/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz *डीएम ने दिया समाधान दिवस की शिकायतों का गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण का निर्देश* Farrukhabad1
*डीएम ने दिया समाधान दिवस की शिकायतों का गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण का निर्देश*


फर्रुखाबाद- जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक कुमार मीणा द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील कायमगंज में जनसमस्याओं को सुना गया। डीएम एसपी ने प्राप्त शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

उन्होंने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में किसी भी तरीके की लापरवाही न बरती जाए, भूमि संबंधी शिकायतों का मौके पर जाकर सत्यापन करने के बाद ही निस्तारित करें।

*धूम्रपान छोड़ने के लिए चलाया गया हस्ताक्षर अभियान*


फर्रुखाबाद- शनिवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार में शपथ ग्रहण के साथ ही हस्ताक्षर अभियान और गोष्ठी कर धूम्रपान से होने वाली हानियों के बारे में जानकारी देकर धूम्रपान निषेध दिवस मनाया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अवनीन्द्र कुमार ने कहा कि विश्व में लाखों लोग हर वर्ष तम्बाकू सेवन से अपनी जान गँवाते हैं। जो क्षय रोग, कैंसर, एड्स एवं मलेरिया से होने वाली मौतों से अधिक है। इसलिए इस भीषण त्रासदी को रोकने के लिए हम सभी को मिलकर तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम को सफल बनाना होगा। सीएमओ ने कहा कि धूम्रपान करने से क्षय रोग होने की संभावना अधिक होती है,इसको रोकने के लिए हमें तंबाकू सेवन से बचना होगा।

कैंसर से मरने वाले 100 रोगियों में 40 तम्बाकू करते हैं तंबाकू का सेवन

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी और तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी डॉ दलवीर सिंह ने बताया कि वैश्विक युवा तंबाकू सर्वेक्षण (GYTS-4) के अनुसार प्रतिदिन 2200 से अधिक भारतीय तम्बाकू सेवन के कारण मरते हैं तथा भारत में कैंसर से मरने वाले 100 रोगियों में 40 तम्बाकू के प्रयोग के कारण मरते हैं। लगभग 95 प्रतिशत मुख का कैंसर तम्बाकू सेवन करने वालों को होता है। राज्य तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ द्वारा चलाये जा रहे इस कार्यक्रम में सबका सहयोग एवं जागरूकता अति आवश्यक है।

जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ रंजन गौतम ने बताया कि अधिकतर लोगों में फेफड़ों की टीबी पाई जाती है जो धूम्रपान करने की वजह से होती है इसलिए धूम्रपान और तंबाकू के सेवन को रोक दिया जाए तो टीबी रोग पर नियन्त्रण किया जा सकता है। डीटीओ ने बताया कि जिले में इस समय 2108 लोग क्षय रोग से पीड़ित हैं जिसमें से लगभग 35 प्रतिशत यानि 737 लोगों में क्षय रोग की मुख्य वजह धूम्रपान और किसी न किसी रूप में तंबाकू का सेवन है।

तम्बाकू निंयत्रण कार्यक्रम के जनपद सलाहकार सूरज दुबे ने जानकारी दी कि धूम्रपान हमारे शरीर के लिए इतना घातक है कि हम अपने जीवन से भी हाथ धो बैठते हैं। धूम्रपान छोड़ने के 20 मिनट बाद रक्तचाप व हृदयगति सामान्य हो जाती है, 24 घण्टे बाद शरीर से जहरीली गैस निकल जाती है, 72 घण्टे बाद साँस लेना आसान हो जाता है, और 2 से 4 सप्ताह बाद रक्त संचार में सुधार आ जाता है। उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थानों के निकट कम आयु के बच्चों को तंबाकू उत्पादन बेचने वालों तथा सार्वजनिक जगहों पर इसका सेवन करने वालों के विरुद्ध पुलिस अधिकारियों को कठोर कार्रवाई करनी चाहिए। तंबाकू के प्रयोग पर लगाम लगाना चाहिये।

