कालीन नगरी में कोविड की वापसी, एक की रिपोर्ट पॉजीटिव
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जिले में कोरोना ने एक बार फिर दस्तक दिया है। सुरियावां क्षेत्र के एक 55 वर्षीय महिला की रिपोर्ट पॉजीटिव आई। जिसके बाद स्वास्थ्य महकमें में हलचल मच गई है। विभाग ने कोविड को लेकर लोगों से सतर्कता बरतने की सलाह दी है।
कोरोना पॉजीटिव महिला को विभाग ने घर में ही क्वांरटीन कर दिया है। विभाग के अनुसार महिला को सामान्य समस्या है। इसलिए घबराने की नहीं, बल्कि हमें सावधान रहने की आवश्यकता है। कोरोना की आहट के बाद स्वास्थ्य विभाग ने अपनी तैयारियां भी पुख्ता की हैं। महिला को घर में ही आइसोलेट भी कर दिया गया है, लेकिन मजे की बात है कि जिले में कोविड से बचाव के लिए वैक्सीन ही नहीं है।
स्वास्थ्य केन्द्रों पर पहुंचने वाले लोग वैक्सीन न होने के कारण वापस लौट रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग लक्ष्य के सापेक्ष वैक्सीन लगा चुका है, लेकिन अभी भी 43 फीसदी लोगों को बूस्टर डोज नहीं लगा है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक जिस महिला की रिपोर्ट पॉजिटीव है।
उससे कोविड से बचाव के तीन डोज की वैक्सीन लग चुकी हैं। इसलिए उसे कोई दिक्कत नहीं है। सीएमओ डॉ. संतोष कुमार चक ने बताया कि महिला की रिपोर्ट पॉजीटिव है, लेकिन उसकी स्थिति सामान्य है। स्वास्थ्य टीम की देख रेख में महिला को होम आइसोलेट कर दिया गया है।
Mar 26 2023, 12:39