*जन चौपाल लगा कर सांसद ने सुनी ग्रामीणों की शिकायतें, निस्तारण का दिया निर्देश*
भदोही- सांसद डॉ. रमेश चंद बिंद की अध्यक्षता में "प्रशासन आपके द्वार" के अंतर्गत, ग्राम चंदापुर (वि.ख़ डीघ एवं तहसील ज्ञानपुर) में "जन चौपाल (गॉव की समस्या, गॉव में समाधान) लगाकर समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण समयबद्ध निस्तारण एवं ग्राम पंचायत सदाशिवपट्टी में पंचायत भवन का लोकार्पण किया गया। सांसद ने जन चौपाल में सर्वप्रथम गांव के वरिष्ठ नागरिक राधेश्याम तिवारी को माला पहनाकर सम्मान करते हुए उनकी पीएम किसान सम्मान निधि विषयक समस्या को तत्काल संबंधित अधिकारी को नोट कर निस्तारण कराने का निर्देश दिया।
ग्राम विकास के कार्यों में शिथिलता व लापरवाही बरतने तथा जन चौपाल में अनुपस्थित रहने के साथ ही ग्रामीणों द्वारा सांसद से ग्राम विकास अधिकारी की एक तरफ से शिकायत से अवगत कराया गया कि पिछले जन चौपाल में भी ग्राम विकास अधिकारी अनुपस्थित थे ।प्रकरण की गंभीरता के दृष्टिगत मा सांसद ने ग्राम विकास अधिकारी चन्द्रशेखर को सस्पेंड करने के लिए सीडीओ को निर्देशित किया। इसी तरह से ग्रामीणों द्वारा आवास आवंटन व सत्यापन में रोजगार सेवक देवेंद्र यादव द्वारा अनियमितता व लापरवाही बरतने पर सांसद ने कड़ी फटकार लगाते हुए निष्पक्ष कार्य करने का निर्देश दिया।
सांसद रमेश चंद्र बिंद ने कहा कि चंदापुर गांव के प्रत्येक नागरिक को सड़क, बिजली ,पानी,उत्तम शिक्षा व स्वास्थ्य की सुविधा मुहैया हो ,तभी गांव का प्रत्येक नागरिक सुशासन, प्रशासन से जुड़ा महसूस करेगा। जब आप सबकी आधारभूत अवशयकताएँ शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से आच्छादित होगी ,तभी सुशासन की तस्वीर/ दृश्य दिखेगी जिसकी सभी ने कल्पना की है। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जन चौपाल के दौरान जो समस्याएं ग्रामीणों ने अवगत कराया उन सभी की एक रजिस्टर सूची बना लें। तीन माह के बाद इसी ग्राम में दूसरे जन चौपाल में आज की समस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया ।उन्होंने ग्राम वासियों व अधिकारियों को मिल-जुल कर समन्वय से विकास की योजनाओं में सहभागिता करने की अपील की।
मुख्य विकास अधिकारी यशवंत कुमार सिंह ने जन चौपाल को संबोधित करते हुए कहा कि कोई भी गरीब परिवार मुफ्त खाद्यान्न वितरण योजना से न छूटे। उन्होंने लेखपाल को अंत्योदय लाभार्थियों की जांच कर रिपोर्ट प्रेषित करने का निर्देश दिया ।उन्होंने गोवंश, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, दैवीय आपदा, अन्य योजनाओं से ग्रामीणों को अवगत कराया ।भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुनील मिश्रा ने केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप जिला प्रशासन अंत्योदय विजन पर कार्य कर रहा है जिससे भदोही के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों को भी शासन की समग्र विकास योजनाओं से आच्छादित किया जाए।
जन चौपाल में ग्रामीणों द्वारा आवास,राशन कार्ड ,वृद्धावस्था पेंशन, नलकूप, आयुष्मान कार्ड शौचालय, श्रमिक कल्याण से संबंधित शिकायतें की गई, जिस पर तत्काल मा.सांसद ने आवास हेतु खंड विकास अधिकारी को, राशन कार्ड हेतु जिला पूर्ति अधिकारी, पेंशन हेतु जिला समाज कल्याण अधिकारी, महिला बालिका विकास हेतु जिला प्रोबेशन अधिकारी, आयुष्मान कार्ड हेतु उपस्थित डॉक्टर को निर्देशित किया कि ग्रामीणों की सभी शिकायतों को नोट करने के बाद ही अधिकारीगण यहां से जाएंगे और निश्चित समय सीमा में शिकायतों पर गुणवत्तापूर्ण कार्रवाई करते हुए उन्हें लाभों से युक्त किया जाए।राजकुमारी कनौजिया ,शिवपूजन व अन्य ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं से सांसद जी को अवगत कराया जिस पर सांसद जी ने अविलंब कार्रवाई किए जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
जन चौपाल में जिला विकास अधिकारी ज्ञान प्रकाश ,जिला पंचायत राज अधिकारी राकेश यादव ,जिला सूचना अधिकारी डॉ पंकज कुमार, खंड विकास अधिकारी डीघ धनराज कोटाय, जिला प्रोबेशन अधिकारी शत्रुघ्न कनौजिया, जिला पूर्ति अधिकारी सीमा सिंह ,जिला समाज कल्याण अधिकारी ऐश्वर्या राज, ग्राम प्रधान राकेश कुमार, विजय बिंद ,भारत भूषण सिंह सहित अन्य सम्मानित जनपद प्रतिनिधिगण व ग्रामवासी उपस्थित रहे।
Mar 19 2023, 13:13