/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png StreetBuzz बेमौसम बारिश का दौर पांचवें दिन भी जारी, 22 तक ऐसा ही रहेगा यूपी का मौसम lucknow
बेमौसम बारिश का दौर पांचवें दिन भी जारी, 22 तक ऐसा ही रहेगा यूपी का मौसम


लखनऊ। यूपी में बेमौसम बारिश का दौर पांचवें दिन भी लगातार जारी है। सोमवार तड़के 4 बजे से लखनऊ में तेज बारिश शुरू हो गई। कानपुर में भी हल्की बरसात हुई। मुरादाबाद में सुबह बादल छाए थे, 9 बजे से यहां भी बारिश शुरू हो गई। इससे पहले वाराणसी में देर रात गरज-चमक के साथ तेज बारिश हुई। यहां अस्सी घाट- भदैनी में कुछ स्थानों पर ओले भी गिरे। प्रयागराज में भी रविवार शाम बारिश हुई।

प्रदेश के अलग-अलग शहरों में हुई इस बारिश से भले ही लोगों को गर्मी से राहत मिली हो, लेकिन ये किसानों के लिए नुकसान लेकर आई है। आलू और गेहूं समेत कई फसल इस बारिश में बर्बाद हो रही हैं। मौसम वैज्ञानिकों का दावा है कि 22 मार्च तक कि ऐसा ही मौसम यूपी में बना रहेगा।

मौसम विभाग का अनुमान है कि प्रदेश के 36 जिलों में सोमवार को बिजली की गरज चमक के बीच बारिश होगी। 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी।कानपुर में सुबह 6 बजे से बारिश हो रही है। यहां बदरी छाई है। बीते 24 घंटे का यहां अधिकतम तापमान 25.8 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। जोकि सामान्य से 6 डिग्री कम है। कानपुर में मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक सुबह बादल छाए रहेंगे, दोपहर में तेज बारिश का पूर्वानुमान है। यहां भी अगले 3 दिन मौसम ऐसा ही बना रहेगा।

पिता की ईंट के कुचलकर हत्या करने के बाद रातभर शव के साथ सोता रहा बेटा


उत्तर प्रदेश के बदायूं के जरीफनगर इलाके के गांव दहगवां में पिता होरीलाल की हत्या करने के बाद आरोपी किशन लाल शव के पास में ही सोता रहा। रात में उसकी आंख खुली और उसने पिता को चारपाई पर मृत पड़ा देखा तो घर से फरार हो गया। शनिवार रात ही पुलिस ने दहगवां से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था।  

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पिता ने उसके चोटिल हाथ पर डंडा मार दिया था, इससे गुस्से में आकर उसने ईंट उठाकर उनके सिर पर मार दी थी। पुलिस सोमवार को उसे कोर्ट में पेश करेगी। शुक्रवार रात दहगवां निवासी होरीलाल की उनके बेटे किशन लाल ने ईंट से कुचलकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने होरी लाल के छोटे बेटे मनोज की तहरीर पर आरोपी किशन लाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। शनिवार रात करीब आठ बजे पुलिस ने दहगवां से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। उस समय वह दिल्ली भागने की फिराक में खड़ा था। 

पूछताछ में किशन लाल ने बताया कि उसके पिता ने घर में ही शराब पी थी और वह बाहर पीकर आया था। वह घर आया तो उसका पिता से विवाद हो गया। उसने बताया कि इससे पहले भी दोनों के बीच विवाद हुआ था। घटना से तीन दिन पहले मारपीट में उसका हाथ चोटिल हो गया था। विवाद के दौरान उसी चोटिल हाथ पर उसके पिता ने डंडा मार दिया था, इससे उसने ईंट उठाकर पिता के सिर में मार दी और उनकी मौत हो गई।

