*ओलावृष्टि से नष्ट हुई फसलों के नुकसान की भरपाई को लेकर रालोद ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन*
लखनऊ- राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयन्त सिंह एवं प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय के आह्वान पर राष्ट्रीय लोकदल के तत्वावधान में आज पूरे प्रदेश में रालोद पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं द्वारा ओलावृष्टि, बेमौसम बरसात से किसानों की बर्बाद हुई फसलों के नुकसान के मुआवजे की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया। वहीं राजधानी लखनऊ में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष आरिफ महमूद के नेतृत्व में प्रमुख रूप से वरिष्ठ नेता अफसर अली, महानगर अध्यक्ष आशीष तिवारी, एवं जिलाध्यक्ष रफी अहमद सिददकी, हाशिम खान, शादाब खान, उमर अली, राजकुमार, रंजीत, मो0 नसीब ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।
ज्ञापन में रालोद नेताओं ने मांग की गयी कि आकाशीय बिजली गिरने से अकाल मृत्यु का शिकार हुए लोगों के परिजनों को 20-20 लाख की आर्थिक सहायता तथा परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए, ओलावृष्टि के फलस्वरूप रबी की फसल के साथ साथ दलहन और तिलहन की फसलों के किसानों को सर्वप्रथम फौरी राहत दी जाय तत्पश्चात फसल का सर्वे कराकर कुल हुए नुकसान का उचित मुआवजा दिलाया जाए, आम की फसल के हुए भारी नुकसान का संज्ञान लेकर उन किसानों को वर्ष की महत्वपूर्ण फसल होने के कारण भरपूर मुआवजा दिया जाय, किसानों की प्रत्येक सरकारी देयता को माफ किया जाए तथा फसल बीमा योजना या अन्य कोई विशेष योजना के अंतर्गत किसानों को त्वरित लाभ पहुंचाया जाए।
रालोद नेताओं ने ज्ञापन में कहा कि विगत 1 सप्ताह से ओलावृष्टि बेमौसम बरसात ने सभी किसानों की आलू, मटर, मसूर, गेहूं तथा आम की फसलें चौपट हो गई हैं। ऐसी स्थिति में किसानों की फसल की लागत निकलना भी मुश्किल प्रतीत होता है। सरकार द्वारा किसानों को किसी भी प्रकार की फौरी राहत नहीं पहुंचाई गयी है जिससे उनमें असहाय होने की भावना बलवती हो गयी है।
Mar 25 2023, 18:37