/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz बसपा नेता के 8 करीबियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज Farrukhabad1
बसपा नेता के 8 करीबियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज


फर्रुखाबाद l बसपा नेता अनुपम दुबे के लोगों ने सड़क से गुजर रहे अधिवक्ता पर जान लेवा फायरिंग करनें में बसपा नेता के आठ करीबियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है l

मामले में तफ्तीश कर रही है| कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला ग्रानगंज निवासी अधिवक्ता नरेंद्र किशोर पाल नें दर्ज करायी एफआईआर में आरोप लगाया है कि वह 27 मार्च की शाम लगभग 7:30 बजे अपने मित्र दीपक वाजपेयी के साथ फतेहगढ़ कोतवाली रोड़ पर स्थित डॉ० विशाल अग्रवाल के हास्पिटल के सामने से गुजर रहा था|

उसी दौरान वहां पहले से ही मौजूद शक्ति सिंह पुत्र मनमोहन सिंह निवासी हाथी खाना (तलैया लेंन) फतेहगढ़, अकरम फारुखी उर्फ चुनमुन पुत्र गुलाम मोहम्मद व रजी निवासी शीशमबाग फतेहगढ़ अपने चार-पांच साथियों समेत खड़े थे|

वह देखते ही गाली-गलौज कर मारपीट करनें लगे| नरेंद्र किशोर नें एफआईआर में कहा कि मारपीट करने वाले लोग बस पा नेताके आदमी है |

जब नरेंद्र के साथी दीपक वाजपेयी उन्हें बचानें लगे तो अकरम उर्फ चुनमुन नें जान नें मारनें की नियत से फायर कर दिया| लेकिन फायर मिस हो गया| जिससे जान बच सकी|मारपीट के दौरान अधिवक्ता नरेंद्र किशोर की सोनें की चेन भी गिर पड़ी| पुलिस नें तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ धारा 147, 148, 307, 323, 504 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू की है| जाँच दारोगा उदय सिंह को दी गयी है|

पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली में सवारी ले जाने पर काटा चालान


अमृतपुर l फर्रुखाबादl थाना राजेपुर के ग्राम अहिलामयी निवासी ब्रजकिशोर पुत्र राकेश कश्यप ने ट्रैक्टर ट्राली में सवारियां बैठाकर जिला शाहजहांपुर थाना मिर्जापुर के गांव हरसीपुर में अपनी बहन अनीता के घर जागरण में शामिल होने जा रहा था । 

राकेश ने बताया कि मेरी बहन के पुत्र का जन्म हुआ है जिसका मंगलवार को नामकरण होना है उसी के संदर्भ में जागरण कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था l अमृतपुर थानाध्यक्ष संत प्रकाश पटेल ने जैसे ही सवारियों से भरे ट्रैक्टर ट्राली को देखा। 

उनका माथा ठनका क्योंकि कुछ दिन पूर्व नगला खुशहाली में अन्न ग्रास के दौरान ट्रैक्टर ट्राली पलट गई जिसमें दो की मौत हुई तीन दर्जन से अधिक घायल हो गए शासन का आदेश है कोई भी नागरिक ट्रैक्टर पर सवारी बिठाकर नहीं चलेगा इसी को ध्यान में रखते हुए ट्रैक्टर का चालान कर सवारियां बिठाने की हिदायत देकर छोड़ दिया गया।

एसडीएम को स्कूलों के निरीक्षण में कई शिक्षक मिलेगा, बीएसए को लिखा शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई करने का पत्र


अमृतपुर /फर्रुखाबाद l तहसील अमृतपुर के एसडीएम पदम सिंह ने मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय गुजरपुर पमारान पहुंचे जहां कोई भी शिक्षक उपस्थित नहीं मिला इसके बाद वह पूर्व माध्यमिक विद्यालय गुर्जर पर पहुंचे जहां शिक्षक तो उपस्थित मिले ।

बच्चों की संख्या कम मिलने पर शिक्षकों को सुधार लाने की हिदायत दी गई ,इसके बाद हरसिंहपुर गहलबार स्कूल पहुंचे जहां निरीक्षण किया इसके बाद पूर्व माध्यमिक विद्यालय मुजहा का भी निरीक्षण किया जहां छात्रों की संख्या कम पाई गई।