दो लोगों के खाते से निकाले 4.11लाख रुपये

लखनऊ। साइबर अपराधी हर दूसरे दिन लोगों से धोखाधड़ी कर उनके खाते से जमा रकम निकल लेते हैं। इसी कड़ी में साइबर अपराधियों ने स्वंय को विद्युत पावर कारपोरेशन का अधिकारी बता दो के खाते से 4.11 लाख रुपये की ठगी की है। ठगे जाने पर पीड़ितों ने विकासनगर और कैंट थाने में तहरीर देते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाई है। फिलहाल पुलिस ने मामला धोखाधड़ी और आईटी एक्ट की धारा में प्राथमिकी दर्ज कर साइबर क्राइम सेल यूनिट को जांच सौंप दी है। 

सेक्टर तीन विकासनगर निवासी धर्मराज गुप्ता का महानगर की स्टेट बैंक शाखा में बचत खाता है। गत 14 मार्च को पीड़ित के मोबाइल पर एक मैसेज आया। जिसमें बिजली बिल के बकाये की बात लिखी हुई थी और एक पावर कॉर्पोरेशन अधिकारी दीपक शर्मा का नंबर भी दिया गया था। पीड़ित ने उक्त नंबर पर संपर्क किया तो जालसाज ने बताया कि अगर आपने बिजली का बिल नहीं चुकाया, तो कनेक्शन काट दिया जाएगा।

 पीड़ित ने बताया कि उनके बिजली कनेक्शन का बिल जमा है। इसके बाद जालसाज ने बिल को अपडेट कराने का झांसा देते हुए पीड़ित के मोबाइल पर एनीडेस्क एप्लीकेशन डाउन कर कई मदों में खाते से 2.49 लाख रुपये निकाल दिए। रुपयों की निकासी का मैसेज आने पर पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ। विकासनगर प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने धोखाधड़ी और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर साइबर क्राइम सेल यूनिट को जांच सौंप दी है। 

उधर कैंट थाने में रामदास हाता निवासिनी सोनाली साहू ने 1.62 लाख की ठगी किए जाने की प्राथमिकी दर्ज करवाई है। 17 मार्च को पीड़िता चरक अस्पताल का पर्चा बुक करवा रही थी कि इसी बीच उसके खाते से 1.62 लाख की रकम कट गई। प्रभारी निरीक्षक राजकुमार ने बताया कि साइबर क्राइम सेल यूनिट मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

सभी विद्युत कर्मी विभाग के हित में अपने दायित्वों का पूरी निष्ठा, ईमानदारी व सत्यनिष्ठा से निर्वहन करेंगे: ऊर्जा मंत्री एके शर्मा


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के द्वारा हड़ताल के दौरान कहीं-कहीं पर विद्युत व्यवधान से जनमानस को हो रही परेशानियों से बचाने के लिए लगातार किये गये प्रयासों से रविवार को अपरान्ह 03ः00 बजे विद्युत कर्मचारी संघर्ष समिति एवं अन्य संगठनों के पदाधिकारियों ने कार्य बहिष्कार एवं हड़ताल को वापस ले लिया। इस प्रकार 16 मार्च गुरूवार को रात्रि 10ः00 बजे से शुरू हुई 72 घंटे की विद्युत कर्मियों की टोकन हड़ताल आज 19 मार्च रात्रि 10ः00 बजे से समयावधि पूरी होने के एक दिन पहले ही समाप्त हो गयी। हड़ताल कुल 65 घंटे तक चली। 

ऊर्जा मंत्री एके शर्मा और हड़ताल में शामिल संगठनों के पदाधिकारियों के बीच हड़ताल को समाप्त करने के लिए तीसरे दौर की वार्ता आज जल निगम के फील्ड हॉस्टल संगम में सुबह 10ः00 बजे होनी थी, लेकिन संघर्ष समिति के संयोजक श्री शैलेन्द्र दुबे के समय पर न पहुंचने से वार्ता नहीं हो पायी। श्री शैलेन्द्र दुबे निर्धारित समय से तीन घंटे पश्चात संगम पहुंचे। पुनः अपरान्ह 02ः30 बजे वार्ता के लिए संघर्ष समिति के पदाधिकारियों के संगम आने पर ऊर्जा मंत्री की अध्यक्षता में वार्ता हुई, जिसमें यूपीपीसीएल के चेयरमैन एम देवराज, प्रबंध निदेशक उत्पादन एवं वितरण पी गुरू प्रसाद, प्रबंध निदेशक यूपीपीसीएल पंकज कुमार भी मौजूद रहे। 

