/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz आवास विकास की 70 करोड़ की 9 एकड़ जमीन अवैध कब्जेदारों मुक्त कराई Farrukhabad1
आवास विकास की 70 करोड़ की 9 एकड़ जमीन अवैध कब्जेदारों मुक्त कराई


फर्रुखाबाद l आवास विकास परिषद की तरफ से बड़ी कार्यवाही की गई l तीन दशक से जमे कब्जीदारों से 9 एकड़ भूमि को भारी हंगामे के बीच खाली कराया गया lकब्जेदारों से खाली कराई गई भूमि की बाजार कीमत 200 करोड़ आंकी गई है l

करीब तीन दशक पहले आवास विकास परिषद की तरफ से जमीन को अधिग्रहित किया गया था l 10 में से 7 जमीन मालिकों ने मुआवजा लिया था शेष ने मुआवजा लेने से इंकार किया l

सन 1995 से सुशील कटियार बनाम आवास विकास परिषद का सिविल कोर्ट में मुकदमा चल रहा था l

सन 1997 से सुशील कटियार को जमीन के हस्तांतरण के संबंध में स्थगन आदेश प्राप्त था l 14 मार्च को न्यायालय से आवास विकास परिषद को अधिग्रहण का आदेश प्राप्त हुआ मंगलवार को लखनऊ से उप आवास आयुक्त पंकज पाल व XEN निखिल महेश्वरी के नेतृत्व में कई जिलों की आवास विकास परिषद की टीम ने कार्यवाही शुरू की ,सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से सुबह करीब 11 बजे सीओ सिटी प्रदीप सिंह के नेतृत्व में भारी फोर्स मौके पर पहुंच गया l

आवास विकास परिषद की टीम पांच बुलडोजर व कई ट्रैक्टरों को लेकर कार्रवाई शुरू करने पहुंची और जानकारी मिलने पर कब्जेदारों के परिवार की महिलाएं व बच्चों समेत दर्जनों लोग मौके पर पहुंचकर हंगामा काटना शुरू कर दिया l

मौके पर बसपा नेता विजय कटियार व अजय कटियार व सपा नेता महेंद्र कटियार वी RSS नेता नवीन कटियार भी पहुंचे गएlकाफी हंगामे के बाद पुलिस ने कई महिलाओं समेत करीब 8 से 10 लोगों को हिरासत में लिया है l थाना मऊदरवाजा इंस्पेक्टर फतेहगढ़ कोतवाल व अतिरिक्त जोनल फोर्स को मौके पर बुलाकर कार्यवाही शुरू की गई l

सदर तहसीलदार श्रद्धा पांडे ने बताया कि आवास विकास के सेक्टर 5 की 9 एकड़ सरकारी जमीन की कीमत 70 करोड़ है

न्यायालय के आदेश पर आवास विकास की टीम व पुलिस के संयुक्त अभियान में जमीन को कब्जे से मुक्त कराया गया l

कब्जा मुक्त कराने के दौरान व्यवधान व शांति भंग करने पर आवास विकास परिषद की तरफ से थाना पुलिस को तहरीर दी गई है l इस दौरान सदर तहसीलदार ने कहा कि जमीन पर बने कई घरों के मालिकों को नोटिस थमाया गया और जल्द ही ध्वस्तिकरण की कार्रवाई की जाएगी l

किसान यूनियन ने चकबंदी प्रक्रिया रोकने की की मांग ,चक्र परिवर्तन वालों को कब्जा दिलाया जाए


फर्रुखाबाद l भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपर जिलाधिकारी अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद प्रजापति को ज्ञापन सौंपा है जिसमें कहा है कि चकबंदी होने के बावजूद भी पैमाइश की जा रही है यूनियन के तहसील अध्यक्ष सत्यराम राजपूत पुत्र स्व० देशराज सिंह निवासी ग्राम बहोरा परगना भोजपुर तहसील सदर ने अपर जिलाधिकारी से कहा है कि मौजा-महोरा में चकबन्दी प्रक्रिया संचालित है जिसमे प्रार्थी ने लगभग 6 माह पूर्व l

आर०टी०आई० के अन्तर्गत ग्राम्य में चकबन्दी प्रक्रिया की जानकारी चाही कि वर्तमान में चकबन्दी प्रक्रिया किस स्तर पर चल रही है जिसमे वन्दोवस्त अधिकारी चकबन्दी को लिखित रूप से दिया कि मौजा- बहोरा में समस्त काश्तकारी के चक परिवर्तन हो चुके है और कब्जा दखल पूर्ण हो चुका है।

