कल से फिर बिगड़ेगा यूपी का मौसम , तेज हवा के साथ बारिश के आसार
भदोही। एक पश्चिमी विक्षोभ कमजोर पड़ा तो दूसरा तैयार हो गया 23 मार्च को मौसम साफ रहेगा लेकिन 24 से फिर बूंदाबांदी के आसार हैं। नया विक्षोभ 23 मार्च की रात से उत्तर प्रदेश को प्रभावित करना शुरू करेगा। आगे बढ़ते हुए 24 मार्च को लखनऊ होते हुए पूर्वी उत्तर प्रदेश तक असर देखने को मिलेगा। इस दौरान लखनऊ और आसपास के इलाकों में कुछ स्थानों पर तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है।
आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि नए विक्षोभ से पनपने वाले प्रभाव को बृहस्पतिवार स्पष्ट करेगा। 17 से लेकर 21 बीच दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुए थे। पुरवा और पछुआ हवा के गर्म - सर्द मेल की वजह से आंधी के बारिश हुए। इसका असर अब खत्म हो चुका है। अब ईरान के आसपास मध्य क्षोभमंडल में चक्रवाती स्थतियां बन रही है। इसकी वजह से 24 मार्च को मौसम में बदलाव होने का पूर्वानुमान है। 25 मार्च तक इसका प्रभाव सिर्फ पूर्वी उत्तर प्रदेश तक सीमित हो जाएगा।
Mar 23 2023, 13:19