/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत उत्कृष्ट सेवा देने वाले स्वास्थ्य कर्मी हुए सम्मानित Farrukhabad1
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत उत्कृष्ट सेवा देने वाले स्वास्थ्य कर्मी हुए सम्मानित


फर्रुखाबाद ।मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार में सोमवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को 2022-23 में उनके द्वारा किये गए अच्छे कार्यों के लिए “आई प्लेज फॉर 9 अचीवर अवॉर्ड्स” से नवाजा गया |

इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अवनींद्र कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस एक ऐसा अभियान है जिसमें गर्भवती महिला और उसके अजन्में शिशु के स्वास्थ्य की जाँच की जाती है कि कहीं उनके स्वास्थ्य में कोई कमी तो नहीं है |

सीएमओ ने कहा कि गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य सुरक्षा पर प्रमुखता से ध्यान दिया जाता है | इससे सुरक्षित प्रसव की संभावनाएं रहती हैं और जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ रहते हैं। साथ ही कहा कि यह मातृ मृत्यु दर को कम करने में अहम भूमिका निभाता है l इस अभियान के द्वारा हम जान पाते हैं कि किस गर्भवती महिला को किस तरह के इलाज की जरुरत है l

सीएमओ ने सभी स्वास्थ्य कर्मियों को बधाई दी और कहा आप सभी भविष्य में भी इसी तरह उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करते रहे l

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दलवीर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान प्रत्येक माह की 9 तारीख को मनाया जाता है जिसमें लक्षित द्वितीय व तृतीय त्रैमास की गर्भवती महिलाओं को कम से कम एक बार विशेषज्ञ चिकित्सक ,एमबीबीएस चिकित्सक द्वारा गुणवत्ता परक जांच की जाती है। यह जांचें निशुल्क की जाती है। जोखिम युक्त महिलाओं की पहचान कर उनका समुचित प्रबंधन किया जाता है ।इस दिवस पर परिवार नियोजन की सेवाएं भी दी जाती हैं।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में जनपद के सभी 7 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, 4 नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, डॉ राममनोहर लोहिया चिकित्सालय महिला और सिविल अस्पताल लिंजीगंज मिलाकर कुल 13 स्वास्थ्य इकाईयों पर सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस मनाया जा रहा है।

साथ ही कहा कि माह की 24 तारीख़ को जिले के चार फर्स्ट रेफरल यूनिट डॉ राममनोहर लोहिया अस्पताल महिला, सीएचसी कमालगंज, राजेपुर और कायमगंज में विस्तारित प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस मनाया जाता है l

जिला मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता अतुल गुप्ता ने बताया कि जिले में इस वित्तीय वर्ष 2022-23 में 23,482 गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जाँच की गई जिसमें से 3943 गर्भवती महिलाएं उच्च जोखिम गर्भवस्था की मिली जिसमें से 2779 गर्भवती महिलाओं का सुरक्षित प्रसव स्वास्थ्य केन्द्रों पर कराया गया |

अतुल गुप्ता ने बताया कि एचआरपी महिला के फालोअप के लिए प्रथम पुरस्कार डॉ राममनोहर लोहिया चिकित्साल्य महिला के सीएमएस डॉ कैलाश दुल्हानी, दूसरा एमओआईसी कायमगंज डॉ सरवर और तीसरा एमओआईसी डॉ आरिफ़ सिद्दीकी सीएचसी राजेपुर को दिया गया | गर्भवती महिला की गुणवत्तापूर्ण प्रसवपूर्व जाँच के लिए प्रथम पुरुस्कार डॉ राममनोहर लोहिया चिकित्सालय महिला के सीएमएस डॉ कैलाश दुल्हानी, दूसरा सीएचसी कायमगंज के एमओआईसी डॉ सरवर इकबाल और तीसरा नवाबगंज के डॉ लोकेश शर्मा को दिया गया | गर्भवती महिला की जाँच और काउंसिलिंग के लिए सीएचसी कायमगंज की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ मधु अग्रवाल को प्रथम, कमालगंज से डॉ कृतिका को दूसरा और अर्बन पीएचसी की डॉ श्वेता सिंह को तीसरा पुरुस्कार दिया गया |