गाँव में समस्त काश्तकारों के खेतो में वर्तमान में फसले (मक्का, मूंगफली, गेहूँ) आदि खड़ी है फिर भी चकबन्दी कर्मचारी गाँव में पैमाइश प्रारम्भ कर रहे है जिस से गाँव के काश्तकारों के खेती में खड़ी फसले नष्ट हो रही है और आपस मे विवाद की स्थित है जिसके कारण वर्तमान मे जाँच कर ली जाये कि कितने काश्तकारो के चकों पर कब्जा दिया गया है l

उसकी जाँच करके कार्यवाही की जाए,मौजा बहोरा परगना भोजपुर तहसील सदर फरुखाबाद में चकबन्दी प्रक्रिया किस स्तर पर चल रही है जिसकी तत्काल जाँच की जाये और जब तक काश्तकार संतुष्ट न हो जाये तब तक के लिए हो रही पैमाइश को तत्काल रोकने का आदेश करने की मांग की है l

इस दौरान सत्यराम राजपूत किसनलाल अनिल राजपूत प्रदीप विनोद कुमार लालता प्रसाद अशोककुमार जयराम सिद्ध कुलदीप सिंह आदीत्य सिंह सत्यराम राजपूत सहित भारतीय किसान यूनियन पदाधिकारी मौजूद रहे l

बाल पिटारा एप्प पर कराएं लाभार्थियों की फील्डिंग


फर्रुखाबाद l जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में पोषण अभियान को सफल बनाने के लिए जिला पोषण समिति कन्वर्जेंस एक्शन प्लान क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा बताया गया कि कार्यदाई संस्था आर इ डी द्वारा आंगनबाड़ी निर्माण कार्य में शिथिलता बरती जा रही है। संस्था को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि सभी खंड विकास अधिकारी समीक्षा कर नव निर्माणाधीन आंगनवाड़ी केंद्रों की स्पष्ट रिपोर्ट दे कि किस स्तर तक निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है और कब तक कार्य पूर्ण हो जायेगा।

*बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि आधार वेरिफिकेशन में जनपद प्रदेश में प्रथम स्थान पर है। सभी सी डी पी ओ को निर्देशित करते हुए कहा कि पोषण ट्रैकर एप की समस्त गतिविधियों पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री के माध्यम से शत-प्रतिशत फीडिंग कराना सुनिश्चित करें। अन्यथा की दशा में कार्यवाही अमल ले जायेगी।

पोषण ट्रैकर एप पर नए लाभार्थियों की फीडिंग कराने के भी निर्देश दिए । वाल पिटारा एप पर फीडिंग कराए सभी सीडीपीओ। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पंचायती राज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, आदि उपस्थित रहे।

फर्रुखाबाद महोत्सव 24 25 26 मार्च को होगा


फर्रुखाबाद l फर्रुखाबाद महोत्सव के आयोजन को लेकर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई l

इस दौरान फर्रुखाबाद महोत्सव के आयोजन के संबंध में जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद की बैठक में 24 ,25,26 मार्च को होने बाले फर्रुखाबाद महोत्सव को भव्य तरीके से आयोजित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए l

बैठक में अपर जिलाधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक जिला पर्यटन अधिकारी एवं संबंधित विभागों के अधिकारी व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के सदस्य मौजूद रहे l

विश्व डाउन सिंड्रोम दिवस कल


फर्रुखाबाद । अगर कोई मासूम हंसमुख, भावुक और शर्मीले स्वभाव का है। वह देखने में गोल-मटोल, चपटा चेहरा, आंखें तिरछी, पलकें छोटी और चौड़ी, नाक चपटी, कान छोटा, इसकी ऊंगलियां छोटी और पैर के तलवे सपाट हैं। उसका मानसिक विकास हम उम्र बच्चों से काफी कम है तो सतर्क होने की ज़रूरत है । क्योंकि हो सकता है आपका बच्चा डाउन सिंड्रोम का शिकार हो । डाउन सिंड्रोम जन्मजात गंभीर बीमारी है।

