/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png StreetBuzz जब 25 लोगो को मिले उनके गुम हुए मोबाइल तो फिर हुआ क्या, जानिए Aurangabad
जब 25 लोगो को मिले उनके गुम हुए मोबाइल तो फिर हुआ क्या, जानिए

औरंगाबाद : इन लोगो के स्मार्ट फोन यानी मोबाइल गुम हो गये थे। गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराकर ये लोग चुप हो गये थे। इन्हे सपने में भी यह उम्मीद नही थी कि उन्हे उनके चोरी गये या गुम हो गये मोबाइल कभी मिलेंगे भी।

लेकिन जब इन्हे पुलिस महकमे से यह इतला दी गयी कि उनके मोबाइल मिल गये है और स्वामित्व का प्रमाण लेकर पुलिस ऑफिस में मौजूद हो तो उनकी आंखों में उम्मीद की किरणें जवां हो गयी। ये लोग मोबाइल के स्वामित्व के कागजात लेकर सोमवार को औरंगाबाद के पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। 

कार्यालय में गुम हुए मोबाइल के स्वामित्व का कागजात जमा किया। अपने आइडी प्रूफ जमा किए। एक-एक कर सबके कागजातों को वेरिफाई किया गया। सत्यापन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद कुल 25 लोगो को उनके गुम हुए मोबाइल दिए गये। खुद पुलिस कप्तान स्वपना गौतम मेश्राम ने अपने हाथों से उन्हे उनके गुम हुए मोबाइल प्रदान किए। 

हाथों में अपना गुम हुआ मोबाइल पाते ही उनका चेहरा देखने लायक था। सबके चेहरों पर अजीब सी खुशी थी। सभी ने खुशी में पुलिस को थैंक्यू कहा क्योकि उन्हे उनका गुम हुआ वह मोबाइल जो मिल गया था, जिसके मिलने की उम्मीद उन्होने छोड़ दी थी। 

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि औरंगाबाद जिले में मोबाइल फोन की गुमशुदगी की घटनाओं को देखते हुए पुलिस की एक विशेष टीम गठित की गयी थी। टीम ने सभी थाना एवं ओपी में दर्ज मोबाइल गुम होने की घटनाओं की जानकारी एकत्रित की। मामलो का वैज्ञानिक एवं तकनीकी अनुसंधान किया। इसके जरिए मोबाइल का वर्त्तमान लोकेशन ट्रैक किया। फिर छापेमारी की। 

छापेमारी में मार्च 2023 में कुल 25 मोबाइल बरामद किए गए। इसके बाद जांच के क्रम में बरामद मोबाइल के वास्तविक धारक को सूचित किया गया। स्वामित्व सत्यापन के बाद सोमवार को वास्तविक धारकों को वैध कागजात के आधार पर उनके मोबाइल सुपुर्द किए गये। 

कहा कि आगे और भी तलाश जारी रहेगा। इस कार्य से जनता का औरंगाबाद पुलिस के प्रति विश्वास उत्पन्न होगा। विशेष टीम में जिला आसूचना इकाई के पुलिस अवर निरीक्षक सुशील कुमार शर्मा, सभी पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष, सभी थानाध्यक्ष, ओपी प्रभारी एवं जिला आसूचना इकाई के सभी सदस्य शामिल रहे।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

चैती छ्ठ पर इस जगह 24 घंटे लगातार किया जा रहा सूर्य को अर्ध्य अर्पण, जाने-कहां?

औरंगाबाद : यह स्थल विश्व प्रसिद्ध है। यह बिहार के औरंगाबाद की "देव" नगरी है। साक्षात यानी प्रत्यक्ष देव सूर्यदेव यहां स्थित अति प्राचीन त्रेतायुगीन सूर्य मंदिर में तीन रूपों में विराजमान है। ये तीन रूप मध्याचल, अस्ताचल और उदयाचल है। 

इन तीन रूपों में यहां सूर्यदेव ब्रह्मा, विष्णु और महेश के रूप में विराजमान है। यह स्थल ऐतिहासिक, धार्मिक, आध्यात्मिक और पौराणिक दृष्टिकोण से अति महत्वपूर्ण है। यहां का सूर्य मंदिर दुनियां का ऐसा इकलौता सूर्य मंदिर है जिसका मुख्य द्वार पूर्व की न होकर पश्चिम की ओर है जबकि आम तौर पर कही भी सूर्य मंदिर का मुख पूरब की ओर होता है। 

