*कानरा के तीन प्रतिभावान विद्यार्थियों ने IIT-JAM 2023 गणित की परीक्षा में लहराया परचम*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। केएनपीजी कॉलेज ज्ञानपुर भदोही के गणित विभाग के तीन छात्रों राकेश कन्नौजिया, अनुज कुमार दुबे और स्नेहा गुप्ता ने आईआईटी जैम (IIT-JAM 2023) गणित की परीक्षा उत्तीर्ण की। अब ये तीनो प्रतिभाशाली छात्र देश के प्रतिष्ठित उच्च शिक्षण संस्थान जैसे आईआईटी/एनआईटी (IIT/NIT) से गणित में एमएससी (M.Sc.) करेंगे।
सफ़लता के इस सुनहरे अवसर पर बच्चो को प्रेरणादायक किताबे उपहार के रूप में देकर उनका उत्साह बढ़ाया गया एवम मिठाई खिलाई गई।
इस मौके पर गणित विभाग के सभी प्राध्यापक उपस्थित थे। जिनमे राजेश कुमार सिंह ने बच्चो को उच्च गणित के महत्व को समझाते हुए उन्हें प्रेरित किया, वहीं डॉक्टर राहुल कुमार ने स्मार्ट तरीके से पढ़ने का सुझाव दिया। डॉक्टर जितेंद्र कुमार मौर्या ने बताया की उच्च गणित कॉरपोरेट सेक्टर में किस तरह उपयोगी है।
अंत में गणित विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर सुशील कुमार ने बच्चो को गणित विषय की सरकारी/प्राइवेट सेक्टर में उपयोगिता पर प्रकाश डाला इस दौरान महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की।
Mar 24 2023, 14:12