अतुल गुप्ता ने बताया कि आयरन सुक्रोज देने में सीएचसी कायमगंज की स्टाफ नर्स रोनिता लाल को प्रथम, शमसाबाद की अनीता को दूसरा और मोहम्दाबाद की मोना सिंह को तीसरा पुरुस्कार दिया गया | काउंसलिंग और प्रसवपूर्व जाँच के लिए सीएचसी बरौन की एएनएम पूजा गुप्ता को प्रथम, कमालगंज की सरिता को दूसरा और नवाबगंज की एएनएम रीना को तीसरा पुरुस्कार दिया गया |

इसके अलावा जमीनी स्तर पर कार्य करने वाली आशा कार्यकर्त्ता जिन्होंने इस वित्तीय वर्ष में स्वास्थ्य केन्द्रों पर अधिक प्रसव कराने और एचआरपी महिलाओं के स्वास्थ्य की जाँच कराने में अर्बन पीएचसी भोलेपुर की आशा सरिता सागर को प्रथम, कायमगंज की रेखा को दूसरा और नवाबगंज की आशा पूजा को उनके द्वारा किये गए उत्कृष्ट कार्य के लिए तीसरे पुरुस्कार से सम्मानित किया गया |

अतुल ने बताया कि इस अभियान को सफल बनाने में अपना योगदान देने के लिए बीपीएम राजेपुर रोहित सिंह को प्रथम, नवाबगंज से पियूष पवन को दूसरे और कमालगंज की बीपीएम ज्योति को तीसरे पुरुस्कार से सम्मानित किया गया l साथ ही बीसीपीएम कायमगंज विनय मिश्र को प्रथम, बरौन से विनीता सिंह को दूसरा और कमालगंज से हिरदेश कुमारी तीसरे पुरुस्कार से सम्मानित किया गया l

इस दौरान डीपीएम कंचन बाला, डीसीपीएम रणविजय प्रताप सिंह और यूपी टीएसयू से डीएफपीएस रिजवान अली सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।

भू माफियाओं के खिलाफ सर्वोदय मंडल ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन, कार्रवाई की मांग


फर्रुखाबाद l सर्वोदय मंडल के नेता एव अधिवक्ता लक्ष्मण सिंह ने भूमाफियों के खिलाफ मोर्चा खोला है l उन्होंने कहा कि यदि जल्द कार्रवाई ना की गई तो कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन का ऐलान किया है l

पीडितों के साथ अधिवक्ता लक्ष्मण सिंह ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम संजय कुमार सिंह को ज्ञापन दिया है l उन्होंने डीएम से 

मामले की जांच कराने की मांग की, जांच न होने पर कलेक्ट्रेट में ही धरना प्रदर्शन का ऐलान किया है l डीएम को दिए गए प्रार्थना पत्र में पीड़ित देवेंद्र, नेत्रपाल, मंजीत सिंह ने कहा है कि कादरी गेट से लकूला मार्ग पर पुस्तैनी जमीन है l

पीड़ितों का आरोप है कि कुछ दिन पूर्व भू माफियाओं ने जमीन पर कब्जा करने के बाद विक्रय कर दी है lपीड़ितों ने कहा कि वर्ष 1985 में शिव सहकारी आवास समिति में उनकी जमीन शामिल कर ली गई थी l

समिति से जुड़े हुए लोगों ने अपने नाम बड़बाकर जमीन का बंदरबांट किया गया l सर्वोदय मंडल के नेता एब अधिवक्ता ने बताया कि टीम ने 8 से 10 दिन में जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है l

जांच और कार्रवाई सही न होने पर कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी कार्यालय के सामने बैठ कर धरना देंगे l

29 को सम्राट अशोक की जयंती मनाई जाएगी


फर्रुखाबाद। सम्राट अशोक महासभा और भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के तत्वाधान में 29 मार्च को सम्राट अशोक की जयंती मनाने की तैयारियां शुरू हो गई है महासभा और किसान यूनियन ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को कार्यक्रम से अवगत कराया और कार्यक्रम नवाबगंज चौराहे पर आयोजित करने की अनुमति प्रदान करने की मांग की है ।

