचानक आग लगने से मंसूबों पर पानी फिर गया ।

आग लगने की सूचना लेखपाल को दी गई सूचना मिलते ही लेखपाल गौरव यादव ने मौके पर पहुंचकर आग से हुए नुकसान का आकलन कर पीड़ित की हर संभव मदद करने का भरोसा दिया। ग्राम प्रधान अभय राजपूत ने आग से पीड़ित के घर पर पहुंच कर उनकी मदद की और आगे भी मदद का भी आश्वासन दिया है।

नवदुर्गा व्रत कन्या भोज और हवन पूजन के साथ संपन्न


फर्रुखाबाद । मां दुर्गा के नौ स्वरूपो की 9 दिन तक लगातार भक्त अपने घरों और मंदिरों में पूजा अर्चना करते हैं । गुरुवार को सुबह से ही घरों और मंदिरों में कन्या भोज के साथ ही हवन पूजन के कार्यक्रम आयोजित किए गए ।

इस दौरान मंदिरों में भक्तों की माता के दर्शन करने के लिए भीड़ रही साथ ही प्रसाद लेने वालों की भी लंबी-लंबी लाइनें लगी हुई थी । गुडगांव देवी बढ़पुर देवी मंदिर काली दुर्गा मंदिर माता वैष्णो देवी और मठिया देवी मंदिर में भक्तों की काफी भीड़ उमड़ती रही । मंदिरों में दर्शन के साथ-साथ श्रद्धालुओं को प्रसाद लेने के लिए भी काफी मशक्कत करनी पड़ रही थी जबकि पुलिस प्रशासन जगह की जगह मुस्तैद रहा ।

रामनवमी की शोभायात्रा को पुलिस ने रोका


फर्रुखाबाद । रामनवमी के उपलक्ष में निकाली जा रही शोभायात्रा को पुलिस ने रोका और डीजे लगी पिक अप को चौकी में खड़ा कराया। डीजे बजा रहे युवक को पुलिस ने हिरासत में लेकर फतेहगढ़ कोतवाली में बैठाया ।

फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र में रामनवमी की शोभायात्रा में बज रहे डीजे संचालक को पुलिस ने हिरासत में लेकर कोतवाली में बैठाया ।डीजे लगी पिकअप को याकूत गंज चौकी पुलिस ने चौकी में खडी करवाई । आयोजकों का कहना है कि परमिशन होने के बावजूद भी पुलिस ने श्रीराम शोभायात्रा को रुकवाया । शोभायात्रा रोके जाने पर रथ पर सवार राम लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न के स्वरूप बने बच्चे परेशान नजर आए।

आयोजकों का कहना है कि अगर डीजे की परमिशन न होती तो उसे रोक लेते और श्रीराम की शोभायात्रा नहीं निकालने दी जाती । कुछ भाजपा नेताओं द्वारा मामले में दखल देकर रफा-दफा करने का प्रयास किया गया लेकिन पुलिस ने एक ना सुनी,श्री राम भव्य शोभायात्रा छोटे हनुमान मंदिर कानपुर रोड से प्रारंभ होकर बड़ा चौराहा, कचहरी, छोटी जेल, फतेहगढ़ होते हुए भोलेपुर हनुमान मंदिर पर समाप्त होनी थी लेकिनपुलिस द्वारा शोभा यात्रा रोके जाने से आयोजक परेशान नजर आए, उन्होंने कहा कि शोभायात्रा की परमिशन नगर मजिस्ट्रेट से ली थी ।

60 वर्षीय वृद्धा की पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर स्वास्थ्य महकमा में हड़कंप


फर्रुखाबाद । जनपद में कई महीनों बाद कोविड 19 संक्रमण की कमालगंज सीएचसी में जांच के दौरान 60 वर्षीय वृद्धा की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर स्वास्थ्य महकमा में हड़कंप मच गया है ।