मोहल्ला खड़ियाई के रहने वाले 67 वर्षीय काल्पनिक नाम रमेश ने बताया कि मुझे लगभग 3 वर्ष पहले क्षय रोग हो गया था जांच कराने पर पता चला कि यह सब धूम्रपान के कारण हुआ मेरा सात माह इलाज चला इस दौरान मैं बहुत कमजोर हो गया था और भूख भी नहीं लगती थी लगता था कि अब मैं जीवित नहीं रह पाऊंगा लेकिन मैंने सिविल अस्पताल लिंजीगंज से मिलने वाली टीबी रोग की दवा का नियमित सेवन किया तब जाकर मैं स्वस्थ हो पाया।इस दौरान अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ यू सी वर्मा, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दीपक कटारिया सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

*18 घंटे तक बिजली न मिलने से गुस्साए नागरिकों ने पावर हाउस घेरा, आला अधिकारियों ने पहुंचकर सप्लाई का दिया आश्वासन*


फर्रुखाबाद- 18 घंटे से बिजली ना मिलने से गुस्साए सैकड़ों छात्र- छात्राओं, महिलाओं और पुरुषों ने भोलेपुर स्थित पावर हाउस के गेट पर घेराबंदी करके प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। देर रात भारी भीड़ के पहुंचने पर भोलेपुर विद्युत उपखंड कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों में भगदड़ मच गई और वो धीरे से खिसक गए।

नागरिकों की भीड़ पावर हाउस पर देखकर कर्नलगंज चौकी पर तैनात पुलिसकर्मीयो ने आला अधिकारियों को इस संबंध में जानकारी दी। पावर हाउस पर भीड़ की जानकारी मिलते ही अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी नगर फतेहगढ़ कोतवाली प्रभारी सहित भारी पुलिस फोर्स चंद मिनटों में भोलेपुर पावर हाउस पर पहुंचे और हंगामा कर रहे नागरिकों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग बगैर बिजली शुरू कराएं जाने को तैयार नहीं थे। तभी तहसीलदार सदर ने पब्लिक को आश्वासन दिया कि 2 घंटे के अंदर बिजली आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी।

प्रशासनिक अधिकारियों की नागरिकों को भरोसा ना होने पर भी पावर हाउस के गेट पर देर रात्रि तक खड़े रहे। इस दौरान गुस्साए महिलाओं पुरुषों ने कहा कि बच्चों की परीक्षाएं चल रही है यदि बिजली पानी नहीं मिलेगी तो दिक्कतें होंगी।

देर रात्रि करीब 12:30 बजे धरना स्थल पूरी तरीके से खाली हो गया और सिर्फ टेंट लगा रह गया। बिजली न मिलने से स्थानीय लोगों की अधिकारियों से तीखी नोंकझोंक भी होती रही। जब इस संबंध में जानकारी मिली तोएडीएम, एएसपी, तहसीलदार सदर, फतेहगढ़ कोतवाल सहित भारी फोर्स मौके पर पहुंचा गया।

तहसीलदार सदर श्रद्धा पांडे के काफी समझाने व जल्द सप्लाई शुरू कराने के आश्वासन के बाद माने लोग मान गए।स्थानीय निवासियों में बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद रही।

*तीर्थ यात्रियों को लेकर आ रही डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर पलटी, खाई में गिरने से दो दर्जन यात्री घायल*


फर्रुखाबाद -तीर्थ यात्रियों से भरी बस को तेज रफ्तार ट्रक ने कट मारा,जिससे बस अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। बस पलटने से करीब 2 दर्जन यात्री घायल हो गए। बस पलटते ही उसमें सवार तीर्थ यात्रियों में हाहाकार मच गया। घटना की सूचना मिलने पर SDM अमृतपुर मौके पर पहुंच गए थाना पुलिस ने करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सभी यात्रियों को बस से बाहर निकाला। 16 घायलों को एंबुलेंस से राजेपुर सीएचसी भेजा गया।

बताया जा रहा है कि हरिद्वार से कन्नौज निवासी 60 तीर्थयात्रियों को लेकर एक निजी बस आ रही थी जो बदायूं मार्ग पर स्थित गुजरपुर के पास ट्रक के ओवरटेक करने के दौरान कट मारा था। राजेपुर सीएचसी से 6 यात्रियों की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर किया है। घटना की सूचना मिलते ही अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद प्रजापति क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार सहित आला अधिकारी लोहिया अस्पताल पहुंच गए।

