नवरात्र के पहले दिन हुई मां शैलपुत्री की आराधना
नितेश श्रीवास्तव
चैत्र नवरात्र बुधवार से प्रारंभ हो गया। जिले के प्रमुख देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं ने नवरात्र के पहले दिन मां भगवती के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री की आराधना की। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की। इस दौरान देवी के जयकारे लगाए गए।
ज्ञानपुर के घोपइला देवी मंदिर, गोपीगंज के दुर्गा मंदिर, सीतामढ़ी के सीता मंदिर समेत अन्य देवी मंदिरों में भोर से ही श्रद्धालुओं का आवागमन शुरू हो गया। मंदिर में विधि विधान से श्रद्धालुओं ने पूजन अर्चन किया। वहीं मंदिरों में पुजारियों ने मां की आरती की। नवरात्र व्रत रखने वाले श्रद्धालुओं ने घरों में कलश स्थापना कर पूजा अर्चना की। कुछ लोगों ने नौ दिन का व्रत शुरू किया तो कुछ लोगों ने पहले दिन का व्रत रखा। पंडित शरद पांडेय ने बताया कि चैत्र नवरात्र के पहले दिन श्रद्धालुओं ने देवी के प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री का पूजन किया।
बृहस्पतिवार को श्रद्धालु देवी भगवती के द्वितीय स्वरूप मां ब्रह्मचारिणी का पूजन अर्चन करेंगे। मां दुर्गा के दर्शन के लिए सुबह से लेकर देर रात तक श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। इस दौरान मंदिर परिसर के आस पास नारियल, चुनरी, माला, फूल, प्रसाद व अगरबत्ती की दुकानें सजी रहीं।
गंगा तट पर विराजमान मां शीतला धाम डेरवा में भी काफी संख्या में श्रद्धालु दर्शन पूजन के लिए पहुंचे। यहां श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। मंदिर परिसर में दिन भर भजन कीर्तन का क्रम चलता रहा। सीतामढ़ी स्थित सीता मंदिर में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन-पूजन के लिए पहुंचे।
Mar 22 2023, 15:29