एक अतिरिक्त क्रोमोसोम से होती है यह बीमारी

एसएनसीयू इंचार्ज और वरिष्ठ बाल रोग विषेशज्ञ डॉ शिबाशीष उपाध्याय ने बताया कि यह बीमारी नवजात को मां के गर्भ में ही होती है। डाउन सिंड्रोम शरीर में क्रोमोसोम की असामान्य संख्या की वजह से होता है। सामान्य तौर पर व्यक्ति के शरीर में 46 क्रोमोसोम होते हैं। इनमें से 23 क्रोमोसोम(गुणसूत्र) मां के और 23 पिता के जीन से मिलते हैँ। डाउन सिंड्रोम से पीड़ित नवजात में 47 क्रोमोसोम आ जाते हैं। क्रोमोसोम का एक अतिरिक्त जोड़ा शरीर और मस्तिष्क के विकास को प्रभावित करता है। ज्यादातर मामलों में संतान को अतिरिक्त क्रोमोसोम मां के जीन से मिलता है। अतिरिक्त क्रोमोसोम को ट्राइसोमी 21 कहते हैं।

देर से पहचान से बढ़ती है परेशानी

राष्‍ट्रीय बाल स्‍वास्‍थ्‍य कार्यक्रम से मिल सकती है सलाह

राष्‍ट्रीय बाल स्‍वास्‍थ्‍य कार्यक्रम के डीईआईसी मैनेजर अमित शाक्य बताते हैं की इस कार्यक्रम में डाउन सिंड्रोम की जांच, शीघ्र रोग की पहचान और निशुल्क प्रबंधन शामिल है। उन्होंने बताया कि डाउन सिंड्रोम की वजह से बच्चे में कई प्रकार की बीमारियां होती हैं। ऐसे में अभिभावकों का सतर्क होना जरूरी है। ऐसे बच्चों को अभिभावकों के विशेष निगरानी की आवश्यक्ता होती है। मानसिक रोग के साथ ही बच्चे को दिल और सांस की बीमारी हो सकती है। समय से बीमारी की पहचान कर डॉक्टर से इलाज कराएं। दिल की जांच जरूर समय-समय पर कराते रहें। यह बच्चे संगीत के शौकीन होते हैं। वह गाड़ी का हार्न सुनकर सड़क की तरफ दौड़ने लगते हैं। ऐसे में वह हादसे का शिकार हो जाते हैं।

यह भी जानें

विश्व डाउन सिंड्रोम दिवस प्रतिवर्ष दिनांक 21 मार्च को मनाया जाता है। संयुक्त राष्ट्र ने इस दिवस की घोषणा वर्ष 2012 को की थी। इसके बाद वर्ष 2012 से पूरी दुनिया में विश्व डाउन सिंड्रोम दिवस मनाया जाने लगा। इस दिवस का उद्देश्य सार्वजनिक जागरूकता और डाउन सिंड्रोम की समझ को बढ़ाना है।

डाउन सिंड्रोम की पहचान

- चपटा चेहरा, खासकर नाक चपटी

- ऊपर की ओर झुकी हुई आंखें

- छोटी गर्दन और छोटे कान

- मुंह से बाहर निकलती रहने वाली जीभ

- मांसपेशियों में कमजोरी, ढीले जोड़ और अत्यधिक लचीलापन

- चौड़े, छोटे हाथ, हथेली में एक लकीर

- अपेक्षाकृत छोटी अंगुलियां, छोटे हाथ और पांव

- छोटा कद

अभाविप ने विश्वविद्यालयों की लापरवाही के खिलाफ कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन डीएम को सौंपा ज्ञापन


फर्रुखाबादl विश्वविद्यालयों की लापरवाही के कारण स्नातक के छात्रों को छात्रवृति न मिल पाने को लेकर अखिल भारतीय विद्धार्थी परिषद के दर्जनों पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया बाद में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह को सौंपा है जिसमें कहा है कि विश्वविद्यालयों की लापरवाही के कारण स्नातक के छात्रों को छात्रवृत्ति नहीं मिल सकी है तत्काल जलाए जाने की मांग की है l विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री अनुज पांडे ने जिलाधिकारी से कहा कि विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है जो स्थापना काल से ही विद्यार्थियों के हितों की सदैव आवाज उठाता रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पिछडे वर्ग के छात्र/छात्राओं द्वारा किये गये दशमोत्तर छात्रवृत्ति शुल्क प्रतिपूर्ति के 2.73,489 आवेदन निरस्त कर दिये गये हैं जिन्हें विश्वविद्यालयों व l

