/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png StreetBuzz बंद मकान तोड़कर कब्जा करने की कोशिश, दंपती से मारपीट lucknow
बंद मकान तोड़कर कब्जा करने की कोशिश, दंपती से मारपीट


लखनऊ। गाजीपुर थाने में एक युवक ने पड़ोसियों के खिलाफ लिखित शिकायत देते हुए 11 नामजद और 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई है। पीड़ित का आरोप है कि पड़ोसियों ने हथौड़े से दरवाजा तोड़कर मकान कब्जाने का प्रयास किया। विरोध करने पर दंपति से मारपीट कर घर में तोड़फोड़ की। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरु कर दी है।

शक्तिनगर, इंदिरानगर निवासी सैय्यद तनवीर कौसर रिजवी के मुताबिक, बीते 13 मार्च सुबह करीब 09:30 बजे पड़ोसी एहसानुज्जमा ने 10 परिवारिक सदस्यों और 12 अज्ञात साथियों की मदद से उनके बंद मकान पर कब्जा करने की नीयत से हथौडे़ से ताला तोड़ दिया। जिसके बाद आरोपी मकान में तोड़फोड़ करने लगे। इस बात की जानकारी मिलते ही पीड़ित पत्नी संग मौके पर पहुंचा। जहां आरोपियों ने दंपति की जमकर पिटाई कर दी।

अचानक मारपीट और शोर-शराब से स्थानीय लोगों की भीड़ वहां पहुंच गई। स्थानीय लोग दबंगों की तरफ दौड़े तो आरोपी पीड़ित को जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग निकले। पीड़ित ने बताया कि इस सम्बन्ध में उसने गाजीपुर थाने में लिखित शिकायत की, लेकिन पुलिस ने कार्रवई नहीं की। उसके बाद पीड़ित ने पुलिस आयुक्त एसबी शिरोडकर से मुलाकात कर मदद की गुहार लगाई। पुलिस आयुक्त के आदेश पर गाजीपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरु कर दी है।

आंगनबाड़ी वर्करों को मिला स्वास्थ्य प्रशिक्षण


लखनऊ। गोसाईगंज सामुदायिक स्वस्थय केंद्र पर मंगलवार को आंगनवाड़ी वर्करों को

सम्पूर्ण आयरन एवं फोलिक एसिड सम्पूर्ण कार्यक्रम का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में बताया गया की फोलिक एसिड की दवा कैसे खिलाई जाय। प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने वाली वर्करों को प्रशिक्षण का प्रमाणपत्र भी दिया गया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मंगलवार को तीन दिवसीय साप्ताहिक आयरन एवं फोलिक एसिड सम्पूर्ण कार्यक्रम का प्रशिक्षण शुरू हुआ।

पहले दिन महूरा खुर्द, बक्कास और निजामपुर सेक्टर की आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशिक्षित किया गया। डॉ सायदा प्रवीन और वंदना तलवार द्वारा प्रशिक्षण में बताया गया की किशोरी बालिकाओं को सप्ताह में एक बार आयरन की गोली जरूर दें। इसके अलावा स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें।

बताया गया की साप्ताहिक आयरन एवं फोलिक एसिड सम्पूर्ण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य 10 से 19 वर्ष की किशोरियों में होने वाली खून की कमी और उससे पैदा होने वाली जटिलताओं में कमी लाना है।

स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी लक्ष्मी नारायन यादव के अनुसार आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को समय समय पर स्वास्थ्य संबंधी प्रशिक्षण दिए जाते हैं और इनकी पुनरावृत्ति भी की जाती है ताकि सभी को पूरी जानकारी रहे।

प्रशिक्षण के बाद आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ विनय मिश्रा द्वारा प्रशिक्षण प्रमाणपत्र भी दिए गए। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य सेविका अर्चना पांडेय, महिला आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ की नेता रामदेवी भी मौजूद रही।