सम्राट अशोक महासभा के अध्यक्ष एवं संस्थापक धर्मपाल सिंह बौद्ध जिला अध्यक्ष कमल सिंह शाक्य अरविंद साहब और किसान भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के जिलाध्यक्ष सत्य भांजा देवेंद्र कुमार कमल सिंह ने गिरफ्तारी से 29 मार्च को मुख्य चौराहा नवाबगंज से रामलीला मैदान तक पैदल मार्च किया जाएगा l महासभा की इस यात्रा में 100 से 150 लोग शांतिपूर्ण ढंग से मार्च करेंगे ,जिसमें साउंड की अनुमति दिए जा ने की मांग की है।

किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष ने कहा कि तहसील अमृतपुर के गांव करन पुर दत्त मेनी की कंपनियों के द्वारा दिए गए कर्ज के कारण और एजेंट चेहरा चमकाने के चलते किसान ने चुनाव में आकर आत्महत्या की है l इस मामले की जांच करने कराए जाने की मांग की है उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी द्वारा जो भी ग्रामों की सड़कें बनाई जा रही हैं मानक अनुसार नहीं बन रही है उनकी जांच कर उच्चाधिकारियों द्वारा कार्रवाई किए जाने की मांग की है सारथी ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट किया जाए अगर ऐसा नहीं होता है तो भ्रष्ट ठेकेदारों के खिलाफ किसान यूनियन मोर्चा खोलेगी ।

डीएम एसपी ने दिए दिशा निर्देश,पशु नियंत्रण के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन 1962 पर करें कॉल


फर्रुखाबाद l जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने कलेक्ट्रेट सभागार में पशुधन स्वास्थ्य एवं रोग नियंत्रण की टोल फ्री हेल्पलाइन 1962 के शुभारंभ के बाद सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

मुख्यमंत्री द्वारा इ०एस०बी०एच० डी० योजना के तहत मोबाईल वेटनरी यूनिट के शुभारम्भ / पलेग आफ

प्रदेश में आकश्मिक पशु चिकित्सा सेवाओं का टोल फ्री नम्बर 1962 के माध्यम से पशुपालकों के द्वारा पर उपलब्ध कराने के उद्देश्य में भारत सरकार की महत्त्वाकाक्षी योजना- Establishment and strengthening of veterinary hospital and Dispensaries (ESVHD) के मोबाईल वेटनरी यूनिट का संचालन किया जा रहा है। इस योजना के तहत जनपद में 6 लाख पशुओं की संख्या के दृष्टिगत 6 मोबाईल वेटनरी यूनिट (MUV) संचालित की जायेगी।

06 मोबाईल वेटनरी यूनिट (MUV) सचालित बहानों में से 03 वाहन निर्धारित रूट l

पर संचालित होगे तथा 03 वाहन आकास्मिक पशु चिकित्सा सेवाओं के लिए उपलब्ध रहेगें।

जनपद में वाहन निर्धारित रूट पर प्राप्त 08:00 बजे से 02:00 बजे तक उपलब्ध होगे। साथ 08:00 बजे के बाद प्राप्त हुई पशुपालकों की कॉल कालसेन्टर पर रिकार्ड की जायेगी और दूसरे दिन सेवाएँ उपलब्ध करायी जायेगी।

सीडोल रूट पर (MUV) वाहनों द्वारा चरणबद्ध तरीके में विभिन्न ग्रामों को अच्छादित किया जाना है।काल सेन्टर पर प्राप्त काल्स को काल एक्जीक्यूहिव द्वारा रिसीव करने के उपरान्त पशु चिकित्साविद द्वारा विश्लेषण किया जायेगा। यथा विश्लेषण बीमारी को गंमरिता / आकस्मिकता के अनुसार एम०सी०यू० को भे जी जायेगी।

टेलीमेडिसिन सलाह उपलब्ध करायी जायेगी।मोबाईल वेटनरी यूनिट (MUV) द्वारा पशुपालक के द्वारा पर दी जाने वाली चिकित्सा सेवाओं पर पशुचिकित्सालयों / संस्थानों पर लिये जाने वाले पंजीकरण शुल्क के अतिरिक्त अन्य कोई शुल्क नहीं होगा।

