*राज्य स्तरीय यूथ 20 प्रतियोगिता में भदोही जनपद का प्रतिनिधित्व करते कानरा महाविद्यालय के छात्र अशफाक अहमद*
रिपोर्ट - नितेश श्रीवास्तव
भदोही।लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज में युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय के निर्देशन में युवा कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित 'Youth wfi Consultation' में 'Health, Wellbeing & Sports: Agenda For Youth' विषय पर आयोजित सम्मेलन में जनपद भदोही का प्रतिनिधित्व करने के लिए केएनपीजी काॅलेज ज्ञानपुर भदोही के वनस्पति विज्ञान के छात्र अशफाक अहमद ने प्रतिभाग किया। जनपद स्तरीय यूथ 20 प्रतियोगिता में अशफाक ने चयनित होकर प्रदेश में जाने के लिए अपना स्थान सुनिश्चित किया था।
Youth wfi Consultation में मानसिक स्वास्थ्य, खेल से होने वाली चोटों से संबंधित स्वास्थ्य, खेल के विभिन्न आयामों पर चर्चा, योग और आयुर्वेद से संबंधित अन्य विषयों पर विभिन्न सत्रों में एक दिवसीय विचार विमर्श हुआ। जिसमें विशेषज्ञों ने अपनी बात रखी और युवाओं से संवाद किया। कार्यक्रम का उद्घाटन नवनीत सहगल युवा कल्याण विभाग, एवं कुलपति किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज श्री विपिन पुरी ने किया।
इस अवसर पर अशफ़ाक ने बताया कि जनपद भदोही प्रतिष्ठित महाविद्यालय केएनपीजी काॅलेज ज्ञानपुर भदोही व युवा कल्याण विभाग के मार्गदर्शन में इस प्रदेश स्तरीय सम्मेलन में जनपद का प्रतिनिधित्व करने का अवसर निश्चित ही मेरे लिए गौरवपूर्ण है। संवाद और परिचर्चा के माध्यम से हमने विभिन्न विषयों पर अपनी समझ को ठीक किया है।
Mar 26 2023, 16:31