महिलाओं के शिक्षित होने से ही आने वालीं पीढ़ी होकर शिक्षित बनती है: शालिनी सिंह
सम्भल । महिलाओं के सशक्त होने से ही देश विकास व उन्नति कर सकता है । महिलाओं के शिक्षित होने से ही आने वालीं पीढ़ी होकर शिक्षित बनती है। अधिवक्ता परिषद ब्रज द्वारा आयोजित महिला दिवस पखवाड़ा के अवसर पर बोलते हुए विशेष शासकीय अधिवक्ता शालिनी सिंह ने महिलाओं के शिक्षित होने होने पर विशेष बल दिया।
अधिवक्ता परिषद ब्रज की महिला संयोजका रंजना शर्मा एडवोकेट ने कहा की हमारा समाज पुरुष प्रधान समाज था लेकिन महिलाओं के शिक्षित होने से महिलाएं सशख्त तथा आत्मनिर्भर हुई है जिलाध्यक्ष देवेंद्र वार्ष्णेय ने कहा कि जिला मे महिला अधिवक्ताओं की संख्या मे बढ़ोत्तरी दिखाती है की महिलाये आत्मनिर्भर हुई हैं शिक्षा ने महिलाओं को आत्मसम्मान से जीने का रास्ता दिखाया है।
जिलाध्यक्ष ने इस अवसर पर महिला अधिवक्ताओं को एक -एक डायरी वा पेन उपहार मे देने कि भी घोषणा की इस अवसर पर नीलम वार्ष्णेय, रजनी शर्मा,नीतू सिंह,श्रीगोपाल शर्मा, महामंत्री सचिन गोयल,न्यायप्रवाह प्रमुख विष्णु शर्मा,प्रवीण गुप्ता,जिला कोषाध्यक्ष सोनू कुमार गुप्ता, अमरीश अग्रवाल, विभोर बंसल, अखिलेश यादव, प्रिंस शर्मा, पारस वार्ष्णेय चंद्रपाल सिंह, आदि अधिवक्ता उपस्थित रहें।
Mar 25 2023, 18:31