*जनपद के लोगो को आवारा पशुओं से मिलेगी राहत वेनेटरी वैन का हुआ शुभारंभ*
रिपोर्ट - नितेश श्रीवास्तव
भदोही। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने आज पूरे प्रदेश में गांव व शहर में घूम रहे आवारा पशुओं को उनके उचित स्थानपे भेजने के लिए मोबाइल वेटनरी यूनिट (सचल पशुचिकित्सा इकाई) का शुभारंभ किया जनपद के गांव व शहर में छुट्टा पशुओं को उनके उचित स्थान पर लेजाने के लिए दो मोबाइल वेटनरी वैन का शुभारंभ जिला मुख्यालय से जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी ,औराई विधायक दीना नाथ भास्कर,जिलाधिकारी गौरांग राठी ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।
जिला पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि आज पूरे प्रदेश में जिस तरह से छुट्टा पशु घूम रहे है। उसको देखते हुए प्रदेश सरकार ने उन आवारा पशुओं को उनके उचित स्थान पर लेजाकर रखने के लिए जनपद में रविवार से दो वेनेटरी वैन गांव- गांव, नगर- नगर भ्रमण करके इन पशुओं को वैन में भर कर गौशाला में लेजाकर छोड़ने का काम करेंगे ।
जिलाधिकारी ने बताया की प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी ने आज पूरे प्रदेश में कुल 520 वेनेटरी वैन को एक साथ संचालित किया वैन का मुख्य उद्देश्य गांवों व नगरों में जो छुट्टा पशु घूम रहे है उनको इस वैन के माध्यम से गौशाला में लेजाकर छोड़ने का काम करेगी। जनपद में इस वैन के संचालन से जनपद में घूम रहे आवारा पशुओं से जनपद के लोगो को निजात मिलेगी फिरहाल अभी दो वैन का संचालन किया गया है आने वाले समय मे दो वैन और संचालित किया जाएगा।
Mar 26 2023, 22:08