विश्व पुतुल दिवस पर हुआ कटपुतली शो


लखनऊ। विश्व पुतुल दिवस के मौके पर मंगलवार को राजाजीपुरम में लवली शर्मा फाउंडेशन ने इंडियन साइंस कम्युनिकेशन सोसाइटी व राष्ट्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद के उत्प्रेषण में पाँच दिवसीय पुतुल कार्यशाला का आयोजन किया। जिनमें विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने प्रतिभाग लिया।

कार्यशाला की थीम 'द सुपरफूड - श्री अन्न' वर्ष 2023 के 'इंटरनेशनल ईयर ऑफ मिलेट्स' घोषित होने पर जनता में मोटे अनाज के फायदों के बारे में जागरुकता फैलाने के मकसद से रखी गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेंट्रल फूड टेक्नोलॉजीकल रिसर्च इंस्टिट्यूट के चीफ साइंटिस्ट डा पीपी गोथवाल मौजूद थे।

प्रोग्राम कॉर्डिनेटर पूजा विरमानी ने कार्यशाला के दौरान प्रतिभागियों को विज्ञान स्क्रिप्ट लेखन की जानकारी दी और समापन समारोह में पुतुल नाटिका 'द हेल्थ बुलेटिन' और 'डॉ रामभरोसे और गप्पू का पेट दर्द ' का मंचन भी हुआ । कार्यक्रम के अंत में इंडियन साइंस कम्युनिकेशन के डॉ वी.पी. सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित कर बच्चों को प्रमाण -पत्र दिए। संस्था प्रमुख लोक राज शर्मा ने सभी प्रतिभागियों को मैदा छोड मोटा अनाज खाने के लिए प्रोत्साहित किया।

अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस पर आयोजित हुआ वृक्षारोपण


लखनऊ । प्रभागीय वनाधिकारी, अवध वन प्रभाग, लखनऊ डा रवि कुमार सिंह ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय वन दिवस 21 मार्च 2023 के उपलक्ष्य में हनुमत नगर, फैजुल्लागंज, लखनऊ में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया।

वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डा नीरज बोरा, विधायक ने मौलश्री वृक्ष का रोपण किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में डीएफओ, लखनऊ डा रवि कुमार सिंह द्वारा भी मौलश्री वृक्ष का रोपण किया गया तथा स्थानीय निवासियों द्वारा भी वृक्षारोपण किया गया।

डीएफओ, लखनऊ डा रवि कुमार सिंह द्वारा मौलश्री वृक्ष की महत्ता को रेखांकित करते हुए वनों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए आम जनमानस को अधिक से अधिक वृक्ष रोपित करने हेतु जागरूक किया गया।

उनके द्वारा बताया गया कि सामाजिक वानिकी शहरी योजना अन्तर्गत एचडीपीई व बांस आधारित 400 ट्री-गार्ड का रोपण की योजना फैजुल्लागंज में स्वीकृत की गयी है एवं उक्त सघन आबादी वाले क्षेत्र में वृक्षारोपण से जन-मानस को शुद्व वायु प्राप्त होगी व हरियाली में वृद्वि होगी। मुख्य अतिथि डा नीरज बोरा विधायक द्वारा भी वृक्षों के महत्व को सम्बोधित करते हुए स्थानीय जन समुदाय को अपने घर के सामने व आस-पास खाली पड़ी हुई भूमि पर अधिक से अधिक वृक्षों को रोपित करने हेतु सम्बोधित किया।

उक्त वृक्षारोपण कार्यक्रम क्षेत्रीय वन अधिकारी, बीकेटी अनुज प्रताप सिंह, मनोज सिंह गौतम, उप क्षेत्रीय वन अधिकारी एवं शिव सहाय, वन दरोगा एवं रोहित सिंह, वन रक्षक व सुजीत कुमार, वन रक्षक सहित सीताराम द्वारा सम्पन्न कराया गया।

वायु वीर को मिली पचहत्तर प्रतिशत विकलांगता पेंशन


लखनऊ। वैश्विक पटल पर स्थान रखने वाली भारतीय वायु-सेना के वायुवीर एक्स सार्जेंट संजय कुमार सिंह सत्ताईस साल हवाई सुरक्षा में योगदान के बाद अपने हक़ के लिए सशत्र-बल अधिकरण, लखनऊ में फरियाद करनी पड़ी l

