जहानाबाद बॉम्बे बाजार में आज लक्की ड्रा का हुआ आयोजन, कई लोगों को मिला बेहतरीन उपहार
जहानाबाद : शहर के अरवल मोड़ स्थित बॉम्बे बाजार में लक्की ड्रा का आयोजन हुआ। जिस में कुल 103 पुरस्कार थे। कूपन में पहला पुरस्कार फ्रिज़, दूसरा पुरस्कार वाशिंग मशीन और तीसरे में कूलर था। चौथे पुरस्कार के तौर पर 10 लोगों को कुकर दिए गए। पांचवे पुरस्कार में 20 लोगों को इलेक्ट्रिक आइरन दिए गए। जबकि छटे पुरस्कार में 20लोगों को हॉट पॉट दिया गया। सातवीं प्राइज़ में 50 लोगों के लिए पानी बोतल सेट था।
पहले पुरस्कार के तौर पर पूजा कुमारी राजा बाजार जहानाबाद को मिला। जबकि दूसरे पुरस्कार प्रियंका कुमारी अलगाना मोड जहानाबाद को मिला। आलोक पांडे को तीसरे पुरस्कार के तौर पर कूलर मिला।
बॉम्बे बाजार के प्रोपराइटर मोहम्मद आदिल शेख ने बताया। कि विगत वर्ष से लक्की ड्रॉ कूपन ग्राहकों को खरीदारी पर दिया जारहा था। कोरोनाऔर उसकी पाबंदियों की वजह से बॉम्बे बाजार में लकी ड्रा का आयोजन नहीं हो पा रहा था। लेकिन कोरोना की पाबंदियों के खत्म होते ही बॉम्बे बाजार ने अपने ग्राहकों के लिए लक्की ड्रा का आयोजन किया।
उन्होंने कहा कि बॉम्बे बाजार अपने ग्राहकों का विशेष ध्यान रखता है। लग्न एवं त्योहार के अवसर पर ग्राहकों के लिए नया कलेक्शन व नया स्टॉक लाया गया है। यहां हर तरह के ब्रांड के कपड़ों के अलावा और भी घरेलू सामान एवं बच्चों के लिए खिलौना आदि उचित दर पर उपलब्ध हैं।
इस अवसर पर प्रथम प्राइस पाने वाली पूजा कुमारी ने कहा के बॉम्बे बाजार पूरी पारदर्शिता के साथ लक्की ड्रा का आयोजन किया है। उन्हें बताया कि उन्हें बॉम्बे बाजार की तरफ से फोन करके बताया गया कि उनके नाम का कूपन फ्रीज़ के रूप में निकला है। यकीन नहीं हुआ लेकिन फिर भी हम यहां पहुंचे तो प्रोग्राम में सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में हमारा प्राइज़ दिया गया। हमें बहुत खुशी है।
वही आलोक पांडे ने कहा यहां अच्छी क्वालिटी और पसंद के सभी सामान उपलब्ध है। इस लक्की ड्रा के प्रोग्रागम में मोहम्मद आदिल शेख,ब्रांच मैनेजर मो0 रिजवान आलम आदि उपस्थित थे।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Mar 20 2023, 18:18