बिहार दिवस के अवसर पर सुबह में विद्यालयों के विद्यार्थियों के द्वारा प्रभात फेरी निकालकर स्थानीय लोगों को बिहार की महत्ता,और गौरव के बारे में जागरूक किया गया।
आज बिहार दिवस के अवसर पर सुबह में विद्यालयों के विद्यार्थियों के द्वारा प्रभात फेरी निकालकर स्थानीय लोगों को बिहार की महत्ता,और गौरव के बारे में जागरूक किया गया।
आज समाहरणालय नवादा परिषद से प्रभातफेरी निकालकर डाइट तक गया। आज बिहार दिवस के मुख्य समारोह ऐतिहासिक मैदान हरिशचंद्र स्टेडियम नवादा में हुआ, जहां इसके लिए विशाल और आकर्षक मंच का निर्माण किया गया था।
श्रीमती उदिता सिंह जिलाधिकारी नवादा और श्री अमरीश राहुल पुलिस अधीक्षक नवादा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर बिहार दिवस के कार्यक्रमों का शुभारंभ किए।
जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक ,उप विकास आयुक्त अपर समाहर्ता ,जिला परिषद अध्यक्ष आदि अध्यक्षा जिला परिषद, मुख्य पार्षद नवादा आदि को पौधे देकर सम्मानित किया गया। बिहार दिवस के शुभ अवसर पर जिलाधिकारी नवादा श्रीमती उदिता सिंह जी ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार दिवस 2023 में ,111 वीं वर्षगांठ का जश्न मना रहा है ।
22 मार्च को प्रत्येक वर्ष स्थापना दिवस मनाया जाता है। इस दिन ब्रिटिश हुकूमत ने 22 मार्च 1912 को बंगाल प्रेसीडेंसी से बिहार को अलग किया गया था। बिहार भारत के महत्वपूर्ण राज्यों में से एक है ,जहां हर जगह बिहारी अपने राज्य का डंका बजा रहे हैं । बिहार दिवस हमें अपने प्राचीन गौरव ,कला संस्कृति की याद दिलाता है ,। स्वतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की यह जन्म भूमि यह रही है ।
गौतम बुद्ध और भगवान महावीर की धरती शुरू से गौरवमय। आज बिहार के विकास की गाथा न केवल राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय पटल पर भी देखी जा रही है ।
नवादा जिला को भी विकास पथ पर तेजी से कदम बढ़ाना होगा। विकास की अनिवार्य शर्त है शांति ।उन्होंने कहा कि मैं अपने कार्यकाल की अल्पावधि में इस जिले के विकास के प्रति पूर्णत: सजग हूं। जिले में विद्युत आपूर्ति में आशातीत सुधार हुआ है ।अभी यहां 22 से 24 घंटे विद्युत आपूर्ति की जा रही है ।
प्राकृतिक रूप से समृद्ध और ऐतिहासिक महत्व के स्थल रहने के कारण नवादा को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने की असीम संभावनाएं हैं ।नवादा में कृषि तथा पशुपालन की असीम संभावनाएं हैं ।सौर ऊर्जा आधारित नलकूप से सिंचाई की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए तो यह क्षेत्र में केवल खाद्यान्न में आत्मनिर्भर होगा अब अन्य जिला के लिए मार्गदर्शक ही होगा*।
उन्होंने कहा कि बिहार युवाओं का देश है और इस बिहार दिवस में युवा शक्ति बिहार की प्रति बिहार की प्रगति का थीम है ।उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि प्रत्येक क्षेत्र में कड़ी मेहनत कर सफलता प्राप्त करें जिला प्रशासन आपको हर स्तर पर मदद करने के लिए तैयार है। आज जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक और जनप्रतिनिधियों के साथ हरिशचंद्र स्टेडियम
में स्थापित किए गए विभिन्न स्टालों का निरीक्षण किए एवं बेहतर ढंग से लोगों को योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए उपस्थित अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
आज 20 विभागों के द्वारा आकर्षक एवं ज्ञानवर्धक स्टॉल लगाया गया। इसमें पुलिस जनता मैत्री संबंध, ग्रामीण विकास ,लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, राजस्व, स्वास्थ्य
विभाग ,जीविका ,कृषि ,बागवानी मिशन, आपदा, महिला हेल्पलाइन ,समाज कल्याण सामाजिक सुरक्षा, पशुपालन ,स्वच्छ भारत मिशन पंचायत संबंधी योजनाएं, शिक्षा आदि विभागों का आकर्षक स्टॉल था। बिहार दिवस मुख्य समारोह में वि एस पाठक के द्वारा मंच का संचालन किया गया। आज श्री उज्जवल कुमार सिंह अपर समाहर्ता ,डॉक्टर कारी प्रसाद महतो जिला लोक शिकायत
निवारण पदाधिकारी ,श्री दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त, मोहम्मद मुस्तकीम ,श्री अनुराग कौशल जिला परिवहन पदाधिकारी, श्रीमती पिंकी कुमारी मुख्य पार्षद नवादा नगर परिषद, श्रीमती पुष्पा देवी अध्यक्षा जिला परिषद, सत्येंद्र प्रसाद जिला सूचना जनसंपर्क अधिकारी ,श्री वीरेंद्र कुमार जिला शिक्षा पदाधिकारी सभी वरीय उप समाहर्ता डीपीओ आदि के साथ कई अधिकारी कर्मचारी आदि उपस्थित थे।
Mar 24 2023, 17:31