पूरा मामला यह था कि, बिहार राज्य के भोजपुर निवासी वर्तमान में लखनऊ में निवासरत वायु सैनिक एक्स सार्जेंट संजय कुमार सिंह सन 1995 में एयरमैन के रूप में भर्ती हुआ और, 2021 में पेंशन भेज दिया गया जबकि, वह प्राइमरी हायपर टेंशन, और सीएडी जैसी घातक बीमारियाँ थी लेकिन, रक्षा-मंत्रालय ने इंकार करते हुए कहा कि, बीमारियाँ पीस एरिया भुज और बंगलौर में हुयीं हैं, उच्च-अधिकारियों ने भी अपील खारिज कर दी l

लेकिन, वायुवीर ने हिम्मत नहीं हारी और अधिवक्ता विजय कुमार पाण्डेय के माध्यम से सशत्र-बल अधिकरण, लखनऊ में वाद दायर किया l सुनवाई के दौरान अधिवक्ता विजय कुमार पाण्डेय ने वादी का जोरदार पक्ष रखते हुए कहा कि वादी दिव्यांगता पेंशन का हक़दार है क्योंकि, बीमारी छब्बीस साल बाद हुई।

भर्ती के समय स्वस्थ था, पीस और फील्ड पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सैनिकों के पक्ष में दे चुका है, विपक्षी मनमाना रवैया अपना रहे हैं जिससे सहमत नहीं हुआ जा सकता, प्रकरण धर्मवीर सिंह और रामअवतार मामले से आच्छादित है, वायुसेना द्वारा जबर्दस्त विरोध किया गया लेकिन, न्यायमूर्ति उमेश चन्द्र श्रीवास्तव (रि) एवं वाईस एडमिरल अतुल कुमार जैन (रि) की खण्डपीठ ने वादी के पक्ष में फैसला सुनाया कि बीमारी की शुरुआत नौकरी के चौदह-पन्द्रह साल बाद हुई और वादी पचास प्रतिशत दिव्यांग है।

बीमारी को पीस और फील्ड के आधार पर नहीं देखा जा सकता क्योंकि, वायु सेना के अपने तनाव होते है और, पूरा सत्य यदि सामने नहीं आता तो संदेहास्पद परिस्थितयों का लाभ वादी को ही जाएगा इसलिए, वादी पचहत्तर प्रतिशत पेंशन का हक़दार है उसे डिस्चार्ज की तारीख से चार महीने के अंदर यह लाभ दिया जाए अन्यथा सरकार को आठ प्रतिशत ब्याज सहित पूरी रकम के साथ-साथ आजीवन पेंशन देनी होगो l

व्यापार में पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं की क्षमताओं को कमतर आंकना महिला व्यापारियों के लिए बड़ी चुनौती


लखनऊ। मंगलवार उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के तत्वाधान में राजधानी की महिला व्यापारियों के व्यापार को बढ़ाने एवं व्यापार के क्षेत्र में महिलाओं की सहभागिता बढ़ाने के उद्देश्य से "महिला व्यापारियों के समक्ष व्यापार में आ रही चुनौतिया, समाधान एवं संभावनाएं" विषयक "संगोष्ठी" हिरल गेस्ट हाउस ,अयोध्या रोड पर आयोजित हुई।

संगोष्ठी में मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे

संगोष्ठी में राजधानी की महिला व्यापारियों ने अपने व्यापार में आ रही चुनौतियां एवं संभावना के संदर्भ में खुलकर चर्चा की

संगोष्ठी में कुमारी दीक्षा सक्सेना ने कहा समाज में महिलाओं को अभी भी अंडरस्टीमेट करते हैं तथा उनकी क्षमताओं पर प्रश्नवाचक चिन्ह लगाते हैं। उन्होंने कहा परिवार में पुरुष सदस्य देर रात तक आते हैं तो उन्हें कोई नहीं टोकता किंतु यदि व्यापार के सिलसिले में बाहर रहने पर महिला सदस्य यदि रात में देर से आती है तो उसको सैकड़ों सवालों का सामना करना पड़ता है।

