औरंगाबाद: अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलटी, दबकर पिता पुत्र की हुई मौत, ट्रैक्टर सवार एक किशोर हुआ घायल
औरंगाबाद में ट्रैक्टर के अनियंत्रित होकर पलट जाने की वजह से उससे दबकर पिता-पुत्र की जहां दर्दनाक मौत हो गई है वहीं ट्रैक्टर सवार एक 14 वर्षीय किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया है।घटना फेसर थाना क्षेत्र के बाकन पूल के पास की है। घायल पिता पुत्र की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बघोई खुर्द निवासी जगदीश सिंह एवं उनके पुत्र रौशन कुमार के रूप में की गई है।
हादसा उस वक्त हुआ जब ट्रैक्टर पर सवार होकर सभी औरंगाबाद आ रहे थे।
आसपास के ग्रामीणों ने घायल किशोर घनश्याम को तत्काल औरंगाबाद सदर अस्पताल पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार कर स्थिति को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने नारायण मेडिकल कॉलेज सासाराम रेफर कर दिया है। इधर हादसे के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया।
इधर घटना से आक्रोशित परिजनों तथा ग्रामीणों ने पोस्टमोर्टम में हो रही देरी को लेकर सांसद सुशील कुमार सिंह के सामने ही एक स्वास्थ्यकर्मी की जमकर पिटाई कर दी।मौत की खबर सुनते ही परिजन सदर अस्पताल में चीत्कार मार रोने लगे। इसके बाद इस घटना की सूचना नगर थाना की पुलिस को दी गयी।
जिसके आलोक में पहुंची नगर थाना की पुलिस दोनो पिता पुत्र के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया। इस घटना के बाद परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है तो वहीं गांव में मातम पसरा हुआ है।





Mar 25 2023, 18:38
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
66.7k