अब राहुल गांधी के खिलाफ ललित मोदी ने दी कोर्ट जाने की धमकी, कहा- आपके पास विदेशी संपत्ति, कहो तो सबूत भेजूं
#lalitmodiispreparingtosuerahulgandhiinukoverbhagodacomment
मोदी सरनेम को लेकर राहुल गांधी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पहले ही ओबीसी के अपमान को लेकर कोर्ट ने दो साल की सजा सुनाई है, उसके बाद राहुल गांदी की सांसदी भी जा चुकी है। जिसके बाद कांग्रेस नेता से माफी की मांग की जा रही है। इस बीच आईपीएल के संस्थापक रहे ललित मोदी ने राहुल गांधी पर आज जमकर हमला बोला है। ललित मोदी ने घोषणा की है कि वह कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर उनकी उन टिप्पणियों के लिए यूनाइटेड किंगडम की अदालत में मुकदमा दायर करेंगे, जिनमें राहुल ने उनका नाम भ्रष्टाचार और मनी लॉन्डरिंग से जोड़ा था।
ललित मोदी ने खुद को भगोड़ा कहने पर आपत्ति जताई
ललित मोदी पर राहुल गांधी और कांग्रेस लगातार हमले कर रही है। अब ललित मोदी ने राहुल गांधी के आरोपों पर पलटवार करते हुए उन्हें ब्रिटेन की कोर्ट में ले जाने की धमकी दी है। एक के बाद एक कई ट्वीट में ललित मोदी ने खुद को भगोड़ा कहने पर आपत्ति जताई और कहा कि उन्हें दोषी करार नहीं दिया गया है।
राहुल को उन्होंने “पप्पू” बताया
राहुल को उन्होंने “पप्पू” बताया और पूछा कि आखिर वह कब दोषी करार दिए गए? उन्होंने कहा कि एक और अन्य विपक्षी नेताओं के पास करने के लिए और कुछ नहीं है, या तो उनके पास जानकारी गलत है या वे बदले की भावना से बोलते हैं।
कांग्रेस के इन नेताओं के विदेशों में संपत्ति होने का दावा किया
अपने ट्वीट में ललित मोदी ने हैशटैग के साथ कांग्रेस नेताओं आरके धवन, सीताराम केसरी, मोतीलाल वोहरा और सतीश चरण का नाम लेते हुए उनपर विदेशों में संपत्ति होने का दावा किया। ललित मोदी ने कहा कि नारायण दत्त तिवारी को भी नहीं भूलना चाहिए। उन्होंने पूछा कि आखिर ‘आप सभी के पास विदेश में संपत्ति कैसे है? कमलनाथ से पूछिए… मैं तो सबूत के लिए एड्रेस ओर फोटोज भी भेज सकता हूं।
गांधी परिवार पर बोला हमला
ललित मोदी ने अन्य ट्वीट में कहा कि भारत की जनता को बेवकूफ मत बनाओ… गांधी परिवार को लगता है कि वह ही देश में शासन के असली हकदार हैं। भगोड़े ने यह भी कहा कि वह स्वेदश वापस आ जाएंगे, लेकिन इसके लिए कड़े कानून पारित करने होंगे। ललित मोदी ने कहा कि 15 सालों में मैंने एक भी पैसा लिया हो ये साबित नहीं हुआ। ये जरूर साबित हुआ है कि मैंने दुनिया का सबसे बड़ा खेल इवेंट बनाया जिसने करीब 100 अरब डॉलर की कमाई की है।
Mar 30 2023, 14:13