कुमारी शिखा मिश्रा ने बोलते हुए कहा व्यापार के क्षेत्र में उत्पादों का आर्डर देने में पुरुषों की अपेक्षा महिला व्यापारियों पर ग्राहक कम विश्वास करते हैं तथा बड़ा ऑर्डर देने में हिचकते हैं तथा पेमेंट मिलने में भी मुश्किलें आती हैं महिला व्यापारियों को उन्हीं के कारखाने में काम करने वाले कर्मचारी भी बहुत गंभीरता से नहीं लेते हैं।

रीमा अग्रवाल ने कहा सरकार सहयोग करें या ना करें लेकिन परिवार सहयोग करें

बेटा, बहू और बेटी में भेद ना करें सभी को समान अवसर मिले तो महिलाएं आगे बढ़ सकती हैं

श्रीमती मनोरमा मिश्रा ने कहा पारिवारिक दायित्व के निर्वहन के साथ-साथ व्यापार करने में अनेक कठिनाइयां होती हैं फिर भी परिवार से भरपूर सहयोग नहीं मिलता।

पुनीता भटनागर ने बोलते हुए कहा समाज में स्त्री पुरुष की होड़ का अखाड़ा नहीं बनाना चाहिए सभी को समान अवसर मिलने चाहिए। प्रीति गुप्ता ने बाजारों में महिला टॉयलेट ना होने कारण आने वाली समस्या के संबंध में बोला संगोष्ठी में सुनीता राय ने बोलते हुए कहा लोग महिला व्यापारियों से बड़ी डील करने में घबराते हैं, जिसके कारण व्यापार में बाधा आती है।

मीनू सक्सेना बोलते हुए कहा महिलाओं के लिए सबसे बड़ा आवश्यकता है उसका आत्मविश्वास है यदि आत्मविश्वास मजबूत रखेंगे तो कुछ भी कर सकती हैं।

वार्तिका शुक्ला ने कहा महिला व्यापारियों को उनको अपने दम पर बैंकों से ऋण नहीं मिलता बैंक पति अथवा परिवार के किसी अन्य सदस्य को शामिल किए बिना स्वतंत्र रूप से लोन नहीं देते हैं जिसकी वजह से महिला व्यापारियों को काफी दिक्कतें आती हैं।

नगर अध्यक्ष अनिला अग्रवाल ने संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा अभी भी समाज में काफी लोगों की सोच महिलाओं को केवल किचन तक सीमित रखने की है इस सोच से बाहर निकलना होगा परिवार में जो सम्मान पुरुष सदस्यों को मिलता है वही सम्मान महिला सदस्यों को भी मिलना चाहिए यदि घर के लोग महिलाओं को व्यापार में सहयोग करेंगे तो व्यापार के क्षेत्र में अद्भुत कार्य कर सकती हैं तथा मील का पत्थर साबित होंगी।

"संगोष्ठी "को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए संजय गुप्ता ने कहा जिस प्रकार से हम अपने परिवार की बच्चियों को डॉक्टर, इंजीनियर, एयर होस्टेस ,कोरियोग्राफर अन्य क्षेत्र में कैरियर बनाने को कहते हैं उसी प्रकार से हमें अपने घर की लड़कियों एवं महिलाओं को व्यापार के क्षेत्र का भी विकल्प चुनने को प्रोत्साहित करना चाहिए तथा अवसर देना चाहिए

उन्होंने कहा व्यापार में असीमित संभावनाएं हैं यदि महिलाओं को व्यापार के क्षेत्र में कैरियर बनाने का मौका मिलेगा तो निश्चित रूप से वह आर्थिक रूप से अत्यधिक मजबूत होंगी ।