यह मंदिर शिल्प, स्थापत्य और वास्तु कला के दृष्टिकोण से अत्यंत भव्य मंदिर है।इसका शिल्प ओडिसा के पुरी के जगन्नाथ मंदिर से मिलता जुलता है। 

कहा जाता है कि इतना अद्भुत मंदिर कोई साधारण शिल्पी बना ही नही सकता है। इसी वजह से किवंदति है कि इस मंदिर का निर्माण देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा ने स्वयं अपने हाथों से किया है। 

देवशिल्पी ने इस इलाके में एक ही रात में तीन मंदिर बनाएं। इनमें पहला देव का सूर्य मंदिर, दूसरा उमगा का सूर्य मंदिर और तीसरा देवकुंड का बाबा दुधेश्वरनाथ महादेव मंदिर है। 

कहा जाता है कि निर्माण के वक्त प्रातः बेला आ जाने के कारण दुधेश्वरनाथ मंदिर अधूरा रह गया, जो आज भी अपने अधूरे रूप में ही विद्यमान है। 

यह भी किवंदति है कि श्वेत कुष्ठ से पीड़ित राजा ऐल एक बार आखेट करने देव के वन प्रांतर में आएं। इस दौरान उन्हे बेहद जोर की प्यास लगी। प्यास से विह्वल राजा ने पास में ही एक गड्ढ़े में भरे जल को अंजुरी से पियां। जल ग्रहण करने के बाद राजा यह देख आश्चर्यचकित रह गये कि अंजुरी में पानी भर कर पीने के दौरान जल का जहां तक उनके हाथों से स्पर्श हुआ, वहां का श्वेत कुष्ठ दूर हो गया। यह आश्चर्यजनक परिवर्तन देख राजा उसी गड्ढ़े में लोटपोट हो गये और गड्ढे के जल के प्रभाव से उनका श्वेत कुष्ठ पूरी तरह ठीक हो गया। 

इसके बाद राजा ने वन प्रांतर में ही रात्रि विश्राम करने का निश्चय किया। रात्रि विश्राम के दौरान ही राजा को यह स्वप्न आया कि पास में ही सूर्यदेव की प्रतिमा दबी पड़ी है। उन्हे निकालकर मंदिर का निर्माण कराओ। 

स्वपन के अनुसार ही खुदाई कराने पर वहां तीन मूर्तियां मिली और राजा ने मंदिर बनवाकर उन्हे यहां स्थापित किया। वही मंदिर यहां त्रेतायुगीन सूर्य मंदिर और वही गड्ढ़ा आज यहां सूर्यकंड के रूप में विद्यमान है। 

मंदिर के निर्माण के बाद यहां की ख्याति दूर दूर तक फैली और लोग छ्ठ व्रत करने यहां आने लगे। आज भी यहां चैत्र और कार्तिक माह में लोग छठ व्रत करने यहां आते है। 

एक खास बात यह भी है कि यहां माना जाता है कि देव में कभी भी सूर्यदेव अस्त नही होते। इसी वजह से यहां दूरदराज से आएं श्रद्धालु व छठव्रती पहला अर्ध्य देने के बाद लगे हाथ दूसरा अर्ध्य देकर लगे हाथ वापस लौट जाते है। यह सिलसिला प्रथम दिन के अर्ध्य से लेकर दूसरे दिन के अर्ध्य तक चौबीसों घंटे चला करता है। 

इस बार के चैती छ्ठ पर भी यहां करीब पांच लाख श्रद्धालु और छठ व्रती छ्ठ करने आये है और वें सूर्यकुंड में लगातार अर्ध्य अर्पित कर भगवान भाष्कर की पूजा अर्चना कर रहे है। 

देव में सूर्यदेव को अर्ध्य देने और दर्शन पूजन का तांता लगा हुआ है। कहा जाता है कि सूर्यदेव यहां आनेवाले भक्तों की सभी मनोवांछित मनोकामनाओं को तो पूरा करते ही है। साथ ही छ्ठ व्रत के दौरान यहां श्रद्धालुओं को साक्षात सूर्यदेव की उपस्थिति की आंतरिक रूप से रोमांचक अनुभूति होती है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