वार्ता के दौरान ऊर्जा मंत्री ने कहा कि सुबह से ही उम्मीद थी कि नागरिकों को परेशानी से बचाने के लिए आज हड़ताल खत्म हो जाय। किसी प्रकार से इस स्थिति तक पहुंचे और हड़ताल में शामिल कर्मियों एवं संगठनों को जनता के दुःख-दर्द का एहसास हुआ और उन्होंने आखिरकार सरकार की बात मानी। उन्होंने संघर्ष समिति के पदाधिकारियों एवं अन्य संगठनों के सदस्यों से कहा कि अभी से ही सभी हड़ताली कर्मचारी तत्काल अपने कार्यस्थल पर लौटें और अपने कार्य दायित्वों का पूरी तरह से निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से बहाल है।

 फिर भी प्रदेश में कहीं पर भी यदि विद्युत व्यवधान किसी कारण से अभी बना हो तो उसे शीघ्र दूर करने का प्रयास किया जाय, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही एवं कार्य में शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उपभोक्ताओं की समस्याओं का शीघ्र ही निदान किया जाय। उनकी शिकायतों के निस्तारण में हीला-हवाली ठीक नहीं होगी। उन्होंने कहा कि सभी विद्युत कर्मी विभाग के हित में अपने दायित्वों का पूरी निष्ठा, ईमानदारी व सत्यनिष्ठा से निर्वहन करेंगे, जिससे कि प्रदेश विकास के रास्ते पर तेजी से अग्रसर हो सके। 

ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने संघर्ष समिति को आश्वस्त किया कि कार्य बहिष्कार एवं हड़ताल के दौरान विद्युत कर्मियों द्वारा आवश्यक सेवा अनुरक्षण अधिनियम (एस्मा) के उल्लंघन, विद्युत आपूर्ति बाधित एवं क्षतिग्रस्त करने पर उनके खिलाफ दर्ज ऐसे सभी मुकदमों को वापस लिया जायेगा। इस दौरान बर्खास्त किये गये सभी कर्मचारियों को पुनः बहाल किया जायेगा। इसके लिए उन्होंने यूपीपीसीएल के चेयरमैन को निर्देश दिये कि हड़ताल के दौरान कर्मियों पर की गयी सम्पूर्ण कार्यवाही को स्थगित करने की प्रक्रिया पूरी की जाय। 

वार्ता के दौरान उन्होंने विद्युत कर्मियों को यह भी आश्वासन दिया कि 03 दिसम्बर, 2022 को उनके साथ किये गये समझौते की मांगों को वार्ता के माध्यम से सुलझाने का प्रयास किया जायेगा। यह भी कहा कि उस समझौते में से कुछ मांगों को पूरा कर लिया गया है तथा कुछ पर विचार-विमर्श किया जा रहा है।

समितियों पर संपन्न हुआ अध्यक्ष पद का चुनाव


लखनऊ। सरोजनीनगर क्षेत्र की साधन सहकारी समितियों पर रविवार को अध्यक्ष पद हेतु चुनाव सकुशल संपन्न कराए गए। बंथरा स्थित नरायनपुर के साधन सहकारी समिति के अध्यक्ष पद हेतु रविवार को हुए चुनाव में अमांवा गांव के राजेंद्र सिंह राजू निर्विरोध चुने गए। 

ज्ञात हो कि इसके पहले शनिवार को समिति के अंतर्गत आने वाले 9 ग्राम पंचायतों में डेलीगेट के रूप में राजेंद्र सिंह राजू ने गांव के ही रामू सिंह को बड़े अंतर से हराया था। इनके अलावा ऐन गांव के राजेश सिंह भी चुनाव से डेलीगेट चुने गए थे। अन्य सभी गांव के डेलीगेट बिना चुनाव निर्विरोध चुन लिए गए थे। 