उन्होंने कहा आदर्श व्यापार मंडल ऐसी सभी महिलाओं का पूरा सहयोग करेगा

संगोष्ठी में उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल की महिला इकाई की अध्यक्ष अनीला अग्रवाल, रेनू अग्रवाल, कंचन यादव, अंजलि मोरिया ,रितु सिंह, मोनिका सिंह ,शिखा मिश्रा, सुनीता रॉय,ईशरत चौधरी, बबीता मिश्रा ,प्रियंका मिश्रा, निर्मला पांडे, दीक्षा सक्सेना, मीनू सक्सेना, पुनीता भटनागर ,मनोरमा मिश्रा, आरती कपूर, रेनू सिंह, प्रीती गुप्ता ,सुष्मिता सिंह ,रीमा अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में महिला व्यापारी शामिल थी।

*नवरात्रि स्पेशल: शक्ति’ के हाथ में प्रदेश की सुरक्षा*


लखनऊ। भारत में नारी को ‘शक्ति’ का रूप माना जाता है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने इसी ‘शक्ति’ को प्रदेश की सुरक्षा का जिम्मा सौंपा है।

इसी के तहत मुख्यमंत्री योगी ने पीएसी की तीन महिला बटालियन के गठन के बाद तीन और महिला बटालियन की घोषणा की है। इसका काम युद्धस्तर पर चल रहा है। वहीं प्रदेश के 1583 थानों (जीआरपी सहित) पर महिला बीट आरक्षी को नियुक्त करते हुए महिला हेल्प डेस्क की स्थापना की गई। गौरतलब है कि प्रदेश की नारी शक्ति को सशक्त, आत्मनिर्भर, स्वावलंबी बनाने के साथ उन्हे सुरक्षित माहौल देना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकता में है।

प्रदेश की बेटियां और महिलाएं एक ओर जहां योगी सरकार की योजनाओं का लाभ उठाकर रोजगार के साथ स्वरोजगार से जुड़कर आत्मनिर्भर बन रही हैं, वहीं सुरक्षित माहौल देने के लिए योगी सरकार ने उन्हें पुलिस बलों में भी अहम भूमिका दी है।

वीर नारियों के नाम पर बटालियन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण अभियान मिशन शक्ति शुरू किया गया। इसके तहत प्रदेश के पुलिस बल में 20 प्रतिशत महिलाओं की नियुक्ति के लिए आरक्षित किया गया, ताकि महिलाओं को सुरक्षा देने के साथ उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जा सके। साहसी महिलाओं के नाम पर प्रदेश में तीन प्रांतीय सशस्त्र सीमा बल पीएसी की महिला बटालियन स्थापित की जा रही है। इनका नाम रानी अवंतीबाई लोधी, ऊदा देवी और झलकारीबाई के नाम पर रखा जा रहा है, जिन्होंने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहूति दी थी।

यह बटालियन बदायूं, लखनऊ और गोरखपुर में स्थापित की जा रही है। इसी क्रम के दूसरे चरण में जालौन, बलरामपुर और मीरजापुर/भदोही में से एक स्थान पर पीएसी की महिला बटालियन की स्थापना की कार्रवाई तेज कर दी गई है। पीएसी की एक महिला बटालियन में 1262 पदों पर तैनाती की प्रक्रिया चल रही है। इसमें सेनानायक, तीन उपसेनानायक, नौ सहायक सेनानायक के साथ शिविरपाल, 24 इंस्पेक्टर, 108 हेड कांस्टेबल, 842 के साथ सफाईकर्मी, रसोइया के पद शामिल हैं।

पुलिस में भी बढ़ा महिलाओं का कद

थाने में आने वाली बेटियों और महिलाओं की समस्याओं को सुनने और त्वरित निस्तारण के लिए योगी सरकार ने प्रदेश के 1583 थानों (जीआरपी सहित) में महिला बीट आरक्षी को नियुक्त करते हुए महिला हेल्प डेस्क की स्थापना की। इसके लिए विशेष तौर पर महिलाओं के लिए थाना परिसर में रिसेप्शन की स्थापना की गई ताकि वह महिला आरक्षी से बेझिझक होकर अपनी बात कह सकें। पीड़िता की समस्या का शत प्रतिशत निस्तारण हो और उन्हे भटकना न पड़े, इसके लिए टोकन की भी व्यवस्था की गई।