 एफिलियेटिंग एजेंसी द्वारा l निर्धारित समय पर 31 जनवरी तक पोर्टल पर लॉक नहीं किया गया था इसी कारण योजना से तमाम डिग्री कॉलेज के छात्र / छात्रायें समय से आवेदन करने पर भी वंचित रह गये।आज भी ऐसे विद्धार्थी हैं जो अपनी पढ़ाई छात्रवृत्ति के सहारे ही पूर्ण कर पाते हैं और ऐसे ही छात्र देश के गौरव के लिए भी बहुत कुछ कर पाते हैं लेकिन एफिलियेटिंग एजेंसी की इस करतूत ने मेधावी विद्धार्थियों के सपने को तोड़ दिया है जो बहुत ही दुर्भायपूर्ण है।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आपसे मांग करती है कि इस विषय पर सम्बन्धित दोषी अधिकारियों पर कठोरतम कार्यवाही करते हुए छात्रों को न्याय दिलाया जाये अन्यथा अखिल भारतीय विद्धार्थी परिषद अन्दोलन के लिए वाध्य होगी l

ओलावृष्टि, मूसलाधार बारिश और तेज हवाए चलने से किसानों के चेहरे मुरझाए


फर्रुखाबाद l तेज हवाओं और मूसलाधार बारिश के साथ ही ओलावृष्टि होने से खेतों में खड़ी गेहूं की फसलें बर्बाद हो गई हैं बारिश होने से किसानों के चेहरे मुरझा गए हैं l

तेज तूफान के चलते जिले की विद्युत व्यवस्था चरमरा गई है l सोमवार की सुबह तेज हवाएं हवाओं के साथी मूसलाधार बारिश और ओलावृष्टि होने से अमृतपुर राजेपुर विकास खंडों के आसपास दर्जनों गांव में गेहूं के खेतों में खड़ी फसल पानी के चलते डूब गई है कुछ गांव में तो गेहूं की खड़ी फसल गिर चुकी हैl

जिससे किसानो के चेहरे मुरझा गए हैं किसानों का कहना है कि कुदरत का कहर ढा रहा है इसलिए उसके आगे किसी की नहीं चलती है l किसानों के साथ कुदरत आखिर ऐसा क्यों कर रही है l

*डीएम ने दिया समाधान दिवस की शिकायतों का गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण का निर्देश*


फर्रुखाबाद- जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक कुमार मीणा द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील कायमगंज में जनसमस्याओं को सुना गया। डीएम एसपी ने प्राप्त शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

उन्होंने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में किसी भी तरीके की लापरवाही न बरती जाए, भूमि संबंधी शिकायतों का मौके पर जाकर सत्यापन करने के बाद ही निस्तारित करें।

*धूम्रपान छोड़ने के लिए चलाया गया हस्ताक्षर अभियान*


फर्रुखाबाद- शनिवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार में शपथ ग्रहण के साथ ही हस्ताक्षर अभियान और गोष्ठी कर धूम्रपान से होने वाली हानियों के बारे में जानकारी देकर धूम्रपान निषेध दिवस मनाया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अवनीन्द्र कुमार ने कहा कि विश्व में लाखों लोग हर वर्ष तम्बाकू सेवन से अपनी जान गँवाते हैं। जो क्षय रोग, कैंसर, एड्स एवं मलेरिया से होने वाली मौतों से अधिक है। इसलिए इस भीषण त्रासदी को रोकने के लिए हम सभी को मिलकर तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम को सफल बनाना होगा। सीएमओ ने कहा कि धूम्रपान करने से क्षय रोग होने की संभावना अधिक होती है,इसको रोकने के लिए हमें तंबाकू सेवन से बचना होगा।

कैंसर से मरने वाले 100 रोगियों में 40 तम्बाकू करते हैं तंबाकू का सेवन

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी और तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी डॉ दलवीर सिंह ने बताया कि वैश्विक युवा तंबाकू सर्वेक्षण (GYTS-4) के अनुसार प्रतिदिन 2200 से अधिक भारतीय तम्बाकू सेवन के कारण मरते हैं तथा भारत में कैंसर से मरने वाले 100 रोगियों में 40 तम्बाकू के प्रयोग के कारण मरते हैं। लगभग 95 प्रतिशत मुख का कैंसर तम्बाकू सेवन करने वालों को होता है। राज्य तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ द्वारा चलाये जा रहे इस कार्यक्रम में सबका सहयोग एवं जागरूकता अति आवश्यक है।

जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ रंजन गौतम ने बताया कि अधिकतर लोगों में फेफड़ों की टीबी पाई जाती है जो धूम्रपान करने की वजह से होती है इसलिए धूम्रपान और तंबाकू के सेवन को रोक दिया जाए तो टीबी रोग पर नियन्त्रण किया जा सकता है। डीटीओ ने बताया कि जिले में इस समय 2108 लोग क्षय रोग से पीड़ित हैं जिसमें से लगभग 35 प्रतिशत यानि 737 लोगों में क्षय रोग की मुख्य वजह धूम्रपान और किसी न किसी रूप में तंबाकू का सेवन है।

