*आकाश से पाताल तक प्रधानमंत्री मोदी ने सब कुछ मित्र अडानी को बेच दिया : संजय सिंह*
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चारबाग स्थित रविंद्रालय प्रेक्षा ग्रह में आम आदमी पार्टी के व्यापार प्रकोष्ठ के प्रादेशिक सम्मेलन का आयोजन हुआ. इस महासम्मेलन की अगुवाई आप व्यापार प्रकोष्ठ की अध्यक्षा डॉक्टर छवि यादव ने की एवं मुख्य अतिथि के रूप में आप उत्तर प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह उपस्थित रहे ।
इस अवसर पर आप सांसद संजय सिंह ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि देश के करोड़ों व्यापारियों की GST एक बड़ी समस्या है, व्यापारियों के हितों की रक्षा के लिए आम आदमी पार्टी हमेशा से संघर्ष करती आई है। सरकार ने जीएसटी का कानून लगा दिया और निराधार जांच में व्यापारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है। संजय सिंह ने कहा कि जिस प्रकार छोटे छोटे व्यापारियों की पर सरकार एक्शन ले रही है क्या प्रधानमंत्री मोदी अपने परम मित्र पूंजीपति अडानी की जांच करवाएंगे जिसके ऊपर लाखों करोड़ का घोटाला साबित हो चुका है और इस भ्रष्टाचार से देश कलंकित हो रहा है।
संजय सिंह ने कहा कि अडानी के भाई ने मॉरीशस में एक ही पते पर छह कंपनियां बनाई और इन कंपनियों में क्या काम होता है या आज तक स्पष्ट नहीं हुआ इनमें कितने कर्मचारी हैं यह भी स्पष्ट नहीं है इसके बावजूद 42000 करोड रुपए का घोटाला एक ही व्यक्ति के नाम पर एक ही पते पर छह कंपनियों के माध्यम से किया गया तो मैं प्रधानमंत्री मोदी से पूछना चाहता हूं कि यह पैसा आतंकवादियों का है या बीजेपी के नेताओं का है या पूंजीपतियों का है या यह पैसा आपका है आखिर यह पैसा किसका है?
सांसद संजय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने एक नारा दिया था कि "बहुत हुई महंगाई की मार अबकी बार मोदी सरकार" फिर जब सरकार सत्ता में आ गई उसके बाद भी प्रधानमंत्री ने किसी भी वस्तु का दाम कम नहीं किया बल्कि आटा, दूध, दही, छाछ, मैदा और विशेषकर जीवन रक्षक दवाइयों पर लगातार दाम बढ़ा दिए जिससे देश की जनता में त्राहि-त्राहि मच गई।
सांसद सिंह ने कहा कि जिस तालिबान ने अडानी के पोर्ट पर 20000 करोड़ का ड्रग्स भेजा उस तालिबान को प्रधानमंत्री मोदी 20000 टन गेहूं भेज रहे हैं आखिर यह रिश्ता क्या कहलाता है? खुद इस बात का जवाब प्रधानमंत्री मोदी अपने भक्तों को नहीं दे पा रहे हैं कि तालिबान से उन्हें कैसा प्रेम है।
आकाश से लेकर पाताल तक सारे संसाधन अडानी को सौंप दिए हैं -संजय सिंह
संजय सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने आकाश से लेकर पाताल तक सारे संसाधन अडानी को सौंप दिए हैं। उन्होंने कहा कि जिधर भी नज़र डालो सब कुछ गौतम अडानी का है चाहे वह जहाज हो, पोर्ट हो, पानी हो, बिजली हो, कोयला हो, कपड़ा हो, भारतीय रेलवे हो, हवाई अड्डे हो जहां तक भी हम सोच सकते हैं सब कुछ प्रधानमंत्री मोदी ने अपने परम मित्र को दे दिया है।
संजय सिंह ने कहा कि एक साधारण व्यक्ति को ढाई लाख तक कर्जा जल्दी नहीं मिल पाता और प्रधानमंत्री मोदी की मेहरबानी से गौतम अडानी को ढाई लाख करोड़ का कर्जा दे दिया गया उस पर भी 86000 करोड रुपए का कर्जा माफ भी कर दिया गया।
प्रधानमंत्री मोदी की बेशर्म सरकार जेपीसी बनाने का नाम तक नहीं ले रही-संजय सिंह
उन्होंने कहा कि 3 महीने से 18 विपक्षी पार्टियों द्वारा बार-बार कहा जा रहा है कि जेपीसी बनाई जाए लेकिन प्रधानमंत्री मोदी की बेशर्म सरकार जेपीसी बनाने का नाम तक नहीं ले रही आखिर यह किस बात से भयभीत है?
हर भ्रष्टाचारी बीजेपी में शामिल होकर भाजपा द्वारा बनाए गए वाशिंग पाउडर में धूल के बिल्कुल साफ हो जाता है -संजय सिंह
उन्होंने कहा कि हर भ्रष्टाचारी बीजेपी में शामिल होकर भाजपा द्वारा बनाए गए वाशिंग पाउडर में धूल के बिल्कुल साफ हो जाता है फिर उसके ऊपर लगे सारे आरोप खारिज कर दिए जाते हैं और सीबीआई एवं ईडी वाले उसे सलाम ठोकते हैं. संजय सिंह ने कहा कि भाजपा में यह कहा जाता है कि जो जितना बड़ा भ्रष्टाचारी वह भाजपा में उतना बड़ा पदाधिकारी दूसरी बात इन्होंने तो भ्रष्टाचार का भी निजीकरण कर दिया है कि एक ही आदमी को सब कुछ सौप दिया है।
सांसद संजय सिंह ने सवाल उठाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश में बेरोजगार शिक्षित युवा, उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विद्यार्थी, बेबस और परेशान माताओं और बहनों को क्यों नजरअंदाज कर रखा है क्या आपको किसी दूसरे देश ने प्रधानमंत्री चुना था.
बीजेपी के भ्रष्टाचार को जनता के बीच लेकर जायेंगे -संजय सिंह
सांसद सिंह ने कहा कि बीजेपी द्वारा फैलाए गए भ्रष्टाचार को जनता के बीच लेकर जायेंगे और इसके लिए अगर आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों को मंत्रियों को कार्यकर्ताओं को जेल भी जाना पड़े तो जाएंगे।
पार्टी निकाय चुनाव पूरी मजबूती के साथ लड़ेगी -संजय सिंह
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी और जनता भी समझ चुकी है कि किस राजनीतिक दल का साथ देना और समर्थन करना जनता के लिए हितकारी होगा. उन्होंने कहा सभी इकाइयों पर हम अपना प्रत्याशी उतार रहे हैं और आम आदमी पार्टी का सदस्यता अभियान तेजी से आगे बढ़ रहा है. उन्होंने उपस्थित व्यापारियों से पूछा कि क्या जिस प्रकार देश के सभी संसाधन एक ही व्यक्ति को बेचे जा रहे हैं क्या यही व्यापार है?
सम्मेलन के दौरान निकाय चुनाव प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह, डॉ छवि यादव,ब्रज कुमारी सिंह, सरबजीत सिंह मक्कड़, दिनेश सिंह पटेल, प्रिंस सोनी,महेन्द्र सिंह,वंशराज दुबे, विनय पटेल, सूरज प्रधान, इमरान लतीफ़, शेखर दीक्षित, रोहित श्रीवास्तव, इरम र्रिजवी,पंकज शर्मा, मधुर सेठ, सुभाषिनी मिश्रा सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे और मंच का संचालन प्रदेश प्रवक्ता इमरान संभल साही ने किय।
Mar 26 2023, 19:35