प्रधानाध्यापक को संख्या बढ़ाने के साथ ही सुधार लाने के निर्देश दिए इसके बाद एसडीएम पूर्व माध्यमिक विद्यालय करनपुर दत्त पहुंचे जहां प्रधानाध्यापक पंकज राजपूत अनुपस्थित पाए गए एसडीएम ने बताया कि उनकी रिपोर्ट विभाग को भेजी जाएगी फिर कार्यवाही की जाएगी एसडीएम के औचक निरीक्षण से शिक्षकों में हड़कंप मचा रहा ।

प्रसव के समय ही कर ली जाए नवजात में जन्मजात दोषों की पहचान स्वास्थ्य कर्मियों का किया गया उन्मुखीकरण जन्म के समय लगभग 6 प्रतिशत बच्चों में प


फर्रुखाबादlघर में जब भी कोई बच्चा जन्म लेता है तो उससे संबंधित लोग खुशी से झूम उठते हैं लेकिन जब उन्हें पता चलता है कि उसमें कोई जन्मजात दोष है तो यही खुशी कोसों दूर चली जाती है।

इसी जन्मजात दोष की प्रसव के समय पर ही पहचान कर ली जाए तो उस नन्हीं सी जान का उपचार किया जा सकता है। इसी विषय पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार में मंगलवार को प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत आयोजित इस आयोजन में जन्मजात दोषों की पहचान व नवजात की देखभाल को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अवनींद्र कुमार ने कहा कि जन्म लेने वाले लगभग छह प्रतिशत बच्चों में कोई न कोई जन्मजात दोष पाया जाता है। समय से दोष पहचान लिया जाए और उसका समय से उपचार हो तो शिशुओं को मृत्यु से बचाया जा सकता है। बिना उपचार के यदि ऐसे शिशु बच जाएं तो वह शारीरिक या मानसिक विकलांग हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस सत्र के दौरान स्टाफ नर्स, मेडिकल ऑफिसर और एएनएम को जन्मजात दोषों को पहचानने व निवारण करने के लिए प्रशिक्षण दिया गया।

आरबीएसके के नोडल अधिकारी और एसीएमओ ने प्रशिक्षण देते हुए कहा कि जन्मजात दोष 11 प्रकार के होते हैं। इनमें न्यूरल ट्यूब डिफेक्ट, डाउन सिंड्रोम, कटा हुआ होंठ व तालू, मुड़ा हुआ पैर, जन्मजात मोतियाबिंद, जन्मजात बहरापन, जन्मजात हृदय रोग, रेटिनोपेथी आफ प्रीमेच्योरिटी आदि हैं।

एसीएमओ ने बताया कि इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य है यदि प्रसव के समय ही बच्चे में जन्मजात दोष की पहचान कर ली जाए तो उसके माता पिता को उसी समय उस दोष के बारे में उचित सलाह और इलाज के बारे में जानकारी हो जाने पर उस बच्चे को समय से इलाज मिल सकता है l

एसीएमओ ने कहा कि आंगनवाड़ी केन्द्रों एवं स्कूलों में भ्रमण करने वाली टीमों द्वारा बच्चों में रोगों के चिन्हीकरण के अतिरिक्त प्रसव इकाईयों पर जन्म लेने वाले नवजात शिशुओं को समुचित देखभाल मिले तथा यहाँ तैनात स्टॉफ के द्वारा किसी भी जन्मजात दोष को समय पर पहचान कर सही इकाई तक संदर्भित किया जा सके, जहाँ उसका हर संभव उपचार हो सके।

डीईआईसी मैनेजर अमित शाक्य ने बताया कि स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं व चिकित्सकों के कौशल में बढ़ोत्तरी करके हम निश्चय ही नवजात शिशुओं व छोटे बच्चों की जन्मजात दोषों से बचाव कर बेहतर देखभाल में सफल हो सकेगें।

अमित ने बताया कि योजना के तहत 47 चयनित बीमारियों में 19 वर्ष तक के बच्चों का नि:शुल्क इलाज करवाया जाता है।

इस वित्तीय वर्ष में अब तक जिले में योजना के तहत 22 कटे-फटे होंठ तालू कटे वाले बच्चों का, 3 जन्मजात मोतियाबिंद से पीड़ित बच्चों का , 32 टेढ़े मेढे पैर वाले बच्चों का, 5 न्यूरल ट्यूब डिफेक्ट, और 2 कंजेनाइटल डेफलेस का इलाज करवाया गया है।

