आंगनबाड़ी वर्करों को मिला स्वास्थ्य प्रशिक्षण
लखनऊ। गोसाईगंज सामुदायिक स्वस्थय केंद्र पर आंगनवाड़ी वर्करों को सम्पूर्ण आयरन एवं फोलिक एसिड सम्पूर्ण कार्यक्रम का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में बताया गया की फोलिक एसिड की दवा कैसे खिलाई जाय।
प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने वाली वर्करों को प्रशिक्षण का प्रमाणपत्र भी दिया गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तीन दिवसीय साप्ताहिक आयरन एवं फोलिक एसिड सम्पूर्ण कार्यक्रम का प्रशिक्षण शुरू हुआ।
पहले दिन महूरा खुर्द, बक्कास और निजामपुर सेक्टर की आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशिक्षित किया गया। डॉ सायदा प्रवीन और वंदना तलवार द्वारा प्रशिक्षण में बताया गया की किशोरी बालिकाओं को सप्ताह में एक बार आयरन की गोली जरूर दें। इसके अलावा स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें।
बताया गया की साप्ताहिक आयरन एवं फोलिक एसिड सम्पूर्ण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य 10 से 19 वर्ष की किशोरियों में होने वाली खून की कमी और उससे पैदा होने वाली जटिलताओं में कमी लाना है।
स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी लक्ष्मी नारायन यादव के अनुसार आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को समय समय पर स्वास्थ्य संबंधी प्रशिक्षण दिए जाते हैं और इनकी पुनरावृत्ति भी की जाती है ताकि सभी को पूरी जानकारी रहे।
प्रशिक्षण के बाद आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ विनय मिश्रा द्वारा प्रशिक्षण प्रमाणपत्र भी दिए गए।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य सेविका अर्चना पांडेय, महिला आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ की नेता रामदेवी भी मौजूद रही।
Mar 22 2023, 18:20