एक अप्रैल से वाहन चालकों को देना होगा अधिक टोल टैक्स
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। वाराणसी-प्रयागराज से गुजरने वाले वाहनों को एक अप्रैल 2023 से अधिक टोल टैक्स देना होगा। प्राधिकरण हर वर्ष होल सेल प्राइज इंडेक्स के मुताबिक टोल टैक्स निर्धारित करता है। इस साल टोल टैक्स में 10 फीसदी बढ़ोतरी के आसार जताए जा रहे हैं।
हाईवे प्राधिकरण की ओर से लिए गए इस फैसले के बाद लोगों की जेब ढीली होगी। वाराणसी-प्रयागराज हाईवे पर प्राधिकरण ने जिले में लालानगर के पास टोल प्लाजा बनाया हुआ है। हाईवे से गुजरने वाले वाहन टोल प्लाजा पर निर्धारित शुल्क देते हैं। पांच वर्ष पूर्व से फास्टैग व्यवस्था लागू होने के बाद टोल प्लाजा के पास जाम जैसी समस्या देखने को नहीं मिलती। इसके साथ ही वाहन चालकों के समय की भी बचत होती है।
हाईवे पर सुविधाओं के विस्तार और रखरखाव को लेकर प्राधिकरण हाईवे से गुजरने वाले वाहनों पर टैक्स लगाता है। प्राधिकरण हर साल एक अप्रैल को टैक्स शुल्क की बढ़ोतरी करता है। इस साल भी बढ़ोतरी के आसार हैं। परियोजना निदेशक हाईवे पंकज मिश्रा ने बताया कि प्राधिकरण हर साल होल सेल प्राइज इंडेक्स के मुताबिक टोल टैक्स का रेट तय करता है। इस बार भी एक अप्रैल से टैक्स चार्ट में परिवर्तन किया जायेगा। इसमें टोल टैक्स में बढ़ोतरी के आसार हैं।
Mar 26 2023, 13:23