झारखंड: 25 मार्च को होगा जोरदार बारिश,अभी मौसम बना रहेगा इसी तरह , जानिए मौसम का हाल...?
![]()
जमशेदपुर: झारखंड के विभिन्न स्थलों पर लगातार आंधी और बारिश के साथ ओलावृष्टि हो रही है। इससे तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। सोमवार को भी शहर में दिनभर बादल छाए रहे। वहीं, शाम के समय तेज हवाओं के साथ वर्षा व ओलावृष्टि भी हुई।
मौसम विभाग का अलर्ट,अभी मौसम इसी तरह बना रहेगा
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, अभी शहर का मौसम लगभग इसी तरह का बना रहेगा। मंगलवार को भी आकाशीय बिजली गिरने और बारिश होने की संभावना है। इसे लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है, ताकि किसी तरह की क्षति नहीं पहुंचे।
25 मार्च को तेज बारिश होने की संभावना
वहीं, 22 से 24 मार्च तक बारिश नहीं होगी। हालांकि, इस दौरान आसमान में बादल देखे जा सकते हैं, जबकि 25 मार्च से मौसम का मिजाज फिर से एक बार बदलेगा। इस दौरान भी तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है। सोमवार को शहर का अधिकतम तापमान 28.9 डिग्री व न्यूनतम तापमान 16.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
सिविल सर्जन ने की जलवायु परिवर्तन को लेकर बैठक
सिविल सर्जन डॉ. जुझार मांझी के नेतृत्व में सोमवार को उनके कार्यालय में जलवायु परिवर्तन को लेकर एक बैठक की गई। इस दौरान जलवायु परिवर्तन से होने वाले नुकसान के साथ-साथ गर्मी के दिनों में लू से बचने के उपाय पर चर्चा की गई।











Mar 21 2023, 16:21
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.6k