डीएम ने विद्यालय का किया निरीक्षण शिक्षिका मिली अनुपस्थित



फर्रुखाबाद l जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने प्राथमिक विद्यालय जैतपुर प्राथमिक विद्यालय मुरहास तिराहा, प्राथमिक विद्यालय नगला चूड़ा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय जयपुर में रिचा चौहान  सहायक अध्यापक अनुपस्थित मिली। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी को बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। एमडीएम भोजन की गुणवत्ता चेक की।

विद्यालय में साफ सफाई के साथ साथ बच्चों से पुस्तक पढ़वाकर शिक्षण कार्य की गुणवत्ता का जायजा लिया।

बस पर चढ़ रही शिक्षिका की लुटेरे चेन लूटकर फरार


फर्रुखाबादl कायमगंज सीओ ऑफिस के पास रोडवेज बस पर चढ़ते समय शमशाबाद निवासी शिक्षिका की अज्ञात व्यक्ति ने चैन लूट ली ।जानकारी होने पर सीओ सोहराब आलम सहित प्रभारी निरीक्षक मौके पर पहुंचकर जांच की,बस को रुकवा कर सवारी की जामा तलाशी कराई जा रही है ।

आपको बता दें कि खाना व कस्बा शमशाबाद निवासी शिक्षिका डॉक्टर रानी वर्मा पत्नी राजेश वर्मा सीओ ऑफिस में किसी कार्य को एस आर रजिस्टर लेकर आई थी ।जहां से फुर्सत होकर वह ऑफिस से सीधे एटा डिपो की बस पर चढ़ी ।इस दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके गले में पड़ी चैन लूटकर फरार हो गया ।जब शिक्षिका कोतवाली बस में बैठकर कोतवाली के पास पहुंची तब उन्होंने देखा कि गले से चैन गायब है ।

इसके बाद उन्होंने सूचना क्षेत्राधिकारी सोहराब आलम को दी ।मौके पर प्रभारी निरीक्षक जेपी पाल फोर्स के साथ पहुंचे और बस को रुकवा कर सवारियों की तलाशी ली ।लेकिन बस में बैठी किसी भी सवारी के पास चैन नहीं निकली है ।इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि चेन को लूटने वाला घटना को अंजाम देकर फरार हो गया ।पुलिस सीसीटीवी कैमरे को खंगालने में जुट गई है ।शिक्षिका द्वारा घटना की तहरीर पुलिस को दी गई है ।

जीएसटी एनफोर्समेंट की कार्रवाई में सुधार करें


फर्रुखाबाद l जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। जीएसटी विभाग इंफोर्समेंट की कार्रवाई में सुधार करें।

अभियान चलाकर इंफोर्समेंट की कार्रवाई की जाए। आबकारी, स्टांप, परिवहन की वसूली कम पाई गई। लक्ष्य के सापेक्ष वसूली बढ़ाने के निर्देश दिए। सातनपुर एवं मोहम्मदाबाद मंडी को भी कर वसूली में स्थिति सुधारने के निर्देश दिए।

सभी नगर पालिका में अधिशासी अधिकारी साफ सफाई की स्वयं मॉनिटरिंग करें। शहर एवं नगर क्षेत्रों में सड़क के किनारे गंदगी फैला रहे लोगों पर जुर्माने की कार्रवाई की जाए। 1 अप्रैल से सभी आर सीओ का मिलान कराने के निर्देश दिए। नगर पालिका में कर जमा न करने वालों की आर सी काटने के निर्देश दिए।

बैठक में अपर जिलाधिकारी समस्त उपजिलाधिकारी तहसीलदार संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

रेलवे पेंशनर की बैठक 19 को


फर्रुखाबाद l रेलवे पेंशनर एसोसिएशन के

कार्य कारणी की आपात बैठक संगठन मंत्री ने आयोजित कराने का निर्णय लिया है l

उन्होंने कहा कि शाखा की मासिक बैठक जो गैलेक्सी र-स्टीपूर पर होती थी। अब वह बैठक फतेहगड शाखा के NERMU कार्यालय में 19 मार्च को सम्पन होगी। सभी पे-शनर समय से उपस्थित हो l