सीएचसी कायमगंज में मेडिकल ऑफिसर के पद पर तैनात डॉ मधु अग्रवाल ने कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण से हम सभी को जो जानकारी मिली है उससे जन्मजात दोष से जन्मे बच्चे की पहचान आसानी से हो सकेगी और उनको इलाज में भी सुविधा होगी l

इस दौरान उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर सी माथुर, सिविल अस्पताल लिंजीगंज से एमओ डॉ नवनीत गुप्ता सहित सभी ब्लाकों से मेडिकल ऑफिसर एएनएम और स्टॉफ नर्स मौजूद रहीं l

स्कूल की शिक्षक शिक्षामित्र के साथ छेड़खानी करने वाला निलंबित प्रधानाध्यापक 14 दिन की जेल


अमृतपुर lफर्रुखाबाद l तहसील अमृतपुर क्षेत्र में स्थित प्राथमिक विद्यालय परमापुर इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है यहां के निलंबित प्रधानाध्यापक शिक्षक व शिक्षा मित्र के साथ छेड़खानी करने के अपराध में शिक्षा विभाग द्वारा कार्रवाई की गई लेकिन शिक्षक को स्कूल से नहीं हटाया गया जिसके चलते प्रधानाध्यापक अनंतराम शिक्षा जगत को कलंकित करने में कोताही नहीं बरत रहे हैं l

 मंगलवार को भी खाना बनाने वाली रसोइयों से छेड़खानी की, पीड़ित रसोईया की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर14 दिन के लिए जेल भेज दिया है l बताते हैं कि 25 मार्च को भी महिला शिक्षामित्र का गलत दृष्टि से पीछा किया था फिर उसने रसोइयों के पास बैठकर अपनी आबरू बचाई नशेबाज शिक्षक ने नाबालिग छात्राओं के साथ छेड़खानी कर दी जिस पर अमृतपुर थाने में सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई।

 10 से 11 वर्ष की छात्राएं बयान देना क्या जाने। ठीक से जिनको चलना फिरना नहीं आता जिसके चलते शिक्षक को विभाग द्वारा निलंबित कर पुलिस ने शिक्षक के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई कर कोर्ट में पेश किया। एसडीएम पदम सिंह ने 14 दिन के लिए उसे जेल भेज दिया जैसे ही शिक्षक जमानत पर छूटकर आया 28 मार्च की सुबह 9:00 बजे प्राथमिक विद्यालय परमापुर जा पहुंचा। महिला शिक्षामित्र को अपने पास आने को कहा। भयभीत शिक्षामित्र छिपने को मजबूर हो गई। 

तब तक रसोईया हंसमुखी एवं अन्य ग्रामीणों के आ जाने पर। शिक्षामित्र में खंड शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार को स्थिति से अवगत कराया। फिर डायल 112 पुलिस को सूचना दी। तब निलंबित शिक्षक शिक्षामित्र को भविष्य में इल्जाम भुगतने की धमकी देकर चला गया। महिला शिक्षामित्र ने थाने में शिक्षक के खिलाफ तहरीर देकर उचित कार्रवाई की मांग की। वहीं शिक्षा विभाग आखिर ऐसे शिक्षक पर मेहरबान है। उसका स्थानांतरण किसी दूसरे स्कूल में क्यों नहीं किया जा रहा है।

 इससे पहले 17 अगस्त 2022 को भी यही शिक्षक विद्यालय में नंगा नाच करने के आरोप में निलंबित किया जा चुका था। बहाली होने के बाद फिर उसी विद्यालय में भेज दिया गया जो आज चर्चा का विषय बना हुआ है। शिक्षामित्र की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर डॉक्टरी परीक्षण के लिए भेजा l

भाकियू ने की निजी कंपनियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग


फरुखाबाद l सम्राट अशोक महासभा और भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के तत्वाधान में 29 मार्च को सम्राट अशोक की जयंती मनाई जाएगी l किसान यूनियन ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद प्रजापति को सौंपा है l जिसमें कहा है कि नवाबगंज चौराहे पर कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति प्रदान करने की मांग की है l

भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के जिलाध्यक्ष सत्यभान झा देवेंद्र कुमार कमल सिंह ने कहा कि 29 मार्च को मुख्य चौराहा नवाबगंज से गेस्ट हाउस तक पैदल मार्च किया जाएगा l किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष ने कहा कि तहसील अमृतपुर के गांव करन पुर दत्त मे निजी कंपनियों के द्वारा दिए गए कर्ज के कारण और एजेंट द्वारा धमकाने के चलते किसान ने आक्रोश में आकर आत्महत्या की है l इस मामले की जांच कराए जाने की मांग की है l

उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी द्वारा जो भी ग्रामों की सड़कें बनाई जा रही हैं मानक अनुसार नहीं बन रही है उनकी जांच कर उच्चाधिकारियों द्वारा कार्रवाई किए जाने की मांग की है साथ ही ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट किया जाए अगर ऐसा नहीं होता है तो भ्रष्ट ठेकेदारों के खिलाफ किसान यूनियन मोर्चा खोलेगी l

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत उत्कृष्ट सेवा देने वाले स्वास्थ्य कर्मी हुए सम्मानित


फर्रुखाबाद ।मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार में सोमवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को 2022-23 में उनके द्वारा किये गए अच्छे कार्यों के लिए “आई प्लेज फॉर 9 अचीवर अवॉर्ड्स” से नवाजा गया |

इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अवनींद्र कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस एक ऐसा अभियान है जिसमें गर्भवती महिला और उसके अजन्में शिशु के स्वास्थ्य की जाँच की जाती है कि कहीं उनके स्वास्थ्य में कोई कमी तो नहीं है |

सीएमओ ने कहा कि गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य सुरक्षा पर प्रमुखता से ध्यान दिया जाता है | इससे सुरक्षित प्रसव की संभावनाएं रहती हैं और जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ रहते हैं। साथ ही कहा कि यह मातृ मृत्यु दर को कम करने में अहम भूमिका निभाता है l इस अभियान के द्वारा हम जान पाते हैं कि किस गर्भवती महिला को किस तरह के इलाज की जरुरत है l

सीएमओ ने सभी स्वास्थ्य कर्मियों को बधाई दी और कहा आप सभी भविष्य में भी इसी तरह उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करते रहे l

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दलवीर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान प्रत्येक माह की 9 तारीख को मनाया जाता है जिसमें लक्षित द्वितीय व तृतीय त्रैमास की गर्भवती महिलाओं को कम से कम एक बार विशेषज्ञ चिकित्सक ,एमबीबीएस चिकित्सक द्वारा गुणवत्ता परक जांच की जाती है। यह जांचें निशुल्क की जाती है। जोखिम युक्त महिलाओं की पहचान कर उनका समुचित प्रबंधन किया जाता है ।इस दिवस पर परिवार नियोजन की सेवाएं भी दी जाती हैं।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में जनपद के सभी 7 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, 4 नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, डॉ राममनोहर लोहिया चिकित्सालय महिला और सिविल अस्पताल लिंजीगंज मिलाकर कुल 13 स्वास्थ्य इकाईयों पर सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस मनाया जा रहा है।

साथ ही कहा कि माह की 24 तारीख़ को जिले के चार फर्स्ट रेफरल यूनिट डॉ राममनोहर लोहिया अस्पताल महिला, सीएचसी कमालगंज, राजेपुर और कायमगंज में विस्तारित प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस मनाया जाता है l

जिला मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता अतुल गुप्ता ने बताया कि जिले में इस वित्तीय वर्ष 2022-23 में 23,482 गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जाँच की गई जिसमें से 3943 गर्भवती महिलाएं उच्च जोखिम गर्भवस्था की मिली जिसमें से 2779 गर्भवती महिलाओं का सुरक्षित प्रसव स्वास्थ्य केन्द्रों पर कराया गया |

अतुल गुप्ता ने बताया कि एचआरपी महिला के फालोअप के लिए प्रथम पुरस्कार डॉ राममनोहर लोहिया चिकित्साल्य महिला के सीएमएस डॉ कैलाश दुल्हानी, दूसरा एमओआईसी कायमगंज डॉ सरवर और तीसरा एमओआईसी डॉ आरिफ़ सिद्दीकी सीएचसी राजेपुर को दिया गया | गर्भवती महिला की गुणवत्तापूर्ण प्रसवपूर्व जाँच के लिए प्रथम पुरुस्कार डॉ राममनोहर लोहिया चिकित्सालय महिला के सीएमएस डॉ कैलाश दुल्हानी, दूसरा सीएचसी कायमगंज के एमओआईसी डॉ सरवर इकबाल और तीसरा नवाबगंज के डॉ लोकेश शर्मा को दिया गया | गर्भवती महिला की जाँच और काउंसिलिंग के लिए सीएचसी कायमगंज की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ मधु अग्रवाल को प्रथम, कमालगंज से डॉ कृतिका को दूसरा और अर्बन पीएचसी की डॉ श्वेता सिंह को तीसरा पुरुस्कार दिया गया |