*आंधी-पानी के कारण हुआ बड़ा हादसा : कई छठव्रतियों के उखड़े टेंट-पंडाल, खरना के दौरान गर्म खीर में गिरा एक मासूम

औरंगाबाद : बीते रविवार की रात भगवान भास्कर की नगरी देव में लोक आस्था एवं लोक उपासना के महापर्व के दूसरे दिन खरना का प्रसाद बनाने के दौरान आई तेज आंधी और पानी के कारण पूरा देव परिसर अस्त व्यस्त हो गया और लोग सिर छुपाने के लिए सुरक्षित छत की तलाश में इधर उधर भागने लगे। आंधी और बारिश के कारण बिजली भी गुल हो गई और अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया।

इसी दौरान यहां खरना का प्रसाद बना रही एक महिला का बच्चा भागने के दौरान गर्म प्रसाद में गिर पड़ा। जिसके कारण उसका पैर बुरी तरह से झुलस गया। जिसे आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देव लाया गया। जहां चिकित्सकों के द्वारा उसका उपचार किया गया। प्रसाद में गिरकर झुलसे बच्चे की पहचान अरवल जिला के करपी थाना क्षेत्र के आषाढ़ी गांव निवासी अशोक यादव के पुत्र सुबोध कुमार के रूप में की गई है।

बच्चे की मां गुड़िया देवी ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ देव में छठ करने पहुंची थी। खरना का प्रसाद बनाने के दौरान आई आंधी पानी से अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया और इसी दौरान सुबोध इधर उधर बचने के लिए भागने लगा और गर्म प्रसाद में गिर पड़ा जिससे उसका पैर बुरी तरह झुलस गया।

वही आंधी पानी के कारण देव मेला परिसर अस्त व्यस्त हो गया। देव के विभिन्न जगहों पर दूर दूर से आए छठ व्रतियों द्वारा सड़कों के किनारे एवं खेतो में लगाए गए कई टेंट पंडाल उखड़ गए। जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़। मेला परिसर में फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले फुटपाथी दुकानदारों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। आंधी पानी के कारण बिजली भी गुल हो गई और काफी देर तक अंधेरा कायम रहा।हालांकि बारिश के बाद जिला प्रशासन द्वारा सभी जगहों पर लगाए गए जेनरेटर को स्टार्ट कर लाखों छठव्रतियों को राहत दी गई।

इस दौरान जिला प्रशासन की पूरी टीम मुस्तैदी से लगी रही और उखड़ गए टेंट पंडाल को व्यवस्थित करने के कार्य में जुट गई और काफी मशक्कत के बाद छठव्रतियों को आवासन की व्यवस्था मुहैया कराई गई।प्रकृति के इस प्रकोप से लोग काफी देर तक हलकान रहें।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

चैती छठ को लेकर आईजी, डीएम और एसपी ने देव मेला क्षेत्र का किया निरीक्षण, दिए कई जरुरी निर्देश

औरंगाबाद : आज 27 मार्च को आईजी मगध रेंज, छत्रनील सिंह, जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल एवं पुलिस अधीक्षक स्वप्ना जी मेश्राम द्वारा चैती छठ पूजा के मद्देनजर देव मेला क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया गया। 

पुलिस महानिरीक्षक द्वारा इस दौरान देव सूर्य मंदिर, सूर्य कुंड एवं रूद्र कुंड घाट, नियंत्रण कक्ष एवं सूर्य मंदिर से लेकर छठ घाट के सभी मार्गों का निरीक्षण किया गया एवं संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिया गया।

मौके पर सहायक समाहर्ता शुभम कुमार, एएसपी अभियान मुकेश कुमार, एसडीपीओ स्वीटी सहरावत, डीएसपी मुख्यालय नभ वैभव एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

बता दें बीते रविवार को खरना प्रसाद ग्रहण करने के बाद छठ महापर्व का 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरू हुआ। वही आज सोमवार को छठ महापर्व के तीसरे दिन छठ व्रती अस्ताचलगामी सूर्य और मंगलवार को उदयाचल सूर्य को अर्घ्य देंगे। 

