/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png StreetBuzz *ओलावृष्टि से नष्ट हुई फसलों के नुकसान की भरपाई को लेकर रालोद ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन* lucknow
*ओलावृष्टि से नष्ट हुई फसलों के नुकसान की भरपाई को लेकर रालोद ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन*

लखनऊ- राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयन्त सिंह एवं प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय के आह्वान पर राष्ट्रीय लोकदल के तत्वावधान में आज पूरे प्रदेश में रालोद पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं द्वारा ओलावृष्टि, बेमौसम बरसात से किसानों की बर्बाद हुई फसलों के नुकसान के मुआवजे की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया। वहीं राजधानी लखनऊ में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष आरिफ महमूद के नेतृत्व में प्रमुख रूप से वरिष्ठ नेता अफसर अली, महानगर अध्यक्ष आशीष तिवारी, एवं जिलाध्यक्ष रफी अहमद सिददकी, हाशिम खान, शादाब खान, उमर अली, राजकुमार, रंजीत, मो0 नसीब ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।  

ज्ञापन में रालोद नेताओं ने मांग की गयी कि आकाशीय बिजली गिरने से अकाल मृत्यु का शिकार हुए लोगों के परिजनों को 20-20 लाख की आर्थिक सहायता तथा परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए, ओलावृष्टि के फलस्वरूप रबी की फसल के साथ साथ दलहन और तिलहन की फसलों के किसानों को सर्वप्रथम फौरी राहत दी जाय तत्पश्चात फसल का सर्वे कराकर कुल हुए नुकसान का उचित मुआवजा दिलाया जाए, आम की फसल के हुए भारी नुकसान का संज्ञान लेकर उन किसानों को वर्ष की महत्वपूर्ण फसल होने के कारण भरपूर मुआवजा दिया जाय, किसानों की प्रत्येक सरकारी देयता को माफ किया जाए तथा फसल बीमा योजना या अन्य कोई विशेष योजना के अंतर्गत किसानों को त्वरित लाभ पहुंचाया जाए।

रालोद नेताओं ने ज्ञापन में कहा कि विगत 1 सप्ताह से ओलावृष्टि बेमौसम बरसात ने सभी किसानों की आलू, मटर, मसूर, गेहूं तथा आम की फसलें चौपट हो गई हैं। ऐसी स्थिति में किसानों की फसल की लागत निकलना भी मुश्किल प्रतीत होता है। सरकार द्वारा किसानों को किसी भी प्रकार की फौरी राहत नहीं पहुंचाई गयी है जिससे उनमें असहाय होने की भावना बलवती हो गयी है।

*किसानों को मिली पशुपालन की जानकारी, 798 पशुओं का कराया गया पंजीकरण

लखनऊ- गोसाईगंज के दाउदपुर सैदापुर गांव में पंडित दीन दयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। मेले में किसानों को पशुओं की देखभाल एवं नस्ल सुधार सहित कई जानकारी के साथ ही दवाएं दी गई।

दाउदपुर सैदापुर गांव में पशुपालन विभाग द्वारा लगाए गए पंडित दीन दयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का उद्घाटन प्रधान सुरेश कुमार वर्मा ने किया। मेले में गोसाईगंज पशु चिकित्सालय के प्रभारी डॉ ब्रजेश कुमार विश्वकर्मा तथा गंगागंज प्रभारी डॉ विजयनाथ ने किसानों को बांझपन, खुरपका, मुहपका, गलाघोटू, बीमारी के साथ ही नस्ल सुधार और पशुओं के रख रखाव की जानकारी दी।

पशु आरोग्य मेले में पशुधन प्रसार अधिकारी धर्मेंद्र कुमार वर्मा, पुष्पेंद्र यादव, शिव नारायण यादव, फार्मासिस्ट शूरवीर सिंह तोमर तथा आदित्य कुमार, सुनील कुमार, संजय यादव, दीपक यादव, निर्मल, गोविंद सिंह व रामसिंह सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। किसानों को कृमिनाशक, वाह्यपरजीवी किलनी तथा चपटी, बाझपन और मिनरल मिक्चर जैसी दवाएं दी गई। मेले में 798 पशुओं का पंजीकरण किया गया। बताया गया की सरकार की मंशा के अनुसार गांवो में शिविर लगा कर किसानों को पशुपालन संबंधी जानकारी देने के साथ ही दवाओं का वितरण किया जा रहा है।

महिलाओं के शिक्षित होने से ही आने वालीं पीढ़ी होकर शिक्षित बनती है: शालिनी सिंह

सम्भल महिलाओं के सशक्त होने से ही देश विकास व उन्नति कर सकता है । महिलाओं के शिक्षित होने से ही आने वालीं पीढ़ी होकर शिक्षित बनती है। अधिवक्ता परिषद ब्रज द्वारा आयोजित महिला दिवस पखवाड़ा के अवसर पर बोलते हुए विशेष शासकीय अधिवक्ता शालिनी सिंह ने महिलाओं के शिक्षित होने होने पर विशेष बल दिया।

