मजदूर की बेटी सुमन कुमारी ने बिना कोचिंग क्लास किए 437 अंक प्राप्त कर किया प्रखंड टॉप
गया/आमस। आमस प्रखंड क्षेत्र के बड़की चिलमी पंचायत अंतर्गत चिलमी खुर्द निवासी आनंद सिंह के पुत्री सुमन कुमारी ने इंटरमीडिएट परीक्षा में आर्टस संकाय से 437 अंक प्राप्त कर प्रखंड टॉप की है और मैट्रिक में भी सुमन कुमारी ने 444 अंक प्राप्त कर प्रखंड टॉप की थी।
सुमन ने प्रखड़ टॉप पर अपने जिला व प्रखंड की नाम रौशन की है।सुमन कुमारी से पूछे जाने पर बताई की मैं कही कोचिंग क्लास नहीं करते थे सिर्फ मोबाइल से ही प्रतिदिन 6 से 8 घंटे पढ़ाई कर 437 अंक प्राप्त किए हैं और आगे पढ़ाई कर आई ए एस अधिकारी बन महिलाओं पर हो रही अत्याचारी रोकने की काम करना चाहती हूं।
उनके पिता आनंद सिंह चेन्नई में मजदूरी करते हैं। इन छत्र छात्राओं को टॉप होने पर बीडीओ ड्रॉ अवतुल्य कुमार आर्य,थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार मुखिया महेंद्र पासवान, मनोज यादव, दीपक कुमार सिंह, रोबिन सिंह,रामाधार सिंह,शिक्षक धर्मेंद्र सिंह, विद्यालय के प्रधान अध्यापिका अनिता कुमारी देवेंद्र सिंह अनूप कुमार रंजन ज्ञानती कुमारी अनिल कुमार चंचल मोहम्मद बबलू अंसारी दिनेश पांडे संतोष कुमार ने हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दिए है।
रिपोर्ट: धनंजय कुमार।


गया/आमस। आमस प्रखंड क्षेत्र के बड़की चिलमी पंचायत अंतर्गत चिलमी खुर्द निवासी आनंद सिंह के पुत्री सुमन कुमारी ने इंटरमीडिएट परीक्षा में आर्टस संकाय से 437 अंक प्राप्त कर प्रखंड टॉप की है और मैट्रिक में भी सुमन कुमारी ने 444 अंक प्राप्त कर प्रखंड टॉप की थी।

गया। बी0एस0ई0बी0 में गया आटा चक्की वाली की बेटी कोमल कुमारी ने बनी कॉमर्स में बिहार सेकंड टॉपर बनकर गया सहित सूबे का मान बढ़ाया है।
गया/शेरघाटी। एसी/एसटी निवारण एक्ट के तहत आज महादलित जाति की एक महिला ने एक शख्स के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराई है।

गया। शहर के टावर चौक के समीप प्रमोद लडडू भंडार में शहीद भगत सिंह यूथ बिग्रेड के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनू कुमार वर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि 23 मार्च को शहीद भगत सिंह यूथ बिग्रेड के द्वारा सुखदेव जी के बलिदान दिवस पर 13 जगहों पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।

गया/गुरुआ। सेल्फ स्टडी एवं यूट्यूब का सहारा लेकर विवेक ने इंटरमीडिएट साइंस में लहराया परचम मंजिल उन्हीं को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है. पंखों से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है. यह लाइन उसेवा गांव के युवक विवेक कुमार पर बिल्कुल फिट बैठती है.
गया। बोधगया थाना 637/17 रामप्रीत हत्याकांड मामले में मृतक के कनिष्ठ पुत्र रौशन पांडेय पिता स्व रामप्रीत पांडेय दूसरा गवाही रामजी पांडेय पिता स्व देवनारायण पांडेय ज्ञात हो कि दूसरे नंबर का गवाह मृतक रामप्रीत पांडेय का सगा भाई है तो तीसरी गवाह पूनम देवी, पति नागमणि पांडेय मृतक के भाई की बहू बताई जाती है।

Mar 23 2023, 07:08
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.5k