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

सदर अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मी की पिटाई की घटना की राजद ने की घोर निंदा, सांसद पर लगाया आरोप

औरंगाबाद : राष्ट्रीय जनता दल के जिला प्रवक्ता डॉ रमेश यादव ने शनिवार को सदर अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मी संजय कुमार की हुई पिटाई की घोर निन्दा की है और इस पिटाई का आरोप सांसद सुशील कुमार सिंह पर मढ़ दिया है। 

आज रविवार को जारी एक प्रेस बयान में जिला प्रेकता ने बताया कि कल दिनांक 25 मार्च 2023 को औरंगाबाद सदर अस्पताल में सड़क दुर्घटना में हुई। पिता-पुत्र की मौत के बाद स्थानीय सांसद सुशील कुमार सिंह के द्वारा अस्पताल का दौरा किया गया। इस दौरान उनके आक्रोशित भाषण के बाद उनके समर्थकों द्वारा स्वास्थ्य कर्मी की बुरी तरह पिटाई की गई जो काफी निंदनीय है।

प्रवक्ता ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि दो घायलों में एक की मौत घटनास्थल पर और एक की मौत अस्पताल में इलाज के क्रम में हो गया जो गंभीर रूप से घायल था और बेहोश भी था। मौत के बाद ओडी स्लिप सदर अस्पताल से नगर थाना भेजा गया था। क्योंकि अंतः परीक्षण रिपोर्ट के उपरांत ही मृतक का पोस्टमार्टम होता है। नगर थाने से पुलिस पदाधिकारी को आने में विलंब होने के कारण अस्पताल कर्मी के द्वारा पोस्टमार्टम में विलंब होने लगा।

उसके बाद स्थानीय सांसद ने उपस्थित लोगों को बीच अस्पताल व्यवस्था के खिलाफ लोगों को आक्रोशित करने का काम किया। तदोपरांत उपस्थित लोगों ने अस्पताल कर्मी की बुरी तरह से पिटाई कर दी। जिससे स्पष्ट होता है माननीय सांसद सरकार को बदनाम करने के नियत से सदर अस्पताल में उपद्रव करवा कर स्वास्थ्य कर्मी की पिटाई करवाई जो बिल्कुल गलत और अनुचित है।

राष्ट्रीय जनता दल मृतक के परिजनों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त करती है और स्थानीय सांसद के इस घटिया हरकत की निंदा करती है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में स्थानीय सांसद ने अपनी हार स्वीकार कर लिया है जिसके कारण सरकार को बदनाम करने के नियत से इस तरह की हरकत कर अस्पताल कर्मी की पिटाई करवाई। उन्होंने कहा कि जिस स्वास्थ्य कर्मी की पिटाई बुरी तरह से की गई वह कोई बाहर का नहीं था। इस घटना की जितनी निंदा की जाए कम होगी।

राष्ट्रीय जनता दल के जिला प्रवक्ता डॉ रमेश यादव राजद के आलावे राजद प्रदेश सचिव इंजीनियर सुबोध कुमार सिंह, जिला अध्यक्ष सुरेश मेहता, जिला पार्षद शंकर कुमार यादवेंदु, शशि भूषण शर्मा, अनिल यादव, सुरेंद्र कुमार, यूसुफ आजाद अंसारी, संजय यादव, अमरेंद्र कुशवाहा, मनीष कुशवाहा, राजीव कुमार सिंह, विकास यादव, सुशील कुमार, सुरेंद्र यादव, अशोक यादव, इंदल यादव, मनोरमा पासवान, उषा रंजन, डॉ संजय यादव, रविंद्र कुमार आदि ने इस घटना की तीव्र निंदा की है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

जिला विधिक सेवा प्राधिकार औरंगाबाद के तत्वधान में आज शहर के दानी बीघा में जागरुकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन


औरंगाबाद - जिला विधिक सेवा प्राधिकार औरंगाबाद के तत्वधान में आज शहर के दानी बीघा स्थित प्राथमिक विद्यालय ने आस-पड़ोस के लोगों को एवं क्षेत्र के लोगों को व्यवसायिक विवाद एवं मध्यस्थता संबंधी विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पैनल अधिवक्ता श्री हरेंद्र कुमार एवं पारा विधिक स्वयंसेवक अनीता देवी ने लोगों उक्त विषय के अतिरिक्त जिला विधिक सेवा प्राधिकार के लोक कल्याणकारी कार्यों एवं अगले 13 मई को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत कि प्रति लोगों को जागरूक किया। 

कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को यह बताया गया कि किसी विवाद को समाप्ति हेतु मध्यस्था एक महत्वपूर्ण साधन साबित हो रहा है। जिसके अंतर्गत लोगों को उनके विवाद को जड़ से खत्म करने का प्रयास किया जाता है, और उनका विवाद वर्षों न्यायालय में लंबित नहीं रहता है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

दो दिवसीय सूर्य राघन महोत्स का होगा आयोजन, 28 मार्च को डीएम और एसपी करेंगे उद्घाटन

औरंगाबाद - कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन औरंगाबाद के संयुक्त तत्वावधान में सूर्य राघव महोत्सव 2023 का आयोजन सूर्यराघव मंदिर बडेम के निकट 28 एवं 29 मार्च को किया जाएगा। 

प्रखंड विकास पदाधिकारी नबीनगर ने बताया कि कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन 28 मार्च को अपराहन 4:00 बजे जिला पदाधिकारि पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद एवं अन्य पदाधिकारियों के द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा। उद्घाटन सत्र में कई गणमान्य अतिथि एवं पदाधिकारी भी शामिल होंगे।  

उन्होंने बताया कि 28 मार्च को ही पूर्वाह्न 11:00 बजे से स्थानीय कलाकारों का सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा इसके बाद उद्घाटन सत्र समाप्ति के उपरांत अनूपमा यादव प्रख्यात लोक गायिका के द्वारा भी सांस्कृतिक प्रस्तुति की जाएगी। कार्यक्रम के दूसरे दिन स्थानीय कलाकारों का सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा विभिन्न खेल प्रतियोगिता के आयोजन के उपरांत सम्मान समारोह आयोजित किए जाएंगे। 

महोत्सव आयोजन समिति के मुख्य संरक्षक लव कुमार सिंह ने बताया कि सरकार के निर्देश पर आयोजित इस प्रथम महोत्सव को बेहतर बनाने की तैयारी की जा रही है। जिसके उद्घाटन सत्र में विभिन्न राज्य स्तरीय पदाधिकारी भी भाग लेंगे।  

सूर्य राघव मंदिर महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने बताया कि 28 मार्च को ममता मल्होत्रा के द्वारा भी सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित की जाएगी। संजीव कुमार सिंह ने बताया कि कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार जिला प्रशासन औरंगाबाद के द्वारा आयोजित इस प्रथम महोत्सव को बेहतर बनाने एवं मानक के अनुसार आयोजित करने का प्रयास किया जा रहा है। 

कार्यक्रम संयोजक डॉ निरंजय कुमार ने बताया कि इस महोत्सव के सिंह श्रृंखलाबद्ध कार्यक्रम के अंतर्गत 28 मार्च को पूर्वाहन 10:00 बजे से जिला स्तरीय पेंटिंग रंगोली मेहंदी एवं निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में सीनियर एवं जूनियर समूह के छात्र-छात्रा भाग लेंगे। डॉ कुमार ने बताया कि इसके लिए जिला पदाधिकारी औरंगाबाद के निर्देश के द्वारा मनोनीत आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रखंड विकास पदाधिकारी नबीनगर के द्वारा पत्र भी निर्गत करते हुए विभिन्न संस्थानों से प्रतिभागियों को शामिल होने हेतु अनुरोध किया गया है।  

संयोजक ने यह बताया कि नवीनगर प्रखंड के सभी कोटि के विद्यालयों महाविद्यालयों के लिए प्रतिभा दिखाने का अधिकतम अवसर प्रदान कराने हेतु प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नबीनगर को निर्देश दिए गए हैं।  

