रामप्रीत हत्याकांड में गवाहों की नहीं कराई गई गवाही, कोर्ट ने गवाहों के विरुद्ध जारी किया था वारंट
गया। बोधगया थाना 637/17 रामप्रीत हत्याकांड मामले में मृतक के कनिष्ठ पुत्र रौशन पांडेय पिता स्व रामप्रीत पांडेय दूसरा गवाही रामजी पांडेय पिता स्व देवनारायण पांडेय ज्ञात हो कि दूसरे नंबर का गवाह मृतक रामप्रीत पांडेय का सगा भाई है तो तीसरी गवाह पूनम देवी, पति नागमणि पांडेय मृतक के भाई की बहू बताई जाती है।
तथा रोहित पांडेय, पिता गौरीशंकर पांडेय उर्फ किट्टू पांडेय सभी ग्राम नेवतापुर थाना बोधगया ज़िला गया के स्थाई निवासी हैं। कथित रामप्रीत हत्याकांड में दिनांक 22--3-23 दिन बुधवार को गवाही की तारीख मुकम्मल की गई थी, लेकिन स्थानीय पुलिस की घोर लापरवाही के कारण या यूं कहें गवाहों से मेल में रहने के कारण गवाह नहीं कराई गई। जिसके बाद न्यायालय ने दिनांक 23-3-2023 गुरुवार की आखरी तारीख गवाहों की गवाही कराने को लेकर रखी गई है।
अब स्थानीय पुलिस की जिम्मेदारी और जवाबदेही बनती है। गुरुवार को बहुचर्चित रामप्रीत हत्याकांड मामले में गवाहों की गवाही कराती है या फिर इस हत्याकांड को ठंडे बस्ते में डालकर अपने अलग-अलग कामों जुट जाती है। इधर न्यायालय से कथित गवाहों के विरुद्ध वारंट भी निर्गत हो गया था जोकि स्थानीय पुलिस को भेजा गया बावजूद इसके बुधवार को गवाही नहीं कराई गई।
इस संबंध में स्व रामप्रीत पांडेय के बड़े बेटे रवि कांत पांडेय उर्फ चुनचुन पांडेय ग्राम नेवतापुर थाना बोधगया के निवासी का कहना है कि पिता की हत्या की गवाही को लेकर न्यायालय से जानकारी प्राप्त हुई कि इस हत्याकांड में कथित गवाहों की गवाही के लिए बोधगया थाना को वारंट निर्गत किया जा चुका है पीड़ित रवि कांत पांडे ने बताया इस संबंध में जब मेरे द्वारा बोधगया थाना के सरकारी नंबर पर इंस्पेक्टर रूपेश कुमार सिन्हा से जानकारी लेने और गवाहों के संबंध में जानकारी देने के लिए की सभी नेवतापुर में हैं फोन किए तो फोन नहीं उठाया गया।
उन्होंने ने बताया लगभग दर्जनों बार फोन किया गया कि आज गवाही है कल गवाही है ऐसे ही करते करते समय गुजर गया अतः पीड़ित का नंबर ब्लॉक लिस्ट कर दिया गया। जिसके बाद पीड़ित तरह-तरह के आशंकाओं के बीच घिरे हुए हैं। डर और भय के साए में भी जीने को विवश हैं। मजबूरन पीड़ित ने गया के पुलिस कप्तान के सरकारी नंबर अपने मोबाइल नंबर से वारंट से संबंधित और गवाह से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराई।


गया। बोधगया थाना 637/17 रामप्रीत हत्याकांड मामले में मृतक के कनिष्ठ पुत्र रौशन पांडेय पिता स्व रामप्रीत पांडेय दूसरा गवाही रामजी पांडेय पिता स्व देवनारायण पांडेय ज्ञात हो कि दूसरे नंबर का गवाह मृतक रामप्रीत पांडेय का सगा भाई है तो तीसरी गवाह पूनम देवी, पति नागमणि पांडेय मृतक के भाई की बहू बताई जाती है।


गया। बिहार का 111वां स्थापना दिवस समारोह आज उत्सवी माहौल में मनाया गया। बिहार दिवस समारोह के अवसर पर सर्वप्रथम पूर्वाहन 7:00 बजे टावर चौक से गांधी मैदान स्टेडियम तक मैराथन फ़ॉर बिहार का आयोजन अपर समाहर्ता मनोज कुमार के नेतृत्व में किया गया। अपर समाहर्ता द्वारा मैराथन फ़ॉर बिहार कार्यक्रम को हरी झंडी दिखाकर टावर चौक से रवाना किया गया, जो गांधी मैदान के स्टेडियम में जाकर समाप्त हुआ।


गया/आमस। गया जिले के आमस थाना क्षेत्र अंतर्गत सिमरी मोड़ के पास मंगलवार को स्कूली बच्चे से भरी ऑटो में तेज रफ्तार टेलर ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसमे सवार कुल 12 बच्चे में एक की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गया जबकि 11 बच्चे घायल हो गए है। जिसमे तीन बच्चों को स्थिती नाजुक बताई जा रही है।
गया। गया में आटा चक्की मिल चलाने वाली की बेटी ने कॉमर्स में सेकंड टॉप राज्य भर ने हासिल किया है. उसकी इस सफलता से परिवार में काफी खुशी है. 
गया/बांकेबाजार। जिले के बांके बाजार प्रखंड के जमुआरा कला गांव में आज तेज आंधी पानी के कारण राजद के वरिष्ठ नेता महात्मा ज्योतिबा फुले क्रांतिकारी संघ के राष्ट्रीय संयोजक विनय कुशवाहा के गांव स्थित आवास पर बरगद का विशाल पेड़ गिर जाने से आगे का बिल्डिंग पूरी तरह से ढह गया।
Mar 22 2023, 19:59
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
11.0k