चार दिनों बाद माता-पिता ने बेटी की निर्मम हत्या पर से उठाया पर्दा, नवादा से रेफर हुई पीड़ित की पावापुरी अस्पताल में मौत
नवादा : चार दिनों बाद माता-पिता ने बेटी की निर्मम हत्या पर से उठाया पर्दा। नवादा से रेफर हुई पीड़ित की पावापुरी अस्पताल में मौत। प्रेम प्रसंग में गर्भवती युवती को जिंदा जला दबंगों ने परिजनों को रखा था घर में नजरबंद।
प्रेमी के परिजनों द्वारा पुलिस केस नहीं करने को लेकर दी जा रही थी धमकी। बीमारी का बहाना बनाकर निकले परिजनों ने थाना को आवेदन देकर लगाई न्याय की गुहार। थाने में प्रेमी समेत चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज।
रजौली थाना क्षेत्र के मुरहेना पंचायत के दोपटा गांव में बीते चार दिनों पूर्व नाबालिग गर्भवती बेटी की निर्मम हत्या का पर्दाफाश माता-पिता ने किया।पड़ोस के ही एक युवक से प्रेम-प्रसंग में गर्भवती महिला को प्रेमी ने घर मे बुलाकर जिंदा जला दिया।
अधमरी प्रेमिका को नवादा अस्पताल से पावापुरी रेफर किया गया था।जहां उसने अंतिम सांस ली।प्रेमी के दबंग परिजनों ने प्रेमिका के परिजनों को घर में ही नजरबंद कर रखा था।चार दिनों के बाद बीमारी का बहाना बनाकर परिजनों ने थाने को लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई।
क्या है घटना
दोपटा गांव निवासी राजेश पाण्डेय की मंझली बेटी मोनाली कुमारी का प्रेम प्रसंग गांव के ही रामरूप सिंह उर्फ रूपा सिंह के 25 वर्षीय बेटे सोनू कुमार के साथ विगत महीनों से चल रहा था।इस बीच प्रेमिका दो माह से गर्भवती हो गई थी।
प्रेमिका द्वारा घर में अपनी मां गीता देवी को बताया गया कि उसके पेट में दर्द है और जी मचलता है। प्रेमिका की मां ने बेटी को इलाज कराने की बात कही।इसी बीच बीते मार्च 13 की दोपहर लगभग 1 बजे गेंहू पिसवाने जा रही मोनाली को उसके प्रेमी सोनू ने घर बुला लिया। प्रेमी के घर में परिजनों ने प्रेमिका पर गर्भपात कराने का दवाब डालने लगी।इसी बीच कहासुनी हुई और प्रेमिका पर किरोसिन तेल छिड़ककर उसे जिंदा जला दिया गया।प्रेमी द्वारा दोपहर लगभग 1:30 बजे प्रेमिका की मां को सूचना दिया गया कि आपकी बेटी मेरे घर मे आकर आग लगा ली है।
प्रेमिका के अधमरे शरीर को आनन-फानन में नवादा अस्पताल ले जाया गया।जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज हेतु पावापुरी अस्पताल भेज दिया।पावापुरी अस्पताल में रात्रि के लगभग 11:30 बजे प्रेमिका ने अंतिम सांसे ली। प्रेमिका के शव को रात्रि लगभग 3 बजे प्रेमी व उसके परिजन गांव लेकर आये।जहां पहले से ही अंतिम संस्कार की तैयारियां की जा चुकी थी।प्रेमिका के शव को रातों-रात जला दिया गया।
साथ ही पुलिस के भय से प्रेमिका के परिजनों को घर मे नजरबंद कर चार दिनों तक रखा गया।किन्तु शुक्रवार को मृतिका के माता-पिता बीमारी का बहाना बनाकर गांव से निकलने में सफल हुए एवं गांव से निकलकर पीड़ित परिजनों ने बेटी की हत्या का राज थाना आकर खोला।