इस टोकन में उनकी सारी जानकारी दर्ज होती है। अब तक महिला हेल्प डेस्क के माध्यम से 10,20,462 शिकायतें मिली हैं, जिसमें से 9,10,362 शिकायतों का निस्तारण किया जा चुका है। इसी प्रकार, हेल्प डेस्क के माध्यम से आरोपियों के खिलाफ कुल 1,16,208 मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं।

महिला अपराधों में आई कमी

प्रदेश के सभी 1518 थानों में 10417 महिला पुलिस बीट का गठन किया गया है। इन नवगठित बीटों में 15130 से अधिक महिला बीट पुलिस कर्मियों की नियुक्ति की गई है। महिला बीट अधिकारी गांव में महिलाओं से संवाद स्थापित कर अपराध एवं अपराधियों पर लगाम लगाने में अहम भूमिका निभा रही हैं।

इतना ही नहीं, वह योगी सरकार की ओर से महिला कल्याण के लिए चलाई जा रहीं योजनाओं एवं कार्यक्रम के संबंध में महिलाओं को जागरूक भी कर रही हैं। प्रदेश भर में महिला संबंधी अपराधों को रोकने के लिए शक्ति मोबाइल का गठन किया गया, जो पीड़ित परिवार की काउंसिलिंग के साथ अपराधियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई कर रही हैं।

एंटी रोमियो स्क्वायड ने शोहदों पर कसी नकेल

ऑनलाइन महिला अपराधों पर नकेल कसने के लिए साइबर पुलिस स्टेशन में महिला साइबर सेल का गठन किया गया।

इसके जरिए महिला साइबर सेल, इंटरनेट, अन्य सोशल मीडिया एप पर साइबर स्टॉकिंग एवं साइबर बुलिंग शिकायतों पर त्वरित व प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। वहीं जिलों की दूरस्थ तहसीलों में 79 महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी परामर्श केंद्र व महिला थाने का गठन किया गया। इन चौकियों और थानों में महिला संबंधी अपराध, घरेलू हिंसा के मामले में महिलाएं शिकायत दर्ज करा रही हैं। इन केंद्रों पर महिलाओं की शिकायतों, दहेज उत्पीड़न, घरेलू हिंसा और तीन तलाक जैसे प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हो रहा है।

बेटियों से छेड़छाड़ करने वाले शोहदों पर कार्रवाई के लिए प्रदेश में 3195 से अधिक एंटी रोमियो स्क्वायड गठित किए गए। इनके द्वारा 2,20,17,197 शोहदों की चेकिंग की गई। इस दौरान 88,25,966 व्यक्तियों को चेतावनी दी गई, जबकि 25,127 व्यक्तियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की गई।

*फ्लोरेंस नाइटिंगल कॉलेज पहुंचा नशामुक्ति का अमृत कलश*


लखनऊ। नशामुक्त समाज आंदोलन 'अभियान कौशल का' के तहत भारतीय नववर्ष की पूर्व सन्ध्या पर फ्लोरेंस नाइटिंगल इंटर कॉलेज में नशामुक्त संकल्प सभा हुई। इसमें तकरीबन 500 छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने जीवन पर्यंत नशामुक्त रहने का संकल्प लिया।

नशामुक्त समाज आंदोलन 'अभियान कौशल का' के ब्लॉक प्रभारी नागेन्द्र बहादुर सिंह चौहान ने बच्चों को नशे के तमाम दुष्प्रभाव गिनाए। 

नागेन्द्र ने बच्चों से कहा कि अपनी दोस्ती नशामुक्त रखना। तम्बाकू-गुटखे की पहली चुटकी, सिगरेट-हुक्के की पहली फूंक और बियर-शराब की पहली घूँट से बचकर रहना। वहीं, नशामुक्त सेनानी दिलीप शुक्ला ने बच्चों को नशे से बचने के अनेक उपाय बताए। उन्होंने बच्चों से कहाकि आप लोग भारत को नशामुक्त बनाने में अहम भूमिका अदा करें।

   