कैम्प कम्पनी द्वारा प्रत्येक गाड़ी में एक Doctor, एक Multi Tasking Protract व

एक Driver नियुक्त किया गया है।

मां गंगा समिति ने चलाया गंगा स्वच्छता अभियान


फरुखाबाद l मां गंगा सेवा समिति के साप्ताहिक गंगा स्वच्छता पर्यावरण सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के तहत बरगदिया घाट गंगा तट पर गंगा स्वच्छता एवं जन जागरूकता की अलख जगाई गई। स्वयं सेवकों द्वारा घाट पर झाड़ू एवम फावड़े की सहायता से कूड़े कचरे को एकत्र कर भू विसर्जित किया ।

 रविवार को श्रमदान के तहत समिति के पदाधिकारियों, सदस्यों एव घाट पर उपस्थित भक्त जनों के सामूहिक प्रयासों के फलस्वरूप तुलसी वाटिका का निर्माण हुआ।सभी के सामूहिक श्रमदान के अंतर्गत ऊबड़ खाबड़ एवम घास पतेल युक्त जमीन का समतलीकरण और फावड़े और खुरपी के साथ गुड़ाई की गई और उसके पश्चात तुलसी माता के पौधों का रोपण किया गया।

इसके पश्चात हमारे उपाध्यक्ष अशोक पाठक की माता जी जिनका पिछले रविवार को देहावसान हो गया था उनको सभी सदस्यों ने याद किया एवम पुष्पांजलि अर्पित की।

इस मौके पर आशीष मिश्रा, नीतू मिश्रा, अश्वनी त्रिपाठी, राहुल राठौर, राजीव वर्मा, संजू बाथम, आलोक चतुर्वेदी, देव चतुर्वेदी, शुक्ला परिवार आदि गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया l

कर्ज से परेशान किसान ने फांसी लगा की आत्महत्या


अमृतपुर | फर्रुखाबाद | थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम करनपुर दत्त निवासी कल्यान कुशवाहा पुत्र प्रयाग कुशवाहा की उम्र 65 वर्ष ने कर्ज से परेशान होकर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है l

पत्नी ने आरोप लगाया है कि बैंक कर्मियों के पतिऔर पुत्र को धमकाने की वजह से पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है lअमृतपुर थाना क्षेत्र के कल्यान गांव से निकलकर गांव रूपापुर थाना सवायजपुर जिला हरदोई में रहने लगे थे वहां पर 40 डिसमिल भूमि खरीदी थी l

2 वर्ष पूर्व उस भूमि को बेचकर पुराना बलवान फोर्स ट्रैक्टर खरीदा और अपने गांव करनपुर दत्ता आ गए। ट्राली खरीदने के लिए फर्रुखाबाद की बैंक से 2 वर्ष पूर्व ट्रैक्टर के नाम से ऋण अपने पुत्र राम रहीश के नाम लिया था। आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण सुनील को अपना ट्रैक्टर भी गिरवी रखना पड़ा। ऋण की 2 किश्ते भी जमा नहीं कर सका।

मृतक की पत्नी छोटी बिटिया ने रोते हुए बताया कि 25 मार्च को बैंक के कर्मचारी आए थे। उन्होंने पति व पुत्र को धमकी दी कि सोमवार को फिर आऊंगा और तुम दोनों को पकड़वा कर ले जाऊंगा। इससे पति को सदमा लग गया।

जिसके चलते पति कल्यान ने गांव से एक किलोमीटर दूर चलकर राजकुमार पुत्र रामवीर के खेत में पड़े सूखे शीशम के पेड़ में धोती बांधकर फांसी के फंदे को गले लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। यह सूचना परिजनों को हुई तो परिजनों ने अमृतपुर पुलिस को सूचना दी l सूचना पाकर थानाध्यक्ष, संत प्रकाश पटेल उपनिरीक्षक अमित कुमार सिंह उदयवीर सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया।