पुलिस केस नहीं करने को लेकर प्रेमी के परिजनों द्वारा दी जा रही थी धमकी
मृतका की मां गीता देवी ने बताई कि गांव के ही सोनू कुमार चाची-चाची कहकर अक्सर मेरे घर आया जाया करता था।इसी बीच इंटर में पढ़ रही 16 वर्षीय बेटी से दोस्ती कर लिया। 13 मार्च की दोपहर को गेंहू पिसवाने जा रही बेटी को घर में बुलाकर जिंदा जलाकर मार डाला। साथ ही मारने के बाद चिल्लाते हुए घर आकर बेटी के जलने की बात भी बताई।उसके घर जाकर देखी तो बेटी का शरीर लगभग 80% जला हुआ था।
उनलोगों ने हमपर दवाब बनाते हुए कहा कि बाहर किसी के पूछने पर कहना कि मेरी बेटी खाना बनाते समय गैस से जल गई है।तभी इसका इलाज कराएंगे।अन्यथा ऐसे ही तड़पते छोड़ देंगे। बेटी को कुछ हो न जाये इस डर से मैंने उनलोगों का साथ दिया।किन्तु मेरी बेटी ने पावापुरी अस्पताल में अंतिम सांसे ली।तबसे सोनू कुमार व उसके परिजन हमसभी परिवारों को घर मे नजरबंद कर लिया और रातों-रात बेटी का अंतिम संस्कार कर दिया। साथ ही बताई कि आरोपियों ने बेटी के इलाज का कोई भी पर्चा हमें नहीं दिया।किसी तरफ चार दिनों बाद बीमारी का बहाना बनाकर गांव से निकल थाना आकर न्याय की गुहार लगा पाई हूं।
मृतका के परिजन की आर्थिक स्थित काफी दयनीय है
मृतका के पिता राजेश पाण्डेय नवादा के किसी गैस एजेंसी में चालक के पद पर हैं।वे अपने साथ अपनी पांच बेटियों व एक बेटे का परवरिश कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना 13 मार्च के दोपहर लगभग 2 बजे दी गई।साथ ही नवादा अस्पताल आने को कहा गया।जब नवादा अस्पताल में अपनी बेटी के अधजले शरीर को देखा तो मेरा रूह कांप गया।
नवादा अस्पताल से पावापुरी अस्पताल में भर्ती करने के कुछ समय बाद ही बेटी ने प्राण त्याग दिया।साथ ही कहा कि मेरी बेटी को गांव के ही दबंगों द्वारा जबरन जिंदा जलाकर मार दिया गया। साथ ही हमसभी परिवारों को घर में ही नजरबंद कर चार दिनों तक रखा।उन्होंने रोते हुए कहा कि अपनी बेटी का अंतिम संस्कार भी हिन्दू रीति-रिवाज के तहत नहीं कर पाया।
थाने में चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज हुआ है
मृतका के पिता उमेश पाण्डेय ने हत्या के चार दिनों बाद थाना में लिखित आवेदन देकर चार लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है। नामजद अभियुक्तों में दोपटा गांव निवासी स्व तिलकधारी सिंह के पुत्र रामरूप सिंह उर्फ रूपा सिंह,रामरूप सिंह के पुत्र सोनू कुमार व पत्नी एवं दूसरे बेटे बब्लू सिंह की पत्नी पूजा देवी है।
इस मामले को लेकर क्या कहते हैं अधिकारी
इस बाबत पर एसडीपीओ सह प्रशिक्षु आईपीएस विक्रम सिहाग ने बताया कि पुलिस को घटना की सूचना शुक्रवार को हुई है।जबकि घटना चार दिनों के पूर्व की है।
हालांकि पीड़ित परिजनों द्वारा दिये आवेदन के आलोक में रजौली थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस छानबीन में जुट गई है।
नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट
Mar 22 2023, 18:42