*जनपद प्रयागराज से गैंगस्टर व धोखाधड़ी के अभियोग में वांछित/फरार अभियुक्त चढा पुलिस के हत्थे*
भदोही। कानून व्यवस्था को सुदृढ़ रखने के दृष्टिगत डॉ0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक भदोही के कुशल निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध लगातार की जा रही प्रभावी पुलिस कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। उक्त के क्रम में थानाध्यक्ष कोइरौना मय पुलिस टीम द्वारा जनपद प्रयागराज के थाना सोरांव पर पंजीकृत गैंगस्टर व धोखाधड़ी जैसे गंभीर अपराध में 03 वर्ष से लगातार फरार चल रहे वांछित अभियुक्त मायापति दुबे पुत्र काशी प्रसाद दुबे निवासी बारीपुर थाना कोइरौना जनपद भदोही को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त धोखाधड़ी व धमकी देने वाले गिरोह का शातिर सदस्य है, जो थाना सोरांव जनपद प्रयागराज के मु0अ0सं0-999/20 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट में वर्ष 2020 से वांछित चल रहा था। अभियुक्त के विरुद्ध जनपद भदोही व प्रयागराज में गैंगस्टर सहित गैर इरादतन हत्या, धोखाधड़ी व धमकी देने जैसे गंभीर अपराधों के लगभग आधा दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम पता-
मायापति दुबे पुत्र काशी प्रसाद दुबे निवासी बारीपुर थाना कोइरौना जनपद भदोही उम्र 40 वर्ष
गिरफ्तारशुदा गैंगस्टर मायापति दूबे का आपराधिक इतिहास-
1-मु0अ0सं0- 95/2022 धारा 147 279 304 337 427 506 आईपीसी थाना कोइरौना जनपद भदोही
2-मु0अ0सं0- 67/ 22 धारा 504 506 आईपीसी थाना कोइरौना
3-मु0अ0सं0- 82/22 धारा 419 420 467 468 468 471 471 आईपीसी थाना कोइरौना
4-मु0अ0सं0- 426 /20 धारा 406 419 420 467 468 471 आईपीसी 66(d) आईटी एक्ट थाना सोरांव जनपद प्रयागराज
5-मु0अ0सं0- 999 /20 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना सोरांव जनपद प्रयागराज
गिरफ्तार करने वाले टीम का नाम–
श्री बृजेश कुमार मौर्य,थानाध्यक्ष कोइरौना, हे0कां0 छट्टूलाल गुप्ता, हे0कां0 सज्जाद हुसैन व कां0 विकास कुमार थाना कोइरौना जनपद भदोही
![]()
Mar 23 2023, 11:54