आयोजन समिति के सदस्य राजीव मिश्रा मनीष कुमार राजू मिश्रा मनीष कुमार बसंत सिंह अरुण सिंह भोला रजक प्रमोद गुप्ता इत्यादि ने कहा कि पूरे समिति के सदस्य प्रशासन के साथ संबंध में स्थापित करते हुए कार्यक्रम को बेहतर बनाने का प्रयास कर रहे हैं। ताकि बाहर से आने वाले अतिथियों को किसी प्रकार की कोई कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़े। 

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

सांसद सुशील सिंह की गाड़ी को ट्रक ने मारी टक्कर, बाल-बाल बचे सांसद और अन्य बीजेपी नेता

औरंगाबाद : शनिवार की रात साढ़े 8 बजे औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह एवं उनके साथ रहे कई बीजेपी नेता बीती रात हुए सड़क हादसे में बाल बाल बच गए।

बताया जाता है कि सांसद देव में आयोजित गंगा आरती में शामिल होने के लिए गए हुए थे और वापसी के दौरान सड़क हादसे का शिकार हो गए।

भाजपा मीडिया प्रभारी मितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि देव में आयोजित गंगा आरती के बाद सांसद के साथ वे और सांसद प्रतिनिधि अश्विनी सिंह तथा वरीय भाजपा नेता सुनील सिंह के पुत्र शुभम सिंह औरंगाबाद लौट रहे थे।

उन्होंने बताया कि जैसे ही उनकी गाड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग 19 के कामा बिगहा मोड़ के समीप पहुंची वैसे ही पीछे से एक ट्रक ने टक्कर मार दी।उन्होंने बताया कि हालांकि इस हादसे में सभी बाल बाल बच गए।लेकिन हादसे के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक को गिरफ्तार करते हुए ट्रक को जप्त कर लिया है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

*ट्रक ने ट्रैक्टर में मारी टक्कर, 1 की मौत, दर्जन भर महिलाएं घायल*

औरंगाबाद :– जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है। जहां बारुण थाना के सिंदुरिया गांव के समीप ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर में जहां 1महिला की मौत हो गई है। वहीं दर्जन भर लोग घायल है। जिन्हें ग्रामीणों के मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। 

मिली जानकारी के अनुसार 30 से 35 लोग ट्रैक्टर पर सवार होकर भभुआ से कुटुंबा थाना क्षेत्र के महुआ धाम भूत खेलने आए थे। वापस अपने घर जाने के क्रम में ट्रक ने ट्रैक्टर को जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में जहां लाया। जहां 1 महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दर्जन भर लोग घायल हो गया। 

घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों द्वारा आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां घायलों में एक की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया है। 

मृतिका की पहचान कैमूर जिले के बोखरा गांव निवासी कौशल्या देवी के रूप में हुई है। वहीं घायलों में सभी कैमूर जिले के रहनेवाले है और सभी महिलाएं है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अपने दल बल के साथ पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

औरंगाबाद: 10 वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेजों का प्रयोग करेंगे एमएलसी चुनाव के मतदाता

औरंगाबाद: बिहार विधान परिषद के गया स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव की तैयारी जिला प्रशासन ने पूरी कर ली है। उप निर्वाचन पदाधिकारी मोहम्मद गजाली ने बताया की सामग्री कोषांग द्वारा मतदान पदाधिकारियों हेतु सामग्रियों का थैला तैयार कर लिया गया है। मतपत्र एवं मतपेटिका कोषांग द्वारा मतदान केंद्रों पर प्रयोग में लाए जाने वाले मतपेटिकाओं की साफ सफाई तथा तैलीकरण और नम्बरीकरण का कार्य पूरा कर लिया गया है। 

मतदाता सूची का मतदान केंद्रवार विखंडन का भी कार्य समाप्त हो गया है। वहीं प्रशिक्षण कोषांग द्वारा प्रथम प्रशिक्षण का कार्य पूरा कर लिया गया था। शनिवार को प्रशिक्षण कोषांग द्वारा मतदान पदाधिकारियों, माइक्रो आब्जर्वर तथा विडियोग्राफरों का द्वितीय प्रशिक्षण नगर भवन औरंगाबाद में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 132 मतदान पदाधिकारी, 33 माइक्रो आब्जर्वर तथा 29 वीडियोग्राफर मौजूद थें। 

