टिकट जांच के मामले में अग्रणी रहा पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ
लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार के मार्गदर्शन तथा वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक अम्बर प्रताप सिंह के नेतृत्व में लखनऊ मंडल के वाणिज्य विभाग के 12 टिकट जॉच कर्मियों ने वर्ष 2022 (जनवरी-दिसम्बर) में यात्री आय की वृद्धि में व्यक्तिगत स्तर पर सर्वाधिक टिकट जॉच मामलों में एक और मील का पत्थर हासिल किया है।
जिसमें मण्डल के विभिन्न स्टेशनों पर टिकट जॉच के दौरान अनियमित यात्रा और बिना बुक किए सामान आदि के जॉच के मामलों से रिज़वानउल्लाह, टीटीआई/गोरखपुर एवं जगप्रीत सिंह टीटीआई/गोरखपुर ने दो करोड़ से अधिक तथा डा अजय सिह टीटीआई/गोण्डा, बसंत होरो सीटीआई/गोरखपुर, विवेक कुमार सिंह टीटीआई/गोरखपुर, आर.एच. अन्सारी टीटीआई/गोण्डा, पूजा टीटीआई/लखनऊ जं0, अखिलेश कुमार सिंह टी.ई/ गोरखपुर, पवन कुमार यादव टीटीआई/गोरखपुर, हारून खलील खान टीटीआई/बस्ती, रोहित सचदेवा सीटीआई/गोरखपुर तथा राजेश कुमार श्रीवास्तव सीटीआई/गोरखपुर ने एक करोड़ से अधिक के रेल राजस्व की वसूली की।
इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबंधक आदित्य कुमार ने मण्डल में टिकट जांच में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले टिकट चैकिंग स्टाफ को बधाई दी।
उन्होंने कहा कि आम जनता के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए टिकट जांच महत्वपूर्ण है। जो रेलवे में बिना टिकट यात्रा और अनियमित यात्रा को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है एवं अनियमित यात्रा करने वालों पर एक निवारक प्रभाव के रूप में कार्य करती है।
Mar 22 2023, 17:48