आनन फानन में वृद्धा को दवाइयां प्रदान करने के बाद स्वास्थ्य टीम ने होमआइसोलेट किया है । जिले में कॉविड 19 की जांचे न के बराबर होने के कारण ही सही आंकड़े सामने नहीं आ पा रहे हैं ।जिले का स्वास्थ्य विभाग जांचों के नाम पर खानापूर्ति में व्यस्त है।

सावधान: पशुओं से सम्पर्क कम करें नहीं तो हो जाएंगे जूनोटिक रोगों से ग्रस्त


फर्रुखाबाद lजनपद स्थित कलेक्ट्रेट में बुधवार को जूनोटिक समिति की एक बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता वेक्टर बॉर्न डिजीज के नोडल और जूनोटिक समिति के सचिव डॉ यू सी वर्मा ने की।

डॉ वर्मा ने समिति के सभी सदस्य विभागों को बताया कि जूनोटिक एक संक्रामक बीमारी है और यह जानवर से मानव में फैलती है। उन्होंने अपील की है कि इसके लिए अपने स्तर से जन समुदाय में जागरूकता फैलाई जाई। इसके जूनोटिक रोगजनक जीवाणु, वायरल या परजीवी हो सकते हैं, या इसमें अपरंपरागत एजेंट शामिल हो सकते हैं और सीधे संपर्क या भोजन, पानी या पर्यावरण के माध्यम से फैल सकते हैं।  

 

डॉ वर्मा ने बताया कि पशु पक्षियों के साथ हमारे घनिष्ठ संबंधों के कारण हमें सार्वजनिक स्वास्थ्य समस्या का सामना करना पड़ता है l जब हम किसी कुत्ते या बिल्ली को पालते हैं तो उसको सहलाते, नहलाते अपने साथ बिस्तर पर सुलाते हैं या अपने हाथों से खाना खिलाते हैं तो उनके मुंह से निकलने वाली लार में विषाणु होते हैं जो हमारे हाथों में लग जाती है और मुंह के रास्ते हमारे शरीर में प्रवेश कर जाती है और हम बीमार हो जाते हैं। हम यह नहीं समझ पाते कि यह सब जानवरों से ही फैला हैl

डॉ वर्मा ने कहा कि रेबीज वायरस

 कुत्ते से मानव में, कोरोना का वायरस चमगादड़ से मानव में, प्लेग का वायरस चूहे से ऐसे ही अन्य कई रोग हैं जो जानवरों से मानव में फैलते है इससे बचने के लिए जितना बच सकें जानवरों से संपर्क में कम आएं l

उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज शर्मा ने कहा कि खेती बाड़ी करने वाले किसान अधिकतर अपने जानवरों के संपर्क में आते हैं साथ ही जो लोग डेयरी उद्योग चलाते हैं तो रोज ही जानवरों को खाना खिलाते हैं दूध निकालते हैं जिससे लोग जूनोटिक रोग का शिकार हो जाते हैं l

जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ आर सी माथुर ने बताया कि ज़ूनोसिस कोई भी बीमारी या संक्रमण है जो स्वभाव से भिन्न पशुओं में अलग-अलग होता है l

 कुछ ज़ूनोज़, जैसे रेबीज़, टीकाकरण और अन्य विधियों से 100% रोका जा सकता है

डॉ माथुर ने बताया कि ज़ूनोज़ में सभी नए संक्रामक प्रभावों के साथ-साथ कई मौजूदा संक्रामक प्रभावों का एक बड़ा प्रतिशत शामिल है। कुछ बीमारियाँ, जैसे कि एचआईवी, ज़ूनोसिस के रूप में शुरू होती हैं, लेकिन बाद में मानव-मात्र में बदल जाती हैं।

 अन्य ज़ूनोज़ पूर्ववर्ती बीमारी के प्रकोप का कारण बन सकते हैं, जैसे कि इबोला वायरस रोग और सालमोनेलोसिस।  कोरोना वायरस जो COVID-19 का कारण बनता है, वैश्विक महामारी पैदा करने की क्षमता रखता है। 

 जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ रणधीर सिंह ने बताया कि इन रोगों से बचा जा सकता है । 

जब हम इनके संपर्क में आते हैं तो स्नान करना चाहिए साथ ही अपने हाथों को साबुन से खूब रगड़ रगड़ कर बहते हुए पानी में धोएं जिससे आपके हाथों में चिपके हुए वायरस वह जाते हैं और हम संक्रमण से बच जाते हैं l

इस दौरान अन्य विभागों से अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

भाकियू ने चकबंदी प्रक्रिया रोकने की मांग, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन


फर्रुखाबाद। भारतीय यूनियन टिकैत ने गांव बहोरा मे चकबन्दी प्रक्रिया को रोके जाने के संबंध में अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें कहा है कि बन्दोवस्त को लिखित जानकारी मौजा में समस्त काश्तकारों के परिवर्तन चुके किन्तु अब वर्तमान चकबन्दी अधिकारी थाना जहानगंज के सहयोग से गांव छोटे और सीधे-साधे काश्तकारों के खेतो में फसले तैयार हैं ।

गांव के काश्तकारगण काफी परेशान जिससे मौजा बहोरा भोजपुर तहसील सदर की चकबन्दी को तत्काल रोका जाए ।नेताओं ने कहा कि पुलिस को अन्य काश्तकारों के खेतो मे जबरिया मेड डलवाने पैमाइश करवाने से तत्काल रोका जाए ।

यूनियन ने कहा कि पीड़ित ने जो प्रार्थना पत्र दिया है उस पर ही उचित कार्यवाही की जाए अन्य काश्तकारों खेतो मे थाना जहानगंज पुलिस व चकबन्दी अधिकारीगणों कर्मचारीगणों द्वारा जबरिया पैमाइश को तत्काल रोके जाने का आदेश करने की मांग की है।

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना का प्रशिक्षण संपन्न


फर्रुखाबाद l विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत 6 दिवसीय प्रशिक्षण का आज समापन हुआ l उपायुक्त उद्योग केंद्र अशोक कुमार उपाध्याय ने योजना के संबंध में जानकारी देते हुए प्रशिक्षणार्थियों को टूल किट वितरित किए गए l

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक सुशील शाक्य और विधायक श्रीमती सुरभि गंगवार द्वारा सभी दर्जी के प्रशिक्षणार्थियों को टूल किट वितरित की गई प्रशिक्षण के दौरान तैयार किए गए पोशाकों को अनाथालय में दिए जाने के लिए भेंट किया गया l

विधायक द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थियों को टूल किट प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया l प्रशिक्षण के दौरान 350 दर्जी प्रशिक्षणार्थियों को सिलाई मशीन समेत टूल किट वितरित की गई l कार्यक्रम का संचालन सहायक प्रबंधक मोहम्मद आकिल द्वारा किया गया l

बसपा नेता के 8 करीबियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज


फर्रुखाबाद l बसपा नेता अनुपम दुबे के लोगों ने सड़क से गुजर रहे अधिवक्ता पर जान लेवा फायरिंग करनें में बसपा नेता के आठ करीबियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है l

मामले में तफ्तीश कर रही है| कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला ग्रानगंज निवासी अधिवक्ता नरेंद्र किशोर पाल नें दर्ज करायी एफआईआर में आरोप लगाया है कि वह 27 मार्च की शाम लगभग 7:30 बजे अपने मित्र दीपक वाजपेयी के साथ फतेहगढ़ कोतवाली रोड़ पर स्थित डॉ० विशाल अग्रवाल के हास्पिटल के सामने से गुजर रहा था|

