पोषण पखवारा के तहत् जन जागरूकता के लिए आज वारिसलीगंज प्रखंड के इन गांवों में नुक्कड़ नाटक का किया गया आयोजन
नवादा :- जिलाधिकारी उदिता सिंह के निर्देश के आलोक में पोषण पखवारा के तहत् जन जागरूकता के लिए आज वारिसलीगंज प्रखंड के वारिसलीगंज बाजार, वासोचक और पैंगरी गाॅव में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।
पोषण पखवारा के अन्तर्गत समग्र रूप से व्यक्तिगत और सामुदायिक स्तर पर व्यवहार परिवर्तन के माध्यम से गर्भवती महिलाओं, स्तनपान कराने वाली माताओं, किशोंरियों और 06 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के पोषण स्तर में अपेक्षित सुधार लाने के लिए जन भागीदारी से गतिविधियों का आयोजन कर जन-आन्दोलन का रूप विभिन्न माध्यमों से दिया जा रहा है।
सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय के नुक्कड़ नाटक के टीम के द्वारा नाटक एवं हास्य परिहास के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
लोगों को स्वास्थ्य, पोषण एवं स्वच्छता, गर्भवती महिलाओं की उचित देख-भाल, टीकाकरण, उपरी आहार, जीवन के प्रथम हजार दिन, पोषण के पांच सूत्र, गर्भवती, धात्री एवं बच्चों के लिए मोटे अनाज की उपयोगिता, योग एवं आयूष का महत्व आदि विषयों के बारे में जानकारी दी जा रही है। हाथों की सफाई के तरीके एवं इसके महत्व के बारे में भी जागरूकता फैलायी जा रही है।
कल दिनांक 28 मार्च को रजौली प्रखंड के हरदिया, रजौली बाजार एवं बहादुरपुर गाॅव में नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर पोषण पखवारा के बारे में लोगों जागरूक किया जायेगा।
नुक्कड़ नाटक के कलाकार ने टीम लीडर विनोद सिंह, रंजीत कुमार, अविनाष कुमार, भोला भाई, विक्की कुमार, अखिलेश कुमार, मनोज कुमार, धीरज मंडल, निक्की कुमार, मुन्नी कुमारी, प्रिती कुमारी ने कार्यक्रम का प्रदर्शन कर लोगों को जागरूक किया।
नवादा से राकेश कुमार चंदन
Mar 27 2023, 21:10