ट्रैक्टर-आटो की भिड़ंत में तीन की मौत, दो घायल
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। कोतवाली क्षेत्र के सिंहपुर नहरा के पास मंगलवार की देर शाम तेज रफ्तार ट्रैक्टर व आटो में भिड़ंत होने से आटो चालक समेत तीन लोगों की मौत हो गई जबकि आटो में सवार दो लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल में कराया गया। ट्रैक्टर चालक घटना स्थल पर ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया। तीनों का शव कब्जे में लेकर पुलिस ने पीएम को भेज दिया। सड़क दुघर्टना में तीन मौत होने से पीड़ित परिजनों में कोहराम मचा गया।
मामला संज्ञान में आते ही अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती सीओ ज्ञानपुर प्रभात राय जिला अस्पताल पहुंच गए थे। पीड़ित परिजनों का विलाप सुन लोगों का कलेजा फटा जा रहा था। सिंहपुर गांव निवासी 40 वर्षीय सुनील कुमार पाण्डेय पुत्र फूलचंद गोपीगंज से पांच सवारी लेकर ज्ञानपुर की तरफ आ रहा था। इस बीच जैसे ही वह सिंहपुर नहरा के पास पहुंचा ज्ञानपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार की ट्रैक्टर अचानक लहरा गई और आटो में भिड़ गई।
ट्रैक्टर -आटो में सवार चालक सुनील कुमार, दुर्गागंज त्रिमुहानी ज्ञानपुर निवासी 52 वर्षीय मुरलीधर दूबे व 35 वर्षीय तनु श्रीवास्तव पुत्र गोविंद निवासी पुरानी बाजार, 30 वर्षीय दीपक मोदनवाल एवं नैनी प्रयागराज निवासी अनिल कुमार गंभीर रुप से घायल हो गए। हादसे के बाद घटना स्थल पर ही आटो चालक सुनील की मौत हो गई।
एंबुलेंस से पांचों को महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय में लाया गया। जहां जिला अस्पताल में मुरलीधर दूबे की मौत हो गई। वहीं हालत गंभीर होने पर तनु को रेफर कर दिया गया था। जिनकी गोपीगंज के पास मौत हो गई। मृतक मुरलीधर दूबे डूडा विभाग में काम करते थे। जबकि घायल दीपक मोदनवाल व अनिल कुमार का इलाज जिला चिकित्सालय में हुआ। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने बताया कि ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है।
शीघ्र ही ट्रैक्टर चालक को पकड़कर संबंधित धारा में कार्रवाई की जाएगी। दर्दनाक घटना तीन मौत से पीड़ित परिजनों में कोहराम मच गया। हादसे की भनक लगते ही अस्पताल में लोगों का जमावड़ा लग गया। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती व सीओ ज्ञानपुर प्रभात राय ने पीड़ित परिजनों से बात कर शव को पीएम के लिए भेज दिया। पीड़ित परिवार का बिलाप सुन लोग आंख से आंख से आंसू नहीं रोक पा रहे थे।
मामला संज्ञान में आते ही गोपीगंज कोतवाल सदानंद सिंह, कोतवाल ज्ञानपुर मयफोर्स पहुंच गए। वहीं नायब तहसीलदार संजय कुमार भी राजस्व विभाग की टीम संग जिला अस्पताल में डटे रहे।
Mar 29 2023, 13:28