उसी दौरान वहां पहले से ही मौजूद शक्ति सिंह पुत्र मनमोहन सिंह निवासी हाथी खाना (तलैया लेंन) फतेहगढ़, अकरम फारुखी उर्फ चुनमुन पुत्र गुलाम मोहम्मद व रजी निवासी शीशमबाग फतेहगढ़ अपने चार-पांच साथियों समेत खड़े थे|

वह देखते ही गाली-गलौज कर मारपीट करनें लगे| नरेंद्र किशोर नें एफआईआर में कहा कि मारपीट करने वाले लोग बस पा नेताके आदमी है |

जब नरेंद्र के साथी दीपक वाजपेयी उन्हें बचानें लगे तो अकरम उर्फ चुनमुन नें जान नें मारनें की नियत से फायर कर दिया| लेकिन फायर मिस हो गया| जिससे जान बच सकी|मारपीट के दौरान अधिवक्ता नरेंद्र किशोर की सोनें की चेन भी गिर पड़ी| पुलिस नें तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ धारा 147, 148, 307, 323, 504 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू की है| जाँच दारोगा उदय सिंह को दी गयी है|

पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली में सवारी ले जाने पर काटा चालान


अमृतपुर l फर्रुखाबादl थाना राजेपुर के ग्राम अहिलामयी निवासी ब्रजकिशोर पुत्र राकेश कश्यप ने ट्रैक्टर ट्राली में सवारियां बैठाकर जिला शाहजहांपुर थाना मिर्जापुर के गांव हरसीपुर में अपनी बहन अनीता के घर जागरण में शामिल होने जा रहा था । 

राकेश ने बताया कि मेरी बहन के पुत्र का जन्म हुआ है जिसका मंगलवार को नामकरण होना है उसी के संदर्भ में जागरण कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था l अमृतपुर थानाध्यक्ष संत प्रकाश पटेल ने जैसे ही सवारियों से भरे ट्रैक्टर ट्राली को देखा। 

उनका माथा ठनका क्योंकि कुछ दिन पूर्व नगला खुशहाली में अन्न ग्रास के दौरान ट्रैक्टर ट्राली पलट गई जिसमें दो की मौत हुई तीन दर्जन से अधिक घायल हो गए शासन का आदेश है कोई भी नागरिक ट्रैक्टर पर सवारी बिठाकर नहीं चलेगा इसी को ध्यान में रखते हुए ट्रैक्टर का चालान कर सवारियां बिठाने की हिदायत देकर छोड़ दिया गया।

एसडीएम को स्कूलों के निरीक्षण में कई शिक्षक मिलेगा, बीएसए को लिखा शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई करने का पत्र


अमृतपुर /फर्रुखाबाद l तहसील अमृतपुर के एसडीएम पदम सिंह ने मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय गुजरपुर पमारान पहुंचे जहां कोई भी शिक्षक उपस्थित नहीं मिला इसके बाद वह पूर्व माध्यमिक विद्यालय गुर्जर पर पहुंचे जहां शिक्षक तो उपस्थित मिले ।

बच्चों की संख्या कम मिलने पर शिक्षकों को सुधार लाने की हिदायत दी गई ,इसके बाद हरसिंहपुर गहलबार स्कूल पहुंचे जहां निरीक्षण किया इसके बाद पूर्व माध्यमिक विद्यालय मुजहा का भी निरीक्षण किया जहां छात्रों की संख्या कम पाई गई।

प्रधानाध्यापक को संख्या बढ़ाने के साथ ही सुधार लाने के निर्देश दिए इसके बाद एसडीएम पूर्व माध्यमिक विद्यालय करनपुर दत्त पहुंचे जहां प्रधानाध्यापक पंकज राजपूत अनुपस्थित पाए गए एसडीएम ने बताया कि उनकी रिपोर्ट विभाग को भेजी जाएगी फिर कार्यवाही की जाएगी एसडीएम के औचक निरीक्षण से शिक्षकों में हड़कंप मचा रहा ।