घटना की जानकारी जिस किसी को मिल रही थी वह घटनास्थल की ओर दौड़ पड़ा मृतक की पत्नी छोटी बिटिया पुत्र राम रहीश, प्रमोद, सोनू, विजेंद्र, का रो-रोकर कहना था कि बैंक कर्मियों के धमकाने पर पिता ने सदमे में आकर उन्होंने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त की। उपनिरीक्षक उदयवीर सिंह ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

दिल्ली जुडिशल परीक्षा में पास होने वाली बेटी के घर जश्न का माहौल


फर्रुखाबाद। शहर के मोहल्ला मित्ततू कूचा निवासी अजय कुमार अग्निहोत्री की बेटी अंशुल अग्निहोत्री ने देहली जुडिशल से परीक्षा दी थी जिसमें दूसरी रैंक आई है ,pcs-j की परीक्षा उत्तीर्ण करके अपने परिवार और जिले का नाम रोशन किया है।

परीक्षा परिणाम आते ही घर में जश्न का माहौल मिठाई और परिवार में खुशी झलक रही है l उसका कहना है कि आप अपना हार्ड वर्क करें सफलता अवश्य मिलेगी अंशुल का कहना है कि इस सफलता के पीछे मम्मी डैडी के साथ ही साथ मेरे एक दोस्त का बहुत बड़ा योगदान रहा है ।

वह कहती है कि परीक्षा की तैयारी के लिए दिल्ली के राहुल साइंस से कोचिंग की थी कोचिंग सेंटर में दिए गए क्वेश्चन की तैयारी कड़ी मेहनत से की है जिसकी वजह से मुझे आज सफलता मिली है।

पिता अजय कुमार अग्निहोत्री कहते हैं कि बेटे से ज्यादा बेटी पर गर्व करना चाहिए मैंने समाज की परवाह किए बगैर बेटी को पढ़ने के लिए भेजा था। आज उसकी सफलता ने आज उसकी सफलता ने समाज परिवार और जिले का कद ही ऊंचा नहीं बल्कि नाम रोशन किया है।

*मंत्री योगेंद्र उपाध्याय बोले-सरकार के दो पहिए, पहला प्रशासन दूसरा जनप्रतिनिधि, तालमेल मिलाकर चले, अधिकारियों की बदमिजाजी नहीं चलेगी*

फर्रुखाबाद- प्रदेश के उच्च शिक्षा, विज्ञान एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के मंत्री योगेंद्र उपाध्याय की अध्यक्षता में जिला योजना एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।बैठक में मंत्री ने निर्देशित करते हुए कहा कि अधिकारियों की बदमिजाजी नहीं चलेगी। सभी अधिकारी सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य करें। सरकार के दो पहिये है पहला पहिया प्रशासन एवं दूसरा पहिया जनप्रतिनिधि, दोनों का तालमेल मिलाकर चलना बहुत जरूरी है। सभी अधिकारी जनसुनवाई अवश्य करें। अधिकारी जनता के साथ अपना व्यवहार ठीक रखें और जनप्रतिनिधियों को पूरा सम्मान दिया जाए। 

उन्होंने कहा कि यदि आगामी बैठक में भी मिली इसी प्रकार की शिकायतें तो कार्यवाही के लिए तैयार रहे। उन्होंने कहा कि गोवंश सहभागिता योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों को हो रहे भुगतान का भौतिक सत्यापन अवश्य किया जाए। गोवंश सहभागिता के लाभार्थियों की सूची जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जनप्रतिनिधि की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत आयोजन कराकर चेक वितरित किये जाए। जनप्रतिनिधियों को आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण करने को कहा गया। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि भी आंगनबाड़ी केन्द्रों को गोद लेकर गरीब बच्चों के जीवन में खुशहाली लाने का कार्य करें एवं उक्त कार्य हेतु जनसहयोग भी लिया जाए। जनपद स्तर पर जीडीपी की भी जानकारी रखी जाए। वन विभाग वृक्षारोपण/गडढा खुदान की सूचना संबंधित जनप्रतिनिधियों को अवश्य उपलब्ध करायें। शासन के धन का सदुपयोग किया जाए। सरकार की मंशा है कि अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुॅचे। अप्रीय/बड़ी घटना होने पर तत्काल सरकार के संज्ञान में लायी जाए ताकि उसको राहत मिल सके। 