इस संकल्प सभा में फ्लोरेंस नाइटिंगल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य एसके मिश्र व जिला प्रभारी अनिल अग्रवाल के प्रतिनिधि अभिषेक अवस्थी ने भी बच्चों से सम्वाद किया। 

जिला प्रभारी की तरफ से प्रधानाचार्य को अभियान का पटका पहनाकर सम्मानित किया गया। जबकि सभी बच्चों को आंदोलन के लालपत्र वितरित किये गए।

राजधानी में अंधेरा छाने के बाद शुरू हो गई झमाझम बारिश


लखनऊ । यूपी की राजधानी लखनऊ में दोपहर तीन बजे के आंधे आसमान में काले बादल छा गए और देखते ही देखते अंधेरा छा गया। इसके बाद फिर तेज हवा के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई। पिछले तीन दिन से प्रदेश में लगातार बारिश और ओले पड़ने से एक बार फिर ठंड वापस लौट आई। हालांकि बारिश और आंधी के चलते किसानों परेशान हैं। चूंकि गेहूं और सरसों की फसल चौपट हो जा रही है। वहीं शहर में भी रहने वाले लोगों को भी बारिश के चलते तमाम दिक्कते झेलनी पड़ी।

बारिश के चलते फिर वापस लौटी ठंड, लोगों ने निकाले गर्म कपड़े

बता दें कि पिछले दिन से मौसम ने इस प्रकार से करवट बदला है कि लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। बिना मौसम की बारिश होने से सबसे ज्यादा परेशानी किसानों को झेलनी पड़ रही है। मंगलवार की सुबह थोड़ी देर के लिए मौसम साफ होने पर लगा कि अब बारिश नहीं होगी लेकिन दोपहर बाद फिर से आसमान में बादल घिर आये और तीन बजे के बाद से राजधानी लखनऊ में घनघोर अंधेरा छा गया। इसके बाद फिर चमक-गजर तथा आंधी के साथ झमाझम बरिश शुरू हो गयी। बारिश के चलते सड़कों पर जगह-जगह पानी भर गया। जिसके चलते लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वही बारिश होने से ठंड भी बढ़ गई। लोग एक बार फिर से जो गर्म कपड़े व रजाई रख दिये थे उसे निकालने के लिए मजबूर हो गए।

बारिश शुरू होते ही गुल हो गई बिजली

राजधानी में बारिश के शुरू होते ही बिजली भी गुल हो गई। बाहर से अंधेरा वैसे ही छाया था लाइट जाने से घरों में और भी अंधेरा कायम हो गया। आंधी चलने के कारण बफीले हवा ने तो लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया। जब तक बारिश होती रही तब तक शहर के कई मुहल्लों की बिजली गुल रही। लाइट न होने के कारण लोग घरों में अंधेरे में डुबकर बैठे रहे।

खेतों व सड़कों में भरा पानी

करीब एक घंटे की बारिश से शहर की सड़कों और खेतों में पानी भर गया। नाले-नालियों की साफ-सफाई न होने के कारण बारिश का पानी सड़कों पर जमा हो गया। जिसके चलते आने-जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं खेतों में पानी भर जाने से किसान परेशान हो उठे है। चूंकि हवा के चलते फसल वैसे ही खेत में लोट गई थी ऊपर से पानी भरने से फसलों को भारी नुकसान होगा।

भाजपा की गलत नीतियों के खिलाफ जन आंदोलन चलाएगी सपा


लखनऊ । समाजवादी पार्टी अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव फतह करने के लिए भाजपा सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ जन आंदोलन चलाएगी। जिला मुख्यालय से लेकर बूथ स्तर पर इसकी कार्ययोजना बनेगी। गांवों में चौपाल होगी। इसमें भाजपा की गलत नीतियों से लोगों को वाकिफ कराया जाएगा।

यह फैसला पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया। पार्टी लोकसभा चुनाव में यूपी की सभी 80 सीटें जीतने का लक्ष्य रखेगी। राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी ने बताया कि सपा ने राष्ट्रीय राजनीति में अहम भूमिका निभाने की पहल कर दी है। पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व पर अन्य राज्यों के नेता भी एकजुट हो रहे हैं।