भक्ति और श्रद्धा के साथ हुई आदि शक्ति की आराधना
लखनऊ। बुधवार को शुरू हुए चैत्र नवरात्र के पहले दिन घरों से लेकर मंदिरों तक आदि शक्ति मां भगवती की पूजा आराधना की गई। पहले दिन शैलपुत्री की आराधना हुई। घरों से मंदिरों तक मां के जयकारे लगे। जेल में भी करीब 1400 बंदियों ने नवरात्र का व्रत रखा।
चैत्र नवरात्र में गोसाईगंज स्थित माता चतुर्भुजी देवी मंदिर पर सुबह से ही भक्तो का आना शुरू हो गया। मां को भक्तों ने फूल माला पहनाई। मां के दरबार को भव्य तरीके से सजाया गया। श्रद्धालुओं ने मां की पूजा अर्चना की।
अर्जुनगंज में पुल वाली मरी माता की पूजा अर्चना के लिए भक्तो की भारी भीड़ लगी रही। अर्जुनगंज के पास सुल्तानपुर रोड पर बने पुल पर स्थित देवी की पूजा अर्चना के लिए सामान्य दिनों में भी काफी भक्त पहुंचते हैं।
यहां श्रद्धालु पीतल की छोटी घंटियों से लेकर बड़े घंटे चढ़ाते हैं। मौजूदा समय में कई कुंतल घंटे दूर तक बंधे हुए हैं। रहमत नगर में अंबिका देवी मंदिर पर भी पूजा हुई। घरों में मां की मूर्ति था कलश स्थापित कर हवन पूजन किया गया।
कारागार में बंदियों ने भी उपवास रखकर मां भवानी की पूजा की। जेल अधीक्षक अशीष तिवारी के अनुसार कारागार में पहले दिन 1397 बंदियों ने नवरात्र व्रत रखा। व्रत रखने वाले बंदियों के खाने के लिए विशेष व्यवस्था की गई।
Mar 22 2023, 17:50