अधिवक्ता परिषद ब्रज की महिला संयोजका रंजना शर्मा एडवोकेट ने कहा की हमारा समाज पुरुष प्रधान समाज था लेकिन महिलाओं के शिक्षित होने से महिलाएं सशख्त तथा आत्मनिर्भर हुई है जिलाध्यक्ष देवेंद्र वार्ष्णेय ने कहा कि जिला मे महिला अधिवक्ताओं की संख्या मे बढ़ोत्तरी दिखाती है की महिलाये आत्मनिर्भर हुई हैं शिक्षा ने महिलाओं को आत्मसम्मान से जीने का रास्ता दिखाया है।

जिलाध्यक्ष ने इस अवसर पर महिला अधिवक्ताओं को एक -एक डायरी वा पेन उपहार मे देने कि भी घोषणा की इस अवसर पर नीलम वार्ष्णेय, रजनी शर्मा,नीतू सिंह,श्रीगोपाल शर्मा, महामंत्री सचिन गोयल,न्यायप्रवाह प्रमुख विष्णु शर्मा,प्रवीण गुप्ता,जिला कोषाध्यक्ष सोनू कुमार गुप्ता, अमरीश अग्रवाल, विभोर बंसल, अखिलेश यादव, प्रिंस शर्मा, पारस वार्ष्णेय चंद्रपाल सिंह, आदि अधिवक्ता उपस्थित रहें।

किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के तत्वाधान में एकीकृत निक्षय दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

लखनऊ।किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश लखनऊ के तत्वाधान में शुक्रवार को एकीकृत निक्षय दिवस के अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सरोजीनीनगर में प्रो॰ मोनिका अग्रवाल विभागाध्यक्ष कम्युनिटी मेडिसिन के निर्देशानुसार डा.नीरज कुमार गुप्ता प्रभारी चिकित्साधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की उपस्थिति में आयोजन किया गया।

डा. नीरज कुमार गुप्ता ने बताया कि टी.बी. मरीजों को गोद लेने की प्रक्रिया एक सामुदायिक सहयोग प्रदान करने के क्रम में एक सराहनीय कार्य है। क्षय रोगी के लिये नियमित दवा के सेवन के साथ साथ पौष्टिक आहार भी बहुत जरूरी होता है। असिस्टेंट प्रोफेसर प्रशांत वाजपेयी कम्युनिटी मेडिसिन ने बताया कि टी बी के लक्षणों को पहचानना बहुत जरूरी है ।

यदि दो हफ्ते या अधिक समय तक खांसी या बुखार बना रहे। वजन में लगातार कमी हो ।रात में पसीना आये या शरीर के किसी अंग में लगातार दर्द हो तो स्वास्थ्य केन्द्र पर जाकर टी बी कि जांच अवश्य कराएं। डा. अतुल वर्मा ने बताया निक्षय पोषण योजना के तहत इलाज के दौरान क्षय रोगियों के बैंक खाते में 500 रुपए सीधे भेजे जाते है। 

सक्रिय टी बी खोज अभियान के अंतर्गत 22 फरवरी से 2 मार्च 2023 तक टी बी के कुल 18 मरीज खोजें गये । लगभग 50000 की आबादी को कवर किया गया । जिसमें प्रत्येक घर का भ्रमण करने के लिए 4 पर्यवेक्षक व 20 टीमों ने कार्य किया।

 किंग जार्ज चिकित्सा विश्विद्यालय द्वारा गोद लिये गये गांवों के 16 मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गयी। कार्यक्रम में डा.देबाशीष मुखर्जी , डा. वसीम साह , रत्नेश कुमार यादव उपचार पर्यवेक्षक , विनय सिंह टीबी एच बी , महावीर प्रसाद एल टी , जीत 2 प्रोग्राम से माला वर्मा , सतीश चंद्र यादव , सेवा संकल्प फाउंडेशन के संस्थापक एड. महेन्द्र सिंह कन्वाल, राकेश कुमार शर्मा ,मनीष यादव , अमित कुमार , ज्ञान प्रकाश पाण्डेय इत्यादि ने कार्यक्रम में प्रतिभाग लिया।

टेली लॉ व उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

लखनऊ। सरोजनीनगर की कल्ली-पश्चिम ग्राम पंचायत में शुक्रवार उपभोक्ता जागरूकता और टेली लॉ शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश विधिक सेवा प्राधिकरण के उपसचिव संजय सिंह एवं टेली लॉ के राज्य समन्वयक वागीश सिंह द्वारा उपभोक्ता जागरूकता एवं टेली लॉ की जानकारी दी गई।

इस मौके पर पैनल अधिवक्ता अभय पांडे ने बताया कि उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम (सीपीए) 1986 में किसी भी धोखाधड़ी या अनुचितता के विरुद्ध उपभोक्ताओं के अधिकारों और हितों की रक्षा के लिए अधिनियमित किया गया था। पैनल अधिवक्ता रणविजय व चाँदनी ने टेली लॉ के बारे मे पूर्ण जानकारी दी।

उन्होने बताया कि टेली लॉ संयुक्त रूप से न्याय विभाग विधि और न्याय मंत्रालय के तहत विधिक सेवा प्राधिकरण और कॉमन सर्विस सेंटर ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड द्वारा शुरू किया गया है। जिसके माध्यम से सुदूर कोने में रहने वाले हर व्यक्ति को सफलतापूर्वक जोड़ने और उसके द्वार पर कानूनी सहायता पहुंचाने का प्रथम पहला प्रयास है।

समाज के हाशिए पर रहने वाले वर्गों का समावेशन और उनका कानून सशक्तिकरण सुनिश्चित करने के लिए डिजिटल भारत के तहत पीड़ित सीएससी सेंटर पर जाकर अपनी समस्या को रजिस्टर कर नामित वकीलों से उसी दिन सलाह ले लेता है।

पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ ने चलाया स्वच्छता अभियान

लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार के मार्गदर्शन में त्यौहारों के दौरान रेल यात्रियों को सुखद यात्रा अनुभव करने की दिशा में मण्डल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया।   

इस स्वच्छता अभियान के तहत मंडल के गोरखपुर, लखनऊ, बस्ती, खलीलाबाद, गोण्डा एवं ऐशबाग स्टेशनों एवं रेलवे कार्यालयों तथा अनुरक्षण यूनिटों पर स्वच्छता से सम्बंधित गतिविधियों को संचालित किया गया। इस अभियान के तहत रेलवे स्टेशन, प्लेटफार्म, प्रतीक्षालय, यात्री विश्रामालय के शौचालयों एवं स्नानघराें की जॉच कर साफ-सफाई की गयी।

अभियान के दौरान रेल कर्मियों व उनके परिवारजनों को रेल परिसर व निवास स्थलों पर सफाई बनाये रखने के लिए जागरूक किया गया। स्टेशनों पर कार्यरत मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षकों द्वारा स्टेशनों पर यात्रा के दौरान यात्रियों से संवाद करते हुए स्वच्छता का महत्व एवं इसकी आवश्यकता तथा अनिवार्यता हेतु जागरूक किया गया।    

  

मण्डल के स्टेशनों पर ’पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम’ द्वारा स्वच्छता जागरूकता सन्देशों की लगातार उद्घोषणा भी की जा रही है। रेलवे कर्मचारी एवं यात्रीगण, रेल परिसर को स्वच्छ रखने में रेलवे प्रशासन को अपना सहयोग प्रदान करें।

महिला एवं दिव्यांग कोचों की गई जांच

लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार के मार्गदर्शन में तथा वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त चन्द्र मोहन मिश्र के नेतृत्व में आज लखनऊ मण्डल के विभिन्न स्टेशनों गोरखपुर, बस्ती, गोण्डा, लखनऊ जं0, लखनऊ सिटी, सीतापुर, मनकापुर, बहराइच, नकहा जंगल एवं मैलानी पर रेलवे सुरक्षा बल सदस्यों द्वारा महिलाओं की सुरक्षा एवं दिव्यांग यात्रियों की सुगम यात्रा को ध्यान में रखते हुए महिला एवं दिव्यांगजन कोचों की जॉच कर अनाधिकृत रूप से यात्रा करने वालों के विरूद्ध रेल अधिनियम की धारा 162 एवं 155 के अन्तर्गत विशेष जॉच अभियान चलाया गया।

 जिसमें अनाधिकृत रूप से यात्रा करते हुए पाये गये कुल 109 व्यक्तियों के विरूद्ध मामले पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।

राहुल गांधी के समर्थन में आए अखिलेश, भाजपा पर साधा निशाना और कहा कि वह विपक्ष की ताकत से डर गई है

लखनऊ। सपा प्रमुख अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का नेतृत्व भले अस्वीकार कर रहे हों, लेकिन राहुल गांधी को हुई सजा के मामले में उनके साथ हैं। राहुल गांधी के बहाने सपा अध्यक्ष ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा और कहा कि वह विपक्ष की ताकत से डर गई है। 

अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव में कांग्रेस से गठबंधन करने से साफ इनकार कर चुके हैं। उन्होंने स्पष्ट किया है कि यूपी में भाजपा को समाजवादी पार्टी ही मात दे सकती है। ऐसे में दूसरे दलों को सोचना है कि उन्हें क्या करना है? वह गैर कांग्रेसी नेताओं के साथ लगातार गलबहियां करते नजर आ रहे हैं।  

ऐसे में गुरुवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को सजा सुनाए जाने के बाद सपा अध्यक्ष ने तल्ख टिप्पणी की। उन्होंने ट्वीट किया कि देश की मानहानि, जनता की मानहानि, सौहार्द की मानहानि, संविधान की मानहानि, अर्थव्यवस्था की मानहानि सहित भाजपा पर न जाने कितने मानहानि के मुकदमे होने चाहिए। 

विपक्ष को नगण्य मुकदमों में फंसाकर अपना राजनीतिक भविष्य तलाशने वाली भाजपा विपक्ष की ताकत से डर गई है। उन्होंने अपने ट्वीट को राहुल गांधी को टैग भी किया है। उनके इस ट्वीट को भविष्य की सियासत में विपक्षी एकजुटता के संकेत के तौर पर भी देखा जा रहा है।

बिजली की चिंगारी से दो घर जलकर हुए खाक

सरोजनीनगर/ लखनऊ। अचानक 11000 विधुत लाइन से निकली चिंगारी के कारण दो गरीबों के घर जलकर खाक हो गए। जब तक ग्रामीण कुछ समझ पाते और आग बुझाने का प्रयास करते तब तक छप्पर सहित काफी सामान जलकर राख हो गया।

गुरुवार की दोपहर करीब 12:00 बजे ग्रामसभा ऐन के रहने वाले अनिल , सुनील पुत्रगण स्वर्गीय विजय के घर के ऊपर से निकली बिजली की 11000 लाइन के तारों से अचानक चिंगारी निकली और अनिल , सुनील के घर पर रखे छप्परों पर जा गिरी। इसकी जानकारी जब लोगों को हुई आग बुझाने का प्रयास किया‌, लेकिन जब तक ग्रामीण आग पर काबू पाते तब तक छप्पर सहित घर में रखा तखत रजाई गद्दा आदि सामान जलकर खाक हो गया।

अनिल और सुनील मजदूरी करके अपने परिवार का जीवन पालन करते हैं। आर्थिक स्थिति बहुत ही दयनीय है।इन हालातों में आग लगने के कारण घर में रखा जो भी सामान था जलकर राख हो गया। अब इन लोगों के सामने दो जून की रोटी के लाले पड़ गए हैं।

विद्युत तारों से निकली चिंगारी के कारण लगी आग के बाद विद्युत कर्मचारी बिजली के तारों को जोड़कर लाइन संचालित करने के लिए गांव में पहुंचे तो आग से प्रभावित हुआ परिवार और गांव वाले विद्युत कर्मचारियों से तार जोड़ने का विरोध करने लगें।

विद्युत कर्मचारियों ने गांव वालों का उग्र रूप देखकर डायल 112 नंबर पुलिस को सूचना दी और मौके पर पहुंची पुलिस ने 11000 लाइन विद्युत तारों को खड़े होकर जुड़वाया उसके बाद बिजली सप्लाई चालू हुई।

बंथरा में दो सड़क हादसों में एक घायल, एक की मौत

सरोजनीनगर /लखनऊ। बंथरा थाना क्षेत्र में अलग-अलग दो सड़क दुर्घटनाओं में एक व्यक्ति बुरी तरीके से घायल हो गया , वही एक व्यक्ति की वाहन की टक्कर लगने से मौके पर ही मौत हो गई।

बंथरा थाना क्षेत्र के हमीरपुर गांव के रहने वाले भोला कोरी उम्र लगभग 35 वर्ष बंथरा बाजार में शाम लगभग 4:00 बजे पुलिस पिंक बूथ के पास सड़क पार कर रहा था कि लखनऊ कानपुर हाईवे सड़क पर लखनऊ की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही डीसीएम ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिसकी वजह से भोला कोरी की मौके पर ही मौत हो गई।

इसकी सूचना घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने पुलिस को दी। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने डीसीएम व चालक को कब्जे में लेकर थाने ले गई , मुकदमा लिखकर आवश्यक कार्रवाई कर रही है।दूसरी घटना बंथरा थाना क्षेत्र के ही आजाद विहार कॉलोनी के पास तेज रफ्तार में जा रहा है कंटेनर की चपेट में आकर एक 25 वर्षीय अज्ञात युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

इसकी सूचना लोगों ने बंथरा पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल युवक को सरोजनीनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है जहां उसका इलाज चल रहा है। मौके से कंटेनर चालक वाहन लेकर भाग गया। पुलिस इस मामले की भी जांच पड़ताल कर रही है।