अतुल गुप्ता ने बताया कि आयरन सुक्रोज देने में सीएचसी कायमगंज की स्टाफ नर्स रोनिता लाल को प्रथम, शमसाबाद की अनीता को दूसरा और मोहम्दाबाद की मोना सिंह को तीसरा पुरुस्कार दिया गया | काउंसलिंग और प्रसवपूर्व जाँच के लिए सीएचसी बरौन की एएनएम पूजा गुप्ता को प्रथम, कमालगंज की सरिता को दूसरा और नवाबगंज की एएनएम रीना को तीसरा पुरुस्कार दिया गया |

इसके अलावा जमीनी स्तर पर कार्य करने वाली आशा कार्यकर्त्ता जिन्होंने इस वित्तीय वर्ष में स्वास्थ्य केन्द्रों पर अधिक प्रसव कराने और एचआरपी महिलाओं के स्वास्थ्य की जाँच कराने में अर्बन पीएचसी भोलेपुर की आशा सरिता सागर को प्रथम, कायमगंज की रेखा को दूसरा और नवाबगंज की आशा पूजा को उनके द्वारा किये गए उत्कृष्ट कार्य के लिए तीसरे पुरुस्कार से सम्मानित किया गया |

अतुल ने बताया कि इस अभियान को सफल बनाने में अपना योगदान देने के लिए बीपीएम राजेपुर रोहित सिंह को प्रथम, नवाबगंज से पियूष पवन को दूसरे और कमालगंज की बीपीएम ज्योति को तीसरे पुरुस्कार से सम्मानित किया गया l साथ ही बीसीपीएम कायमगंज विनय मिश्र को प्रथम, बरौन से विनीता सिंह को दूसरा और कमालगंज से हिरदेश कुमारी तीसरे पुरुस्कार से सम्मानित किया गया l

इस दौरान डीपीएम कंचन बाला, डीसीपीएम रणविजय प्रताप सिंह और यूपी टीएसयू से डीएफपीएस रिजवान अली सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।

भू माफियाओं के खिलाफ सर्वोदय मंडल ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन, कार्रवाई की मांग


फर्रुखाबाद l सर्वोदय मंडल के नेता एव अधिवक्ता लक्ष्मण सिंह ने भूमाफियों के खिलाफ मोर्चा खोला है l उन्होंने कहा कि यदि जल्द कार्रवाई ना की गई तो कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन का ऐलान किया है l

पीडितों के साथ अधिवक्ता लक्ष्मण सिंह ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम संजय कुमार सिंह को ज्ञापन दिया है l उन्होंने डीएम से 

मामले की जांच कराने की मांग की, जांच न होने पर कलेक्ट्रेट में ही धरना प्रदर्शन का ऐलान किया है l डीएम को दिए गए प्रार्थना पत्र में पीड़ित देवेंद्र, नेत्रपाल, मंजीत सिंह ने कहा है कि कादरी गेट से लकूला मार्ग पर पुस्तैनी जमीन है l

पीड़ितों का आरोप है कि कुछ दिन पूर्व भू माफियाओं ने जमीन पर कब्जा करने के बाद विक्रय कर दी है lपीड़ितों ने कहा कि वर्ष 1985 में शिव सहकारी आवास समिति में उनकी जमीन शामिल कर ली गई थी l

समिति से जुड़े हुए लोगों ने अपने नाम बड़बाकर जमीन का बंदरबांट किया गया l सर्वोदय मंडल के नेता एब अधिवक्ता ने बताया कि टीम ने 8 से 10 दिन में जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है l

जांच और कार्रवाई सही न होने पर कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी कार्यालय के सामने बैठ कर धरना देंगे l

29 को सम्राट अशोक की जयंती मनाई जाएगी


फर्रुखाबाद। सम्राट अशोक महासभा और भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के तत्वाधान में 29 मार्च को सम्राट अशोक की जयंती मनाने की तैयारियां शुरू हो गई है महासभा और किसान यूनियन ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को कार्यक्रम से अवगत कराया और कार्यक्रम नवाबगंज चौराहे पर आयोजित करने की अनुमति प्रदान करने की मांग की है ।