इस अवसर पर मुख्य मास्टर प्रशिक्षक राजकुमार प्रसाद गुप्ता ने सभी को मतदान प्रक्रिया से विस्तार पूर्वक अवगत कराया। बताया की मतदान के एक दिन पूर्व प्राप्त सामग्रियों का मिलान कर सही सही कर लेंगे। खास कर निर्वाचन नामावली की सभी प्रतियां, प्रपत्र, लिफाफे, एड्रेस टैग, बैगनी रंग के विशेष स्केच, अमिट स्याही, स्टैंप पैड, सील करने की सामग्री , मतपेटिका की स्थिति इत्यादि। 

मतदान के दिन मतदान केंद्र पर मतदान प्रकोष्ठ की तैयारी, पोलिंग एजेंट की नियमानुसार नियुक्ति तथा बैठने की व्यवस्था, सिक्योरिटी अरेंजमेंट आदि का सही ले आउट के अनुसार व्यवस्थित कर लेंगे। मतदान सुबह आठ बजे प्रारंभ होगा जो शाम चार बजे तक चलेगा। मतदान प्रारंभ होने से पहले पोलिंग एजेंट , माइक्रो आब्जर्वर, वीडियोग्राफर आदि की उपस्थिति में मतपेटिका का मतदान हेतु प्रारंभिक सील किया जायेगा। मतदान समाप्ति के बाद मतपेटिका को अंतिम रूप से सील किया जाता है। अंतिम सील किया हुआ पॉल्ड मतपेटिका आवश्यक कागजातों के लिफाफों के साथ गया कॉलेज गया स्थित वज्र गृह में जमा किया जायेगा। 

उन्होंने बताया की मतदान दल में शामिल प्रथम मतदान पदाधिकारी मतदाता के पहचान के उत्तरदायी होते हैं। उनके पास निर्वाचक नामावली की चिन्हित प्रति, अमिट स्याही एवं वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेजों का लिस्ट होता है। 

यदि किसी मतदाता के पास वोटर आईडी कार्ड नहीं हो तो चुनाव आयोग द्वारा जारी दस वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेजों में कोई एक दस्तावेज के आधार पर वो वोट कर सकते हैं। स्नातक क्षेत्र के मतदाता को बाएं हाथ की तर्जनी पर तथा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता को बाएं हाथ की मध्यमा पर अमिट स्याही लगाई जाएगी। 

मतदान समाप्ति के बाद पीठासीन पदाधिकारी वोट डाले गए सील मतपेटिका के अलावा संविधिक लिफाफा, आसंविधिक लिफाफा, तीसरा और चौथा लिफाफा, पीओ की डायरी और घोषणा, मतपत्र लेखा, पेपर सील लेखा, विजिट सीट, वोटर टर्न आउट रिपोर्ट, पीओ की 13 बिंदु रिपोर्ट गया कॉलेज,गया स्थित बज्र गृह में जमा करेंगे। 

वही माइक्रो आब्जर्वर को प्रशिक्षण के दौरान बताया गया की प्रत्येक मतदान केंद्र पर एक एक माइक्रो आब्जर्वर प्रतिनियुक्ति किए गए हैं जो मुख्य प्रेक्षक के नियंत्रण में कार्य करते हैं। अपनी 11 बिंदु का गोपनीय प्रेक्षक रिपोर्ट मतदान समाप्ति के बाद प्रेक्षक की सौंपते हैं। 

माइक्रो आब्जर्वर मतदान प्रारंभ से मतदान समाप्ति तक के सभी गतिविधियों जैसे मतपेटिका की तैयारी, पोलिंग एजेंट की नियुक्ति, मतदाता का सही पहचान, मतपत्र जारी करना, अमिट स्याही का प्रयोग, मतदान की गोपनीयता, मतदान केन्द्र पर घटित कोई घटना, प्रवेश पास प्रणाली इत्यादि से संबंधित रिपोर्ट तैयार करते हैं।  

इस मौके पर प्रशिक्षण कोषांग के सहयोगी कर्मी सैयद मोहम्मद दायम, कुंदन कुमार ठाकुर, नरेश सिंह आदि मौजूद थे।