इसके अलावा अन्य चुनावों में रहीमनगर पडियाना की समिति के देवेश कुमार पांडे सहिजनपुर के रामदत्त लोधी कुरौनी से कनकलता सिंह माती से ओमप्रकाश शर्मा बंथरा में अजयपाल सिंह व लतीफ नगर से मुकेश सिंह अध्यक्ष चुने गए। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राजू के निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने पर पार्टी सहित मंडल कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। मंडल अध्यक्ष शिवबक्स सिंह मंडल महामंत्री मनीष द्विवेदी जिला प्रतिनिधि मुनेंद्र सिंह श्यामू, नवीन तिवारी सहित तमाम कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर राजू को माला पहना कर व एक दूसरे का मुंह मीठा कराते हुए खुशी जाहिर की है।

गोसाईगंज में 31 जोड़ों ने लिए सात फेरे, हिंदू समाज सेवा समिति ने कराया सामूहिक विवाह


लखनऊ। वर्ष 2016 से गोसाईगंज में गरीब कन्याओं के हाथ पीले कराने की जिम्मेदारी निभा रही हिंदू समाज सेवा समिति ने रविवार को 31 जोड़ो के सात फेरे करवाए। मंत्रोच्चारण के बीच जीवन भर के लिए एक दूजे के हुए नव दंपत्तियों को सैकड़ों लोगों ने शुभकामनाएं दी।

हिंदू समाज सेवा समिति सात साल से कन्याओं के हाथ पीले कराने की जिम्मेदारी निभा रही है। 

रविवार को समिति ने सर्व समाज हिंदू कन्या विवाह समारोह का आयोजन कर 31 कन्याओं का विवाह रचाया।

 माता चतुर्भुजी देवी मंदिर के समीप शिशु मंदिर इंटर कालेज के मैदान में आयोजित विवाह समारोह के लिए पहले से ही तैयारी शुरू हो गई थी। विवाह मंडप बनाने के साथ ही दावत की तैयारी की गई। रविवार को मंडप में पहुंचे जोड़ो को सात फेरे दिलाए गए।

विवाह समारोह में मौजूद भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के मुख्य प्रभारी पीयूषकांत, समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता बाउवा, राकेश जायसवाल, संजय गुप्ता, शिवनाथ गुप्ता, संजय निगम, जगदीश कुमार गुप्ता, आनंद कुमार गुप्ता तथा दिनेश गुप्ता सहित सैकड़ों लोगों ने नवदंपत्तियों को सुखी वैवाहिक जीवन के लिए शुभकामनाएं दी। सभी वर और वधुओं ने माता चतुर्भुजी के दरबार में माथा टेक कर मां का आशीर्वाद लिया और सुखी दांपत्य जीवन की कामना की। कन्याओं को उपहार देकर विदा किया गया।

अनौरा कला साधन सहकारी समिति की अध्यक्ष चुनी गई मालती यादव


लखनऊ। चिनहट ब्लाक के अनौरा कला सहकारी समिति चुनाव के बाद पदाधिकारियों में मालती यादव को निर्विरोध सभापति चुना गया तथा धर्मचन्द यादव को उपसभापति पद पर निर्विरोध चुना गया। मौके पर सहकारी समिति के 8 निर्वाचित सदस्य मौजूद रहे। जिनका सहकारी समिति भवन पर अनौरा कला ग्राम प्रधान एवं प्रधान संघ लखनऊ के जिला अध्यक्ष अमित राज यादव द्वारा फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। 

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष लखनऊ राम निवास यादव ,राकेश राका , संदीप सिंह , बसंत यादव , राज राम , पुजारी , रामराज , अमित हिंदू , विक्रम ,राजकुमार ,अरविंद, मानसिंह ,गुड्डू यादव ,लक्ष्मी यादव,सरिता यादव नरेंद्र सिंह सहित तमाम गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

उप मुख्य मंत्री ब्रजेश पाठक के हाथों योग और ध्यान केंद्र का उद्घाटन


लखनऊ। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत देश निरंतर आगे बढ़ रहा है। पर्यावरण और भारतीय संस्कृति के प्रति भी लोगों का लगाव बढ़ा है। सभी का प्रयास होना चाहिए की ध्यान और योग हर घर तक पहुंचे।

