/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz भारतीय किसान यूनियन ने भू माफिया के खिलाफ कार्रवाई ना होने पर दी आंदोलन की चेतावनी Farrukhabad1
भारतीय किसान यूनियन ने भू माफिया के खिलाफ कार्रवाई ना होने पर दी आंदोलन की चेतावनी


फर्रुखाबादl भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष अरविंद सिंह शाक्य ने बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर मांगों को लेकर प्रदर्शन किया l

बाद में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा डीएम को दिए ज्ञापन में कहां है कि ग्राम सभा गऊचरा की जमीन एवं गरीबों को दिए गए पट्टे की जमीन को बेचने वाले भू माफियाओं पर कार्रवाई करने की मांग की है l

यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष प्रभा कांत मिश्रा ,जिला मीडिया प्रभारी मुकेश शर्मा और छविनाथ ने कहा कि नवाबगंज में भू माफियाओं ने गऊचरा की जमीन बेचकर कब्जा कर लिया है साथ ही चौराहे की जमीन पर भी हेराफेरी करके अपने नाम करवा कर बेच दी है जो की जमीन गनीपुर ग्राम सभा की थी इसी प्रकार ग्राम सभा बरतल में सावित्री देवी पत्नी छविनाथ शाक्य निवासी सलेमपुर बरतल की जमीनो के पट्टा पर कब्जा शासनादेश के तहत दिया गया था , यूनियन के पदाधिकारियों ने कहा कि बेची गई जमीन की जांच करा कर भू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की जाए, यदि कार्रवाई ना हुई तो यूनियन ने कलेक्ट्रेट में आंदोलन करने की चेतावनी दी है l

छात्राओं से अश्लीलता करने वाले शिक्षक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज, बीएसए ने किया निलंबित


फर्रुखाबाद l थाना अमृतपुर क्षेत्र के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय पर परमापुर में प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात शिक्षक अनंतराम पुत्र गौरीशंकर ने गुरु शिष्य के रिश्तो को कलंकित कर दिया ।

यही शिक्षक 17 अगस्त 2022 को विद्यालय में नंगा होकर तांडव के आरोप में विभाग द्वारा निलंबित किया जा चुका था। लगभग 2 माह से ही बहाल होकर पुनः, प्रधानाध्यापक के पद पर पर अमापुर विद्यालय में प्रधानाध्यापक का चार्ज ग्रहण कर लिया था मंगलवार के दिन इस शिक्षक ने सारी हदें पार करते हुए शिक्षा जगत को शर्मसार कर दिया।

जिसकी रिपोर्ट ग्रामीण द्वारा लिखाई गई। जिसमें कहा गया कि मेरी नाबालिग भतीजी जिसकी पुत्री उम्र 10 वर्ष और दूसरे ग्रामीण की 9 वर्षीय पुत्री जोकि कक्षा 4 की छात्राएं स्कूल पढ़ने गई थी लगभग 12:00 बजे प्रधानाध्यापक नशे में धुत होकर आए बच्चों के साथ अनायास मारपीट करने लगे छात्राओं के साथ गंदी हरकतें भी की प्यार करने को कहा छात्राओं ने घर पहुंचकर यह जानकारी अपने अपने परिजनों को दी ।

शिक्षक बच्चों के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर भाग गया ग्रामीण की तहरीर पर पुलिस ने लैंगिक अपराध जैसी सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर शिक्षक को हवालात में बंद कर दिया। जिलाधिकारी के आदेश पर खंड शिक्षा अधिकारी , राजेपुर अनूप कुमार ने शिक्षक को निलंबित कर दिया पुलिस ने छात्राओं को डॉक्टरी परीक्षण के लिए भेज दिया ऐसे शिक्षक की चर्चा पूरे क्षेत्र में चलती रही जिसने सुना सभी शिक्षक को विभाग कलंकित करने की बात कह रहे थे l

10 विद्यालयों के 100 मेधावी छात्र-छात्राओं का विज्ञान के लिए हुआ चयन


फर्रुखाबाद l जिला विज्ञान क्लब की जोर से विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के निर्देशन में वैज्ञानिक शोध प्रयोगशाला का भ्रमण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम स्थल सुगंध एवं विकास केन्द्र कन्नौज के लिये जिला विद्यालय निरीक्षक नरेन्द्र पाल सिंह ने हरी झण्डी दिखाकर विद्यार्थियों को बस द्वारा देव' प्रस्थान कराया। जिला समन्वयक दीपिका राजपूत ने बताया कि विज्ञान लोकप्रिय करण एवं संचार कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद के 10 विद्यालयों के 100 मेधावी छात्र छात्राओं को शोध संस्थान भ्रमण के लिये चयनित किया गया।

प्रधान निर्देशक शक्ति विनय शुक्ल ने विद्यार्थियों को संस्थान के विषय में विस्तृत रूप से बताया /प्रवीण कुमार राजपूत ने को पान तुलसी, सौंफ तुलसी, खसखस, चन्दन, लेमनग्रास सिन्दूर, कपूर, सिममा आदि पौधों की खेती के बारे मे और औद्योगिक महत्व से परिचित कराया । रा० वा०] 30 का० फतेहगढ़, राजेपुर, रा०ड० का ० फर्रुखाबाद, भारतीय पाठशाला, मोहन लाल शुक्ला, रखा बालिका, आरपी इण्टर कालेज आदि 101 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम की व्यवस्था विज्ञान संचारक प्रियको पाण्डेय, शोभित, अक्षय ने की। विज्ञान शिक्षक दिनेश चन्द्र टीम प्रभारी के रूप में उपस्थित रहे। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। विद्यार्थी अनिता सूर्याश मिश्रा, जागृति, मुस्कान आदि उपस्थित रहे।

आवास विकास की 70 करोड़ की 9 एकड़ जमीन अवैध कब्जेदारों मुक्त कराई


फर्रुखाबाद l आवास विकास परिषद की तरफ से बड़ी कार्यवाही की गई l तीन दशक से जमे कब्जीदारों से 9 एकड़ भूमि को भारी हंगामे के बीच खाली कराया गया lकब्जेदारों से खाली कराई गई भूमि की बाजार कीमत 200 करोड़ आंकी गई है l

करीब तीन दशक पहले आवास विकास परिषद की तरफ से जमीन को अधिग्रहित किया गया था l 10 में से 7 जमीन मालिकों ने मुआवजा लिया था शेष ने मुआवजा लेने से इंकार किया l

सन 1995 से सुशील कटियार बनाम आवास विकास परिषद का सिविल कोर्ट में मुकदमा चल रहा था l

सन 1997 से सुशील कटियार को जमीन के हस्तांतरण के संबंध में स्थगन आदेश प्राप्त था l 14 मार्च को न्यायालय से आवास विकास परिषद को अधिग्रहण का आदेश प्राप्त हुआ मंगलवार को लखनऊ से उप आवास आयुक्त पंकज पाल व XEN निखिल महेश्वरी के नेतृत्व में कई जिलों की आवास विकास परिषद की टीम ने कार्यवाही शुरू की ,सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से सुबह करीब 11 बजे सीओ सिटी प्रदीप सिंह के नेतृत्व में भारी फोर्स मौके पर पहुंच गया l

आवास विकास परिषद की टीम पांच बुलडोजर व कई ट्रैक्टरों को लेकर कार्रवाई शुरू करने पहुंची और जानकारी मिलने पर कब्जेदारों के परिवार की महिलाएं व बच्चों समेत दर्जनों लोग मौके पर पहुंचकर हंगामा काटना शुरू कर दिया l

मौके पर बसपा नेता विजय कटियार व अजय कटियार व सपा नेता महेंद्र कटियार वी RSS नेता नवीन कटियार भी पहुंचे गएlकाफी हंगामे के बाद पुलिस ने कई महिलाओं समेत करीब 8 से 10 लोगों को हिरासत में लिया है l थाना मऊदरवाजा इंस्पेक्टर फतेहगढ़ कोतवाल व अतिरिक्त जोनल फोर्स को मौके पर बुलाकर कार्यवाही शुरू की गई l

सदर तहसीलदार श्रद्धा पांडे ने बताया कि आवास विकास के सेक्टर 5 की 9 एकड़ सरकारी जमीन की कीमत 70 करोड़ है

न्यायालय के आदेश पर आवास विकास की टीम व पुलिस के संयुक्त अभियान में जमीन को कब्जे से मुक्त कराया गया l

कब्जा मुक्त कराने के दौरान व्यवधान व शांति भंग करने पर आवास विकास परिषद की तरफ से थाना पुलिस को तहरीर दी गई है l इस दौरान सदर तहसीलदार ने कहा कि जमीन पर बने कई घरों के मालिकों को नोटिस थमाया गया और जल्द ही ध्वस्तिकरण की कार्रवाई की जाएगी l

किसान यूनियन ने चकबंदी प्रक्रिया रोकने की की मांग ,चक्र परिवर्तन वालों को कब्जा दिलाया जाए


फर्रुखाबाद l भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपर जिलाधिकारी अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद प्रजापति को ज्ञापन सौंपा है जिसमें कहा है कि चकबंदी होने के बावजूद भी पैमाइश की जा रही है यूनियन के तहसील अध्यक्ष सत्यराम राजपूत पुत्र स्व० देशराज सिंह निवासी ग्राम बहोरा परगना भोजपुर तहसील सदर ने अपर जिलाधिकारी से कहा है कि मौजा-महोरा में चकबन्दी प्रक्रिया संचालित है जिसमे प्रार्थी ने लगभग 6 माह पूर्व l

आर०टी०आई० के अन्तर्गत ग्राम्य में चकबन्दी प्रक्रिया की जानकारी चाही कि वर्तमान में चकबन्दी प्रक्रिया किस स्तर पर चल रही है जिसमे वन्दोवस्त अधिकारी चकबन्दी को लिखित रूप से दिया कि मौजा- बहोरा में समस्त काश्तकारी के चक परिवर्तन हो चुके है और कब्जा दखल पूर्ण हो चुका है।

गाँव में समस्त काश्तकारों के खेतो में वर्तमान में फसले (मक्का, मूंगफली, गेहूँ) आदि खड़ी है फिर भी चकबन्दी कर्मचारी गाँव में पैमाइश प्रारम्भ कर रहे है जिस से गाँव के काश्तकारों के खेती में खड़ी फसले नष्ट हो रही है और आपस मे विवाद की स्थित है जिसके कारण वर्तमान मे जाँच कर ली जाये कि कितने काश्तकारो के चकों पर कब्जा दिया गया है l

उसकी जाँच करके कार्यवाही की जाए,मौजा बहोरा परगना भोजपुर तहसील सदर फरुखाबाद में चकबन्दी प्रक्रिया किस स्तर पर चल रही है जिसकी तत्काल जाँच की जाये और जब तक काश्तकार संतुष्ट न हो जाये तब तक के लिए हो रही पैमाइश को तत्काल रोकने का आदेश करने की मांग की है l

इस दौरान सत्यराम राजपूत किसनलाल अनिल राजपूत प्रदीप विनोद कुमार लालता प्रसाद अशोककुमार जयराम सिद्ध कुलदीप सिंह आदीत्य सिंह सत्यराम राजपूत सहित भारतीय किसान यूनियन पदाधिकारी मौजूद रहे l

बाल पिटारा एप्प पर कराएं लाभार्थियों की फील्डिंग


फर्रुखाबाद l जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में पोषण अभियान को सफल बनाने के लिए जिला पोषण समिति कन्वर्जेंस एक्शन प्लान क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा बताया गया कि कार्यदाई संस्था आर इ डी द्वारा आंगनबाड़ी निर्माण कार्य में शिथिलता बरती जा रही है। संस्था को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि सभी खंड विकास अधिकारी समीक्षा कर नव निर्माणाधीन आंगनवाड़ी केंद्रों की स्पष्ट रिपोर्ट दे कि किस स्तर तक निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है और कब तक कार्य पूर्ण हो जायेगा।

*बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि आधार वेरिफिकेशन में जनपद प्रदेश में प्रथम स्थान पर है। सभी सी डी पी ओ को निर्देशित करते हुए कहा कि पोषण ट्रैकर एप की समस्त गतिविधियों पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री के माध्यम से शत-प्रतिशत फीडिंग कराना सुनिश्चित करें। अन्यथा की दशा में कार्यवाही अमल ले जायेगी।

पोषण ट्रैकर एप पर नए लाभार्थियों की फीडिंग कराने के भी निर्देश दिए । वाल पिटारा एप पर फीडिंग कराए सभी सीडीपीओ। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पंचायती राज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, आदि उपस्थित रहे।

फर्रुखाबाद महोत्सव 24 25 26 मार्च को होगा


फर्रुखाबाद l फर्रुखाबाद महोत्सव के आयोजन को लेकर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई l

इस दौरान फर्रुखाबाद महोत्सव के आयोजन के संबंध में जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद की बैठक में 24 ,25,26 मार्च को होने बाले फर्रुखाबाद महोत्सव को भव्य तरीके से आयोजित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए l

बैठक में अपर जिलाधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक जिला पर्यटन अधिकारी एवं संबंधित विभागों के अधिकारी व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के सदस्य मौजूद रहे l

विश्व डाउन सिंड्रोम दिवस कल


फर्रुखाबाद । अगर कोई मासूम हंसमुख, भावुक और शर्मीले स्वभाव का है। वह देखने में गोल-मटोल, चपटा चेहरा, आंखें तिरछी, पलकें छोटी और चौड़ी, नाक चपटी, कान छोटा, इसकी ऊंगलियां छोटी और पैर के तलवे सपाट हैं। उसका मानसिक विकास हम उम्र बच्चों से काफी कम है तो सतर्क होने की ज़रूरत है । क्योंकि हो सकता है आपका बच्चा डाउन सिंड्रोम का शिकार हो । डाउन सिंड्रोम जन्मजात गंभीर बीमारी है।

एक अतिरिक्त क्रोमोसोम से होती है यह बीमारी

एसएनसीयू इंचार्ज और वरिष्ठ बाल रोग विषेशज्ञ डॉ शिबाशीष उपाध्याय ने बताया कि यह बीमारी नवजात को मां के गर्भ में ही होती है। डाउन सिंड्रोम शरीर में क्रोमोसोम की असामान्य संख्या की वजह से होता है। सामान्य तौर पर व्यक्ति के शरीर में 46 क्रोमोसोम होते हैं। इनमें से 23 क्रोमोसोम(गुणसूत्र) मां के और 23 पिता के जीन से मिलते हैँ। डाउन सिंड्रोम से पीड़ित नवजात में 47 क्रोमोसोम आ जाते हैं। क्रोमोसोम का एक अतिरिक्त जोड़ा शरीर और मस्तिष्क के विकास को प्रभावित करता है। ज्यादातर मामलों में संतान को अतिरिक्त क्रोमोसोम मां के जीन से मिलता है। अतिरिक्त क्रोमोसोम को ट्राइसोमी 21 कहते हैं।

देर से पहचान से बढ़ती है परेशानी

राष्‍ट्रीय बाल स्‍वास्‍थ्‍य कार्यक्रम से मिल सकती है सलाह

राष्‍ट्रीय बाल स्‍वास्‍थ्‍य कार्यक्रम के डीईआईसी मैनेजर अमित शाक्य बताते हैं की इस कार्यक्रम में डाउन सिंड्रोम की जांच, शीघ्र रोग की पहचान और निशुल्क प्रबंधन शामिल है। उन्होंने बताया कि डाउन सिंड्रोम की वजह से बच्चे में कई प्रकार की बीमारियां होती हैं। ऐसे में अभिभावकों का सतर्क होना जरूरी है। ऐसे बच्चों को अभिभावकों के विशेष निगरानी की आवश्यक्ता होती है। मानसिक रोग के साथ ही बच्चे को दिल और सांस की बीमारी हो सकती है। समय से बीमारी की पहचान कर डॉक्टर से इलाज कराएं। दिल की जांच जरूर समय-समय पर कराते रहें। यह बच्चे संगीत के शौकीन होते हैं। वह गाड़ी का हार्न सुनकर सड़क की तरफ दौड़ने लगते हैं। ऐसे में वह हादसे का शिकार हो जाते हैं।

यह भी जानें

विश्व डाउन सिंड्रोम दिवस प्रतिवर्ष दिनांक 21 मार्च को मनाया जाता है। संयुक्त राष्ट्र ने इस दिवस की घोषणा वर्ष 2012 को की थी। इसके बाद वर्ष 2012 से पूरी दुनिया में विश्व डाउन सिंड्रोम दिवस मनाया जाने लगा। इस दिवस का उद्देश्य सार्वजनिक जागरूकता और डाउन सिंड्रोम की समझ को बढ़ाना है।

डाउन सिंड्रोम की पहचान

- चपटा चेहरा, खासकर नाक चपटी

- ऊपर की ओर झुकी हुई आंखें

- छोटी गर्दन और छोटे कान

- मुंह से बाहर निकलती रहने वाली जीभ

- मांसपेशियों में कमजोरी, ढीले जोड़ और अत्यधिक लचीलापन

- चौड़े, छोटे हाथ, हथेली में एक लकीर

- अपेक्षाकृत छोटी अंगुलियां, छोटे हाथ और पांव

- छोटा कद

अभाविप ने विश्वविद्यालयों की लापरवाही के खिलाफ कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन डीएम को सौंपा ज्ञापन


फर्रुखाबादl विश्वविद्यालयों की लापरवाही के कारण स्नातक के छात्रों को छात्रवृति न मिल पाने को लेकर अखिल भारतीय विद्धार्थी परिषद के दर्जनों पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया बाद में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह को सौंपा है जिसमें कहा है कि विश्वविद्यालयों की लापरवाही के कारण स्नातक के छात्रों को छात्रवृत्ति नहीं मिल सकी है तत्काल जलाए जाने की मांग की है l विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री अनुज पांडे ने जिलाधिकारी से कहा कि विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है जो स्थापना काल से ही विद्यार्थियों के हितों की सदैव आवाज उठाता रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पिछडे वर्ग के छात्र/छात्राओं द्वारा किये गये दशमोत्तर छात्रवृत्ति शुल्क प्रतिपूर्ति के 2.73,489 आवेदन निरस्त कर दिये गये हैं जिन्हें विश्वविद्यालयों व l

 एफिलियेटिंग एजेंसी द्वारा l निर्धारित समय पर 31 जनवरी तक पोर्टल पर लॉक नहीं किया गया था इसी कारण योजना से तमाम डिग्री कॉलेज के छात्र / छात्रायें समय से आवेदन करने पर भी वंचित रह गये।आज भी ऐसे विद्धार्थी हैं जो अपनी पढ़ाई छात्रवृत्ति के सहारे ही पूर्ण कर पाते हैं और ऐसे ही छात्र देश के गौरव के लिए भी बहुत कुछ कर पाते हैं लेकिन एफिलियेटिंग एजेंसी की इस करतूत ने मेधावी विद्धार्थियों के सपने को तोड़ दिया है जो बहुत ही दुर्भायपूर्ण है।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आपसे मांग करती है कि इस विषय पर सम्बन्धित दोषी अधिकारियों पर कठोरतम कार्यवाही करते हुए छात्रों को न्याय दिलाया जाये अन्यथा अखिल भारतीय विद्धार्थी परिषद अन्दोलन के लिए वाध्य होगी l

ओलावृष्टि, मूसलाधार बारिश और तेज हवाए चलने से किसानों के चेहरे मुरझाए


फर्रुखाबाद l तेज हवाओं और मूसलाधार बारिश के साथ ही ओलावृष्टि होने से खेतों में खड़ी गेहूं की फसलें बर्बाद हो गई हैं बारिश होने से किसानों के चेहरे मुरझा गए हैं l

तेज तूफान के चलते जिले की विद्युत व्यवस्था चरमरा गई है l सोमवार की सुबह तेज हवाएं हवाओं के साथी मूसलाधार बारिश और ओलावृष्टि होने से अमृतपुर राजेपुर विकास खंडों के आसपास दर्जनों गांव में गेहूं के खेतों में खड़ी फसल पानी के चलते डूब गई है कुछ गांव में तो गेहूं की खड़ी फसल गिर चुकी हैl

जिससे किसानो के चेहरे मुरझा गए हैं किसानों का कहना है कि कुदरत का कहर ढा रहा है इसलिए उसके आगे किसी की नहीं चलती है l किसानों के साथ कुदरत आखिर ऐसा क्यों कर रही है l