बच्चे दो ही अच्छे,दूसरे बच्चे के जन्म में रखें तीन साल का अंतर : एसीएमओ


फर्रुखाबाद |परिवार को अपने हिसाब से सीमित रखना आज के समय की जरूरत है l परिवार जितना सीमित होगा उतने ही अच्छे ढंग से परिवार का पालन पोषण हो पाएगा । यह कहना है अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी और आरसीएच के नोडल अधिकारी डॉ दलवीर सिंह का।

डॉ दलवीर ने बताया कि शुक्रवार को जिले के सभी समस्त स्वास्थ्य केंद्रों पर अंतराल दिवस मनाया गयाl उन्होंने बताया कि जो लोग परिवार नियोजन के साधन नहीं अपनाते हैं और कहीं अनचाहा गर्भधारण हो गया तो लोग परेशान होकर गर्भपात कराते हैं l ऐसे में परिवार नियोजन के अस्थाई साधन बेहद उपयोगी है ।

इस मौके पर स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा लोगो को मनचाहे गर्भनिरोधक साधन जैसे- आईयूसीडी, अंतरा इंजेक्शन, छाया गोली, माला-एन व कंडोम का वितरण कर परिवार नियोजन की सेवाएं प्रदान की गईं। साथ ही लोगों को दो बच्चों के जन्म में तीन साल का अंतर रखना है। इससे मां-बच्चे का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा इसके बारे में जागरूक किया गया l

इसी क्रम में सिविल अस्पताल लिंजीगंज में अंतराल दिवस मनाया गया l इस दौरान लोगों को परिवार नियोजन के प्रति जागरूक किया गया साथ ही उनको मनमुताबिक साधन दिए गए l सिविल अस्पताल के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ अंशुल चतुर्वेदी ने बताया कि इस मौके पर नव विवाहित योग्य दंपति एवं दो या दो से अधिक बच्चों वाले माता-पिता को परिवार नियोजन के साधनों को अपनाने के प्रति जागरुक एवं प्रेरित किया गया।

लाभार्थियों को उनके पसंदीदा साधन मुहैया कराए गए।

डॉ अंशुल ने बताया कि आज 1पीपीआईयूसीडी, 5साप्ताहिक गर्भनिरोधक गोली छाया, 6 माला एन, 2 आपातकालीन गर्भनिरोधक गोली, और 69 कंडोम के पैकेट वितरित किए गए l

परिवार नियोजन के जनपद सलाहकार विनोद कुमार ने बताया कि परिवार नियोजन की जरूरत, नसबंदी से फायदे, सही उम्र में विवाह, बच्चों के जन्म में अंतर, नवदंपति के लिए उपयुक्त गर्भ निरोधक के प्रयोग एवं परिवार नियोजन के अन्य अस्थायी साधन अपनाने पर जोर देने के उद्देश्य से हर शुक्रवार को अंतराल दिवस मनाया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य मातृ एवं शिशु मृत्यु-दर में कमी लाना है।

विनोद ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में फरवरी 2023 तक 3 पुरूष नसबंदी, 706 महिला नसबंदी, 9240 त्रैमासिक गर्म निरोधक इंजेक्शन अंतरा, 11754 पीपीआईयूसीडी,6880 आईयूसीडी और 29280 साप्ताहिक गर्भनिरोधक गोली छाया का प्रयोग किया जा चुका है ।

बढ़पुर ब्लॉक के ग्राम बिलावलपुर की रहने वाली 24 वर्षीय साधना का प्रसव आज ही सिविल अस्पताल में हुआ । परिवार नियोजन काउंसलर अनीता ने उन्हें पीपीआईयूसीडी ( अस्थायी गर्भनिरोधक ) के बारे में बताया तो उन्होंने इसके फ़ायदे देखते हुए इसे लगवा लिया l

मोहल्ला नुन्हाई की रहने वाली तृप्ति ( 30 वर्ष) ने बताया कि एएनएम से अंतराल दिवस के बारे में जानकारी मिलने पर यहाँ आई, तो सभी साधनों के बारे में अच्छे से समझ आया | सभी साधनों में से मैंने छाया गर्भनिरोधक को चुना |

इस दौरान स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ आसमा बेगम, स्टॉफ नर्स प्रियंका यादव सहित लाभार्थी मौजूद रहे l