उक्त उदगार प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने गोसाईगंज इलाके में गोमती नदी किनारे स्थित ड्रीम वैली में व्यक्त किए। वह यहां पर्यावरण के जानकार राजेश राय द्वारा स्थापित किए गए मुक्ता काशी योग और ध्यान केंद्र का उद्घाटन कर रहे थे। 

पत्नी नम्रता पाठक के साथ पहुंचे उप मुख्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा की योग और ध्यान के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने और पारंपरिक चिकित्सा पद्धति के द्वारा उपचार के उद्देश्य से ड्रीम वैली, इंदिरा डैम, लखनऊ में मुक्ताकाशी योग एवं ध्यान केंद्र का शुभारंभ किया जा रहा है जो की बहुत ही सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा की में देख रहा हूं की यहां तीन सौ साल से भी अधिक पुराना वट वृक्ष है।

उप मुख्यमंत्री ने योग और ध्यान को स्वस्थ्य जीवन का आधार और उपचार का बेहतर व प्राकृतिक माध्यम बताते हुए कहा कि हम सबको एकजुट होकर इसे घर घर तक पहुंचाना है। उन्होंने ड्रीम वैली में मंत्रोच्चारण के बीच अखंड दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रदेश के सूचना आयुक्त नरेंद्र कुमार श्रीवास्तव नें इस पहल को सार्थक बताते हुए कहा कि पारंपरिक पद्धतियों के द्वारा जन सामान्य का उपचार कम खर्च में किया जा सकता है। उन्होंने कहा की यह प्राकृति दृष्टि से मनोरम स्थल है। उन्होंने कामना किया की राजेश राय ने पुनीत कार्य का जो संकल्प लिया है उसे हनुमान जी पूरा करें।

इस अवसर पर वृंदावन से आए पूज्य आलोक कृष्ण गोस्वामी ने कहा कि,सनातन धर्म में योग और ध्यान को तन-मन की सभी व्याधियों का बेहतर उपचार माना जाता है।

 शारीरिक रूप से स्वस्थ्य होना व्यक्ति के लिए बेहद ज़रूरी है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री एवं पूर्व सांसद कुसुम राय ने कहा कि आयुष और भारतीय चिकित्सा पद्धति नें कोविड जैसी महामारी में कवच की तरह काम करके, पूरे विश्व को योग और आयुर्वेद की शक्ति का एहसास कराया है। उन्होंने कहा की योग और ध्यान केंद्र की शुरुआत सनातन धर्म और भारतीय संस्कृति की ओर चलने का प्रयास है यह प्रयास निरंतर चलता रहे। 

उन्होंने इसके लिए राजेश राय के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के आयोजक समाजसेवी एवं पर्यावरणविद् राजेश राय ने कहा कि अब यहां लोगों को नियमित रूप से, विशेषज्ञों द्वारा योग, ध्यान और पारंपरिक तथा प्राकृतिक चिकित्सा संबंधी मार्गदर्शन मिल सकेगा। उन्होंने कहा की यह ऑक्सीजन जोन है। उन्होंने कहा की प्रज्जवलित अखंड दीप निरंतर भारतीय गौरव का स्मरण कराता रहेगा। कार्यक्रम का संचालन पत्रकार शरद मिश्र द्वारा किया गया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक बृजेंद्र सिंह, एमएलसी पवन सिंह चौहान, उप मुख्य मंत्री की पत्नी नम्रता पाठक, मदसूदन दीक्षित, रामानंद फाउंडेशन के आनंद महाराज, विश्व पुरोहित परिषद के अध्यक्ष विपिन पांडे, शैलेंद्र सिंह, समीर गुप्तेश्वर सिंह, विशाल सिंह, अरुण तिवारी, अरुण उपाध्याय, शिव पूजन दीक्षित, बाबा महादेव सहित बड़ी संख्या में साधु संत और अतिथि मौजूद रहे। उद्घाटन कार्यक्रम के बाद प्राकृतिक क्षेत्र, नदियों की सफाई और जैविक खेती की दिशा में कार्य कर रही लोक भारती की बैठक हुई।