सम्राट अशोक महासभा के अध्यक्ष एवं संस्थापक धर्मपाल सिंह बौद्ध जिला अध्यक्ष कमल सिंह शाक्य अरविंद साहब और किसान भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के जिलाध्यक्ष सत्य भांजा देवेंद्र कुमार कमल सिंह ने गिरफ्तारी से 29 मार्च को मुख्य चौराहा नवाबगंज से रामलीला मैदान तक पैदल मार्च किया जाएगा l महासभा की इस यात्रा में 100 से 150 लोग शांतिपूर्ण ढंग से मार्च करेंगे ,जिसमें साउंड की अनुमति दिए जा ने की मांग की है।

किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष ने कहा कि तहसील अमृतपुर के गांव करन पुर दत्त मेनी की कंपनियों के द्वारा दिए गए कर्ज के कारण और एजेंट चेहरा चमकाने के चलते किसान ने चुनाव में आकर आत्महत्या की है l इस मामले की जांच करने कराए जाने की मांग की है उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी द्वारा जो भी ग्रामों की सड़कें बनाई जा रही हैं मानक अनुसार नहीं बन रही है उनकी जांच कर उच्चाधिकारियों द्वारा कार्रवाई किए जाने की मांग की है सारथी ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट किया जाए अगर ऐसा नहीं होता है तो भ्रष्ट ठेकेदारों के खिलाफ किसान यूनियन मोर्चा खोलेगी ।

डीएम एसपी ने दिए दिशा निर्देश,पशु नियंत्रण के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन 1962 पर करें कॉल


फर्रुखाबाद l जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने कलेक्ट्रेट सभागार में पशुधन स्वास्थ्य एवं रोग नियंत्रण की टोल फ्री हेल्पलाइन 1962 के शुभारंभ के बाद सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

मुख्यमंत्री द्वारा इ०एस०बी०एच० डी० योजना के तहत मोबाईल वेटनरी यूनिट के शुभारम्भ / पलेग आफ

प्रदेश में आकश्मिक पशु चिकित्सा सेवाओं का टोल फ्री नम्बर 1962 के माध्यम से पशुपालकों के द्वारा पर उपलब्ध कराने के उद्देश्य में भारत सरकार की महत्त्वाकाक्षी योजना- Establishment and strengthening of veterinary hospital and Dispensaries (ESVHD) के मोबाईल वेटनरी यूनिट का संचालन किया जा रहा है। इस योजना के तहत जनपद में 6 लाख पशुओं की संख्या के दृष्टिगत 6 मोबाईल वेटनरी यूनिट (MUV) संचालित की जायेगी।

06 मोबाईल वेटनरी यूनिट (MUV) सचालित बहानों में से 03 वाहन निर्धारित रूट l

पर संचालित होगे तथा 03 वाहन आकास्मिक पशु चिकित्सा सेवाओं के लिए उपलब्ध रहेगें।

जनपद में वाहन निर्धारित रूट पर प्राप्त 08:00 बजे से 02:00 बजे तक उपलब्ध होगे। साथ 08:00 बजे के बाद प्राप्त हुई पशुपालकों की कॉल कालसेन्टर पर रिकार्ड की जायेगी और दूसरे दिन सेवाएँ उपलब्ध करायी जायेगी।

सीडोल रूट पर (MUV) वाहनों द्वारा चरणबद्ध तरीके में विभिन्न ग्रामों को अच्छादित किया जाना है।काल सेन्टर पर प्राप्त काल्स को काल एक्जीक्यूहिव द्वारा रिसीव करने के उपरान्त पशु चिकित्साविद द्वारा विश्लेषण किया जायेगा। यथा विश्लेषण बीमारी को गंमरिता / आकस्मिकता के अनुसार एम०सी०यू० को भे जी जायेगी।

टेलीमेडिसिन सलाह उपलब्ध करायी जायेगी।मोबाईल वेटनरी यूनिट (MUV) द्वारा पशुपालक के द्वारा पर दी जाने वाली चिकित्सा सेवाओं पर पशुचिकित्सालयों / संस्थानों पर लिये जाने वाले पंजीकरण शुल्क के अतिरिक्त अन्य कोई शुल्क नहीं होगा।

कैम्प कम्पनी द्वारा प्रत्येक गाड़ी में एक Doctor, एक Multi Tasking Protract व

एक Driver नियुक्त किया गया है।