जनपद में आउटसोर्सिंग से हो रही भर्तियो में पारदर्शिता रखी जाए। भर्ती से पूर्व जनप्रतिनिधियों को भी अवगत कराया जाए। बैठक में विद्युत विभाग की काफी शिकायतें पायी गयी। मंत्री ने विद्युत चोरी में एक समान कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यवाही के नाम पर किसी का उत्पीड़न कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जन जीवन मिशन के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में बिछायी जा रही पाइप लाइन के बाद मार्ग मरम्मत न करने की शिकायतें प्राप्त हुई। इस पर मंत्री ने कहा कि अधिकारी एवं ठेकेदार की मिलीभगत कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पाइप लाइन बिछाने के पश्चात ठेकेदार द्वारा सड़क मरम्मत का कार्य प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण किया जाए। भविष्य में इस प्रकार की शिकायतें प्राप्त हुई तो कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। 

बैठक में जिलाधिकारी ने मंत्री को आश्वासन देते हुए कहा कि बैठक में आप द्वारा दिये गये निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन कराना सुनिश्चित किया जाएगा एवं प्राप्त शिकायतों को एक सप्ताह कि अन्दर निस्तारण कराते हुए मंत्री को अवगत भी कराया जायेगा। बैठक में सांसद, जिला पंचायत अध्यक्ष, विधायक अमृतपुर, विधायक सदर, जिला अध्यक्ष भा0ज0पा0, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं जनपद स्तरीय अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

मंत्री ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कमालगंज का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान भर्ती मरीजों से स्वास्थ एवं उनको मिल रहे उपचार की जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान सभी व्यवस्थायें ठीक मिली। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी आदि उपस्थित रहे।मंत्री ने प्रदेश सरकार द्वारा हसनापुर गौशाला ब्लाक कमालगंज का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मंत्री ने पत्नी संग किया गौपूजन एवं गाय को गुड एवं चना का कराया सेवन। निरीक्षण के दौरान मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा गौशाला में 287 गोवंश बताये गये। निरीक्षण के दौरान गौशाला में गोवंश हेतु पर्याप्त मात्रा में भूसा, हरा चारा, चूना, दाना आदि पाया गया। किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं पायी गयी।

परिवार नियोजन में बेहतर कार्य करने वालों को मिला मण्डल स्तरीय सम्मान


फर्रुखाबाद। वर्ष 2022 -23 में परिवार नियोजन के क्षेत्र में जिले का भी अच्छा योगदान रहा जिसको लेकर मण्डल स्तर पर परिवार नियोजन में अपना अच्छा योगदान देने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को कानपुर स्थित एक स्थानीय होटल में सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें अपर निदेशक ने जनपद व ब्लॉक के अधिकारियों सहित सेवा प्रदाताओं और क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं को मण्डल स्तर पर प्रमाण पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया । यह सम्मान इस वित्तीय वर्ष के दौरान विश्व जनसंख्या दिवस, पुरुष नसबंदी पखवाड़ा और खुशहाल परिवार दिवस के दौरान विभिन्न विधाओं में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने के लिए दिया गया।

चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, कानपुर मंडल की अपर निदेशक डॉ सरोजबाला सिंह ने बेहतर कार्य करने वाले सेवा प्रदाताओं को बधाई दी। साथ ही आशा व्यक्त की है कि आगे भी सभी बेहतर कार्य करेंगे। उन्होंने बेहतर परिणाम नहीं देने वालों से और मेहनत करने की अपील की। उन्होंने कहा कि आज का दिन हम सबके लिए गौरवान्वित होने का दिन है। दो बच्चों के बीच अंतराल रखने वाली विधियों को बढ़ावा दें।