*खनन निदेशालय की प्रवर्तन/छापामार कार्यवाही से खनन माफिया के हौसले पस्त,150 से अधिक एफआईआर, 93 की हुई गिरफ्तारी*


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के खनन निदेशालय की ओर अवैध खनन/परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण लगाये जाने के लिए बृहद प्रवर्तन कार्य किया जा रहा है। बुंदेलखण्ड एवं वन सुरक्षित क्षेत्र के लिये निदेशालय द्वारा इस महीने विशेष अभियान चलाया गया ।

जनपद आगरा एवं इटावा में चंबल नदी पर स्थित सुरक्षित वन क्षेत्र नेशनल चम्बल सेंचुरी के विशेष क्षेत्र में निदेशालय की टीमों ने जिला प्रशासन के साथ मिलकर संयुक्त रूप से कार्यवाही की। अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित टीम द्वारा को गई कार्यवाही में क्षेत्र में अवैध खनन नहीं पाया गया, किंतु सीमावर्ती राज्यों से बालू का अवैध परिवहन पाया गया।

 गत 13 मार्च को आगरा में की गई कार्यवाही में टीम ने बड़ी संख्या में अवैध परिवहन में प्रयुक्त हो रहे वाहनों को सीज किया एवं वहां चालकों तथा मालिको पर एफआईआर दर्ज की। इसी प्रकार जनपद इटावा में विशेष टीमों का गठन कर लगातार कार्यवाही की जा रही है, जिसमे खनिज के अवैध परिवहन के 8 प्रकरणों में एफआईआर दर्ज की गई हैं। वर्तमान समय में जनपद आगरा एवं इटावा के सीमावर्ती राज्यों मध्य प्रदेश एवं राजस्थान से आवागमन वाले 22 स्थानों पर बैरियर/चेक पोस्ट बनाकर चेकिंग के साथ पेट्रोलिंग कराई जा रही है। खनन निदेशालय एवं जिला प्रशासन द्वारा सीमावर्ती संवेदनशील स्थानों सैयां, सरौंध (आगरा) एवं उदी (इटावा) में मानवरहित चेकगेट भी स्थापित किए गए हैं।

 क्षेत्र मे पुलिस पेट्रोलिंग, पिकेट के साथ-साथ संचालित यूपी0श 112 पीआरवी को भी प्रमुख मार्गों पर चेकिंग एवं निगरानी के लिए लगाया गया है।

खनन निदेशक डा रोशन जैकब ने बताया कि मुख्यमंत्री की स्वच्छ एवं पारदर्शी प्रशासन देने की मंशा एवं निर्देशों के क्रम में निदेशालय द्वारा ऐसी कार्यवाही सतत रूप से की जाती रहेंगी। उन्होंने बताया की जनपद आगरा एवं इटावा में जॉचोपरान्त माह अगस्त 2022 से फरवरी 2023 तक खनन अधिनियम एवं आईपीसी की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत 147 एफआईआर दर्ज हुयी है, जिसमें निरूद्ध 277 अभियुक्तों में 93 अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो चुकी है। 03 प्रकरण में गैंगस्टर एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है जिसमें से 01 प्रकरण में रूपये 4,21,00,000/- मूल्य की अवैध सम्पत्ति का जब्तीकरण किया गया है। स्वचालित गेट द्वारा भी 25982 वाहनों की जॉच की गयी जिसमें 1642 वाहनों के विरूद्ध नोटिस जारी करते हुये रूपये 1.33 करोड़ का जुर्माना वसूला गया।

बुंदेलखंड में कार्यवाही से मची खलबली, लगेगा करोड़ों का जुर्माना

वहीं दूसरी ओर बुंदेलखंड के जनपद हमीरपुर एवं जालौन में निदेशालय द्वारा गुप्त रूप से ड्रोन सर्वे कराया गया।