तम्बाकू निंयत्रण कार्यक्रम के जनपद सलाहकार सूरज दुबे ने जानकारी दी कि धूम्रपान हमारे शरीर के लिए इतना घातक है कि हम अपने जीवन से भी हाथ धो बैठते हैं। धूम्रपान छोड़ने के 20 मिनट बाद रक्तचाप व हृदयगति सामान्य हो जाती है, 24 घण्टे बाद शरीर से जहरीली गैस निकल जाती है, 72 घण्टे बाद साँस लेना आसान हो जाता है, और 2 से 4 सप्ताह बाद रक्त संचार में सुधार आ जाता है। उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थानों के निकट कम आयु के बच्चों को तंबाकू उत्पादन बेचने वालों तथा सार्वजनिक जगहों पर इसका सेवन करने वालों के विरुद्ध पुलिस अधिकारियों को कठोर कार्रवाई करनी चाहिए। तंबाकू के प्रयोग पर लगाम लगाना चाहिये।

मोहल्ला खड़ियाई के रहने वाले 67 वर्षीय काल्पनिक नाम रमेश ने बताया कि मुझे लगभग 3 वर्ष पहले क्षय रोग हो गया था जांच कराने पर पता चला कि यह सब धूम्रपान के कारण हुआ मेरा सात माह इलाज चला इस दौरान मैं बहुत कमजोर हो गया था और भूख भी नहीं लगती थी लगता था कि अब मैं जीवित नहीं रह पाऊंगा लेकिन मैंने सिविल अस्पताल लिंजीगंज से मिलने वाली टीबी रोग की दवा का नियमित सेवन किया तब जाकर मैं स्वस्थ हो पाया।इस दौरान अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ यू सी वर्मा, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दीपक कटारिया सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

*18 घंटे तक बिजली न मिलने से गुस्साए नागरिकों ने पावर हाउस घेरा, आला अधिकारियों ने पहुंचकर सप्लाई का दिया आश्वासन*


फर्रुखाबाद- 18 घंटे से बिजली ना मिलने से गुस्साए सैकड़ों छात्र- छात्राओं, महिलाओं और पुरुषों ने भोलेपुर स्थित पावर हाउस के गेट पर घेराबंदी करके प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। देर रात भारी भीड़ के पहुंचने पर भोलेपुर विद्युत उपखंड कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों में भगदड़ मच गई और वो धीरे से खिसक गए।

नागरिकों की भीड़ पावर हाउस पर देखकर कर्नलगंज चौकी पर तैनात पुलिसकर्मीयो ने आला अधिकारियों को इस संबंध में जानकारी दी। पावर हाउस पर भीड़ की जानकारी मिलते ही अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी नगर फतेहगढ़ कोतवाली प्रभारी सहित भारी पुलिस फोर्स चंद मिनटों में भोलेपुर पावर हाउस पर पहुंचे और हंगामा कर रहे नागरिकों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग बगैर बिजली शुरू कराएं जाने को तैयार नहीं थे। तभी तहसीलदार सदर ने पब्लिक को आश्वासन दिया कि 2 घंटे के अंदर बिजली आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी।

प्रशासनिक अधिकारियों की नागरिकों को भरोसा ना होने पर भी पावर हाउस के गेट पर देर रात्रि तक खड़े रहे। इस दौरान गुस्साए महिलाओं पुरुषों ने कहा कि बच्चों की परीक्षाएं चल रही है यदि बिजली पानी नहीं मिलेगी तो दिक्कतें होंगी।

देर रात्रि करीब 12:30 बजे धरना स्थल पूरी तरीके से खाली हो गया और सिर्फ टेंट लगा रह गया। बिजली न मिलने से स्थानीय लोगों की अधिकारियों से तीखी नोंकझोंक भी होती रही। जब इस संबंध में जानकारी मिली तोएडीएम, एएसपी, तहसीलदार सदर, फतेहगढ़ कोतवाल सहित भारी फोर्स मौके पर पहुंचा गया।

तहसीलदार सदर श्रद्धा पांडे के काफी समझाने व जल्द सप्लाई शुरू कराने के आश्वासन के बाद माने लोग मान गए।स्थानीय निवासियों में बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद रही।