बिजली कर्मचारियों की हड़ताल का असर, शत प्रतिशत विद्युत उपकेंद्र बंद


फर्रुखाबाद । विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के प्रांतीय आव्हान पर 16 मार्च की रात 10:00 बजे से 72 घंटे की हड़ताल का असर दिखाई दे रहा है। उप बिजली घरों से आपूर्ति को पूरी तरीके से ब्रेकडाउन तो कहीं पर बंद कर दिया गया है । ऊर्जा निगमों के शीर्ष प्रबंधन के हठवादी और दमनकारी रवैया के चलते बिजली कर्मी हड़ताल पर हैं। 

समिति अध्यक्ष ने कहा कि चेयरमैन के हठवादी रवैया के चलते टकराव का वातावरण बना हुआ है। जनपद के अधिशासी अभियंता कार्यालय परिसर में विरोध सभा हुई। सभी बिजली कर्मी हड़ताल पर रहे। कोई भी बिजली कर्मी अपने कार्यालय या सब स्टेशन पर नहीं जाना है। संघर्ष समिति के अध्यक्ष ने कहा कि जनपद के बिजलीघर वाइज 

लाइनों की स्थिति ग्रामीण क्षेत्र के विद्युत उपकेंद्र 

 1 . भोलेपुर ग्रामीण- 4 में से 1 फीडर संचालित 

 2 . *याकूतगंज -सभी फीडर बंद 

 3 .गैसिंहपुर -सभी फीडर बंद

 4 .गुतासी -सभी बंद

 5 .जस्मई ग्रामीण- सभी फीडर बंद

 6 .नीबकरोरी प्रथम -7 फीडर में से 3 फीडर बंद है।

 7 .नीबकरोरी द्वितीय- 8 फीडर में से 5 बंद है

 8 .सिरौली -सभी संचालित है।

 9 .भूड़नगरीया -सभी फीडर बंद है।

 10 .संकीशा- 33 केवी ब्रेक डाउन 

 11 .सलेमपुर -33 केवी ब्रेक डाउन

 12 .राजेपुर -33 केवी ब्रेक डाउन

 13 .अमृतपुर -33 केवी ब्रेक डाउन

 14 .अमृतपुर तहसील -33 केवी ब्रेक डाउन

 15 .कमालगंज- 11 फीडर में से 9 ब्रेक डाउन 

 16 .जरारी -33 केवी ब्रेकडाउन 

 17 .पहाला -33 केवी ब्रेकडाउन 

 18 .जहानगंज -6 में से 4 ब्रेकडाउन 

 19 नौगवा- सभी बंद हैं।

 20 .नहरैया -6 में से 1 ब्रेकडाउन में 

 शहरी क्षेत्र विद्युत उपकेंद्र 

 21 . डिवीजन -सभी बंद है

 22 .न्यू भलेपुर -शहरी सभी फीडर ब्रेकडाउन में हैं।

 23 .कुटरा -सभी फीडर बंद है।

 24 .फतेहगढ़ शहरी -सभी बंद है।

 25 .ठंडी सड़क -सभी फीडर बंद है

 26 .जस्मई शहरी- सभी फीडर बंद है।

 27 .लकुला आवास विकास-सभी फीडर ब्रेक डाउन में है।

 28 .पंचालघाट -सभी फीडर ब्रेक डाउन में है।

 कायमगंज के उपकेंद्र 

 29 .साहबगंज -33 केवी ब्रेक डाउन में है।

 30 .बबना- 2 फीडर में से 1 फीडर ब्रेक डाउन में है।

 31 .नवाबगंज -8 फीडर में से 7 ब्रेक डाउन में है।

 32 .हजियापुर -4 फीडर में से 2 ब्रेक डाउन में है 

 33 .हुसैनपुर तराई -3 फीडर में से 2 ब्रेक डाउन में है।

 34 .शमशाबाद -5 फीडर में से 4 ब्रेक डाउन में है।

 35 .कायमगंज रुरल -3 फीडर में 2 फीडर ब्रेक डाउन में है।

 36 .कायमगंज शहरी- सभी संचालित है।

 37 .भटाशा -3 फीडर संचालित है।

 38 .बरझाला- 3 में से 1 ब्रेक डाउन में है।

 39 कंपिल- 3 फीडर में से 1 फीडर ब्रेक डाउन में है।

 40 .सिवारा -सभी फीडर संचालित है।