 प्रारंभिक रूप से ड्रोन सर्वे द्वारा अवैध खनन के प्रमाण मिलने पर अपर निदेशक खनन विपिन जैन के नेतृत्व में निदेशालय से 04 टीमों का गठन किया गया। गठित जॉच दल की ओर दिनॉक 14.03.2023 एवं दिनॉक 15.03.2023 को जनपद हमीरपुर के समस्त 22 खनन पट्टा क्षेत्रों में हो रहे खनन की जॉच की गयी। जॉच के दौरान जनपद हमीरपुर की सीमा से लगे जनपद जालौन के 02 खनन क्षेत्रों की भी जॉच करायी गयी। 

जॉच के दौरान 24 खनन पट्टा क्षेत्रों में से 13 खनन पट्टा क्षेत्रों में पट्टाधारक द्वारा स्वीकृत क्षेत्र से बाहर उपखनिज बालू/मोरम का अवैध खनन/परिवहन होना पाया गया। जिसके सम्बन्ध में उ0प्र0 उपखनिज (परिहार) नियमावली 2021 के नियम 58 के अधीन रायल्टी, खनिज मूल्य के साथ शस्ति रूपये 02 से 05 लाख की वसूली की कार्यवाही हेतु जिलाधिकारी हमीरपुर एवं जालौन को निर्देशित किया गया है। विश्वस्त सूत्रों के अनुसार, अवैध खनन की पुष्टि होने के कारण पट्टेधारकों को 8 से 10 करोड़ तक का जुर्माना अदा करना पड़ सकता है।

खनन निदेशालय के अनुसार जनपद हमीरपुर में खनिजों के अवैध खनन/परिवहन पर सतत निगरानी रखी जा रही है।

 हमीरपुर में वर्ष 2022-23 में माह फरवरी तक कुल 1444 वाहन अवैध परिवहन/ओवरलोड़िंग में पकडे़ गये हैं जिसमें से 83 प्रकरण में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी गयी, 229 वाहनों में परिवाद तथा 1018 वाहनों से 6,66,94,312/-रूपये राजस्व छतिपूर्ति वसूल की गयी। ज्ञातव्य है की इसी क्रम में यमुना ब्रिज पर स्वचालित गेट को भी इसी महीने क्रियाशील किया गया है।

अन्तरा म्यूजिक वर्ल्ड और सार्थक संगीत संस्थान ने मिलकर संगीत विद्यालय की शुरुआत की


लखनऊ। बच्चों को बेहतर संगीत की शिक्षा देने के लिए अन्तरा म्यूजिक वर्ल्ड और सार्थक संगीत संस्थान ने मिलकर संगीत विद्यालय की शुरुआत की है। संगीत विद्यालय की लान्चिंग के मौके पर विदिशा ट्रस्ट की ट्रस्टी वन्दना भार्गव ने कहा कि संगीत और पारम्परिक नृत्य हमारे जीवन का महत्वपूर्ण अंग है। 

अन्तरा म्यूजिक वर्ल्ड और सार्थक संगीत संस्थान ने इसी सोच के तहत इस संगीत विद्यालय की शुरुआत की है कि यहां पर आकर बच्चे अपने पारम्परिक गीत और नृत्य की शिक्षा लेगें।

 इस मौके पर भातखण्डे संगीत विश्वविद्यालय की रजिस्ट्रार मीरा माथुर ने बतौर मुख्य अतिथि कहा कि यहां पर आकर छोटे एंव बड़ों को संगीत सीखने के लिए एक उपयुक्त माहौल मिलेगा। उन्हें यंहा आकर बहुत खुशी हुई है। बच्चों के अन्दर छिपी नृत्य और गायन की प्रतिभा को निखारने में यह विद्यालय आने वाले समय में अग्रणी साबित होगा।

 विद्यालय की लान्चिंग के मौके पर अन्तरा म्यूजिक वर्ल्ड और सार्थक संगीत विद्यालय के बच्चों ने देर रात तक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर सभी का मन मोह लिया। इस मौके पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया।

.