*खेतों में पहुंचकर डीएम ने असामयिक वर्षा तूफान से हुए फसलों की क्षति का लिया जायजा*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। 18, 19 एवं 20 मार्च 2023 को हुई असामयिक वर्षा तूफान एवं ओलावृष्टि के कारण जनपद में गेहूँ, व अन्य फसलों की क्षति होने की सम्भावना के दृष्टिगत आज जिलाधिकारी गौरांग राठी द्वारा ग्राम पाली में गेहूं, सरसों की फसलों के नुकसान का जायजा लिया गया।
ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि तेज बारिश एवं तूफान के कारण फसलों की क्षति हुई है। मौके पर श्रीमती प्रभावती देवी पत्नी राम लोलारख, राजेश पाल पुत्र राम लखन के गेहूं की फसल को देखने में पाया गया कि फसल गिर गयी है। फसल अभी पकने की अवस्था में है। इसमें नुकसान होने की सम्भावना है।
जिलाधिकारी द्वारा तहसीलदार ज्ञानपुर को निर्देशित किया गया कि आंकलन कर यथाशीघ्र क्षति का रिपोर्ट प्रेषित करें। जिलाधिकारी द्वारा जिला कृषि अधिकारी से गेहूं फसल गिरने का कारण पूछने पर जिला कृषि अधिकारी द्वारा बताया गया कि पेड़ की छाया या नाइट्रोजन की अधिकता के कारण गेहूं की जड़े कमजोर हो जाती हैं। जिससे हवा या वर्षा होने के कारण गिरने की संभावना अधिक हो जाती है।
इन्होंने बताया कि यदि जैविक खेती किया जाये तो इस प्रकार की क्षति कम होती है।इसी प्रकार गनेशरायपुर में कैलाशधर पाठक, शैलेन्द्र पाठक, नागेन्द्र कुमार, जयशंकर आदि कृषकों के गेहूँ की फसल का जायजा डा.अश्वनी कुमार सिंह उप कृषि निदेशक अशोक कुमार जिला कृषि अधिकारी, उप जिलाधिकारी, ज्ञानपुर, तहसीलदार ज्ञानपुर क्षेत्रीय लेखपाल, सहायक विकास अधिकारी (कृषि) लिया गया जहॉ बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि तेज बारिश एवं तूफान के कारण फसलों की क्षति हुई है।
जिलाधिकारी द्वारा मौके पर उपस्थित समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि असामायिक वर्षा से क्षति का आंकलन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करे। जिला कृषि अधिकारी भदोही द्वारा कृषकों से अपील किया गया कि कल दिनांक 26.03.2023 को हुई वर्षा से कृषक टोल फ्री नं0 18002660700 एवं 18008896868 पर अपनी शिकायत तत्काल दर्ज करायें।
Mar 27 2023, 18:03