सिफ़प्सा के मण्डल कार्यक्रम प्रबन्धक राजन प्रसाद ने कहा कि परिवार नियोजन एक ऐसा कार्यक्रम है जिसकी समीक्षा लंबे समय में ही हो पाती है। जब उस क्षेत्र की प्रजनन दर को आंका जाता है। उत्कृष्ट उपलब्धियों को हम समय रहते सम्मानित कर सकते हैं और इसी उपलक्ष्य में यह कार्यक्रम रखा गया है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अवनींद्र कुमार ने कहा कि जिले को मण्डल स्तर पर परिवार नियोजन में अपना योगदान देने के लिए सम्मानित किया गया । हम आशा करते हैं कि आगे भी हम अच्छा करेंगे जिससे मण्डल स्तर पर प्रथम आ सकें।अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दलवीर सिंह ने कहा कि परिवार नियोजन एक बहुत बड़ा कार्यक्रम है इसमें लोगों को परिवार नियोजन के लिए समझाना बहुत महत्वपूर्ण होता है हम आशा करते हैं आगे भी हमारा जिला अच्छा करने का प्रयास करेगा ।

इनको मिला सम्मान

इस उत्कृष्ट सेवा सम्मान 2022 -23 में मंडल स्तर पर सभी अधिकारियों सहित एमओआईसी एवं आशा बहुओं व संगिनी को स्वास्थ्यक्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया और साथ ही पुरस्कार भी प्रदान किए गए। कार्यक्रम में ज़िला स्तर

पर महिला नसबंदी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए कॉट टीम से डॉ आशा अरोड़ा को वित्तीय वर्ष 2022 23 में 472 महिला नसबंदी करने के लिए दूसरा पुरुस्कार, ब्लॉक मोहम्दाबाद से एएनएम रोजी यादव को 18 महिला नसबंदी और 1 पुरुष नसबंदी के लिए दूसरा पुरुस्कार, सीएचसी कायमगंज में स्टॉफ नर्स के पद पर तैनात रीता को इस वित्तीय वर्ष में सर्वाधिक पीपी आईयूसीडी 522 के लिए दूसरे पुरुस्कार से सम्मानित किया गया।

साथ ही डॉ राममनोहर लोहिया चिकित्सालय महिला में तैनात परिवार नियोजन काउंसलर सुनीता को सर्वाधिक महिला नसबंदी 210, पीपी आईयूसीडी 2082 और 302अंतरा इंजेक्शन प्रेरित करने के लिए तीसरे और सीएचसी कायमगंज में तैनात परिवार नियोजन काउंसलर शीनू चौहान को 102 महिला नसबंदी, 2196 पीपी आईयूसीडी और 1044 अंतरा इंजेक्शन के बारे में लाभार्थियों को प्रेरित करने में सांत्वना पुरस्कार से नवाजा गया।

इसके साथ ही डीपीएम कंचन बाला, डीसीपीएम रणविजय प्रताप सिंह, जिला परिवार नियोजन परामर्श दाता विनोद कुमार सहित यूपीटीएसयू के परिवार नियोजन विशेषज्ञ रिजवान अली को सम्मानित किया गया।

पुष्टाहार का उठान शुरू फिर भी केंद्रों पर नहीं बंट रहा


अमृतपुर / फर्रुखाबाद । विकासखंड राजेपुर में कुल 203 आंगनबाड़ी केन्द्र है जिसका मार्च माह का पोष्टाहार 22 मार्च से राशन (पोष्टाहार)का उठान हो रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उपायुक्त स्वत: रोजगार योजना के तहत जो स्वयं सहायता समूहों को आंगनबाड़ी केंद्र पर मैप किए गए हैं।

राजेपुर सीडीपीओ संजय सचान के आदेश पर भण्डार सहायक आस्तित्व द्विवेदी द्वारा सरकार की योजना को ठेंगा दिखाते हुए ।15 से 20 ऐसे स्वयं सहायता समूहों को राशन न देकर आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को दे देते है। आंगनवाड़ी कार्यकत्री नौनिहाल बच्चों ब गर्भवती महिलाओं को पुष्टाहार वितरण नहीं कर पा रही है। जब इस संबंध में सीडीपीओ संजय सचान से जानकारी चाही तो भड़क जाते है और मानहानि का दावा करने के लिए कहते है ।जो स्वयं सहायता समूह 2000 रुपए केंद्र नहीं देता है उसी के साथ ऐसा किया जाता हैं। लाभार्थियों को राशन प्राप्त हो या ना हो लेकिन सीडीपीओ के पास रुपए पहुंचना चाहिए।