*किसानों को मिली पशुपालन की जानकारी, 798 पशुओं का कराया गया पंजीकरण
लखनऊ- गोसाईगंज के दाउदपुर सैदापुर गांव में पंडित दीन दयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। मेले में किसानों को पशुओं की देखभाल एवं नस्ल सुधार सहित कई जानकारी के साथ ही दवाएं दी गई।
दाउदपुर सैदापुर गांव में पशुपालन विभाग द्वारा लगाए गए पंडित दीन दयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का उद्घाटन प्रधान सुरेश कुमार वर्मा ने किया। मेले में गोसाईगंज पशु चिकित्सालय के प्रभारी डॉ ब्रजेश कुमार विश्वकर्मा तथा गंगागंज प्रभारी डॉ विजयनाथ ने किसानों को बांझपन, खुरपका, मुहपका, गलाघोटू, बीमारी के साथ ही नस्ल सुधार और पशुओं के रख रखाव की जानकारी दी।
पशु आरोग्य मेले में पशुधन प्रसार अधिकारी धर्मेंद्र कुमार वर्मा, पुष्पेंद्र यादव, शिव नारायण यादव, फार्मासिस्ट शूरवीर सिंह तोमर तथा आदित्य कुमार, सुनील कुमार, संजय यादव, दीपक यादव, निर्मल, गोविंद सिंह व रामसिंह सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। किसानों को कृमिनाशक, वाह्यपरजीवी किलनी तथा चपटी, बाझपन और मिनरल मिक्चर जैसी दवाएं दी गई। मेले में 798 पशुओं का पंजीकरण किया गया। बताया गया की सरकार की मंशा के अनुसार गांवो में शिविर लगा कर किसानों को पशुपालन संबंधी जानकारी देने के साथ ही दवाओं का वितरण किया जा रहा है।
Mar 25 2023, 18:33