*एन.एस.एस.विशेष शिविर के पाँचवें दिन युवा स्वास्थ्य, मीडिया मिथक और पोषण आहार पर चर्चा*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ज्ञानपुर भदोही में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के पांचवें दिन आज प्रातः छात्र छात्राओं ने फावड़े की सहायता से मार्ग में मिट्टी डालकर उसे समतल बनाया ।
भोजन उपरांत हुई बौद्धिक संगोष्ठी में डॉ रत्नेश सोनी असिस्टेंट प्रोफेसर ने युवा और स्वास्थ्य विषय पर चर्चा की उन्होंने बताया युवाओं का मन बहुत चंचल होता है और बहुत ऊर्जा से भरा होता है ।
आवश्यकता होती है युवा ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में लगाने की। जिससे समाज और राष्ट्र के लिए लाभदायक परिणाम सामने आए। दूसरे वक्ता डॉक्टर महेंद्र कुमार असिस्टेंट प्रोफेसर दर्शन ने मीडिया और मिथक विषय पर चर्चा की।
उन्होंने बताया मीडिया में मिथक का प्रयोग नहीं होना चाहिए। मीडिया को सदैव सच उजागर करने की भूमिका में रहना चाहिए ।गृह विज्ञान की विभागाध्यक्ष डॉ ईरा त्रिपाठी ने रेनबो डाइट पर चर्चा की । उन्होंने बताया भोजन की थाली में कई प्रकार के भोजन होने चाहिए जिससे भोजन विटामिन ,मिनरल ,प्रोटीन से भरपूर रहे।
बी एड विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर सुधीर रंजन ने शिक्षा में निवेश पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि छात्र छात्राओं को अपना लक्ष्य विद्यार्थी काल में ही निर्धारित कर लेना चाहिए और उसी दिशा में निरंतर प्रयास करना चाहिए तो उन्हें सफलता जरूर मिलती है ।
कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर मोनिका सरोज तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ संतोष आर्य ने किया। इस अवसर पर डॉ कामिनी वर्मा तथा डॉ विनय कुमार सहित उपस्